WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Latest News Technology

How To Earn Money From Rocket Singh App – Rocket Singh App से पैसे कैसे कामये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Earn Money From Rocket Singh App – Rocket Singh App से पैसे कैसे कामये : दोस्तों, आज के Digital युग में हम आए दिन ये Search करते रहते हैं कि Online पैसे कैसे कमाए। संभव है कि अब तक आप YouTube, Blogging, Social Media या किसी दूसरे Digital Platform के जरिए Online पैसे कमाए का तरीका जान भी चुके होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Mobile Application के बारे में बताएंगे। जिसके जरिए आप प्रतिमाह 50,000 रुपए तक कमा सकते हैंं। Online Earning की सुविधा देने वाले इस Application का नाम है- Rocket Singh App. दोस्तों, इस Mobile Application के जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे 50,000 रुपए या उससे अधिक की Online Earning कर सकता है। यह Mobile Application एक Best Part-time Earning Platform हो सकता है। लेकिन सवाल है कि इस Mobile Application से कमाई किस प्रकार होती है, तो आज के इस Article में हम यही सब जानेंगे कि-

1.Rocket Singh App क्या है?
2. Rocket Singh App किस प्रकार काम करती है?
3. Rocket Singh App के Features क्या-क्या हैं?
4. Rocket Singh App पर किन-किन तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है?
5. Rocket Singh App पर किसी Product को किस प्रकार Sell किया जाता है?
6. Rocket Singh App से Lifetime कैसे कमाई की जा सकती है?
7. Rocket Singh App Download कैसे करें?
8. Rocket Singh App में Sign-up कैसे करें?

तो चलिए Rocket Singh App के बारे में विस्तार से जान लेते हैं:-

1.Rocket Singh App क्या है?

Rocket Singh App एक Financial App है, जो Financial Product Sell करने पर पैसा कमाने का मौका देती है। इसके जरिए आप बहुत-सी Financial Services को Sell करके अच्छा खासी Earning कर सकते हैं। Rocket Singh App पर Bank Account, Demat Account का Option भी मौजूद है जहां से आप Product को Sell करके Part-time Income Earn कर सकते हैं।

2. Rocket Singh App किस प्रकार काम करती है?

Rocket Singh App एक Refer and Earn Concept पर आधारित ऐप है। यहां पर आप किसी Financial Service को Refer करके One Code App से पैसा कमा सकते हैं। खास बात यह है कि यह Application अन्य किसी Refer and Earn ऐप से पूरी तरह अलग है। क्योंकि यहां पर अगर आप किसी व्यक्ति का Bank Account Or Demat Account Open करवाते हैं तो कंपनी उसके बदले में आपको अच्छा खासा Commission देती है। जो आपके Bank Account में सीधे-सीधे Transfer कर दिया जाता है। मान लीजिए किसी व्यक्ति ने अपना Account कुछ समय बाद बंद भी कर दिया तो भी आपके Commission पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह पैसा पहले ही आपके Account में भेज दिया जाता है।

3. Rocket Singh App के Features क्या-क्या हैं?

Rocket Singh App का User Interface (UI) काफी आसान है। कोई भी नौसिखिया इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है। अन्य किसी App की तुलना में User Interface सरल होना, एक प्लस Point है। साथ ही Application पर किसी Product या Service को Sell करके One Code App के जरिए मिलने वाला कमीशन बाकी किसी ऐप के मुकाबले काफी अधिक होता है, जो इसे लोगों की पहली पसंद बनाता है। इस App पर आप सीख सकते हैं कि किस Service को किन लोगों को Refer किया जा सकता है। साथ ही वह Service किस लिए बनी है और किस तरह से आप Target Customers बढ़ा सकते हैं। बता दें कि सबसे मजेदार बात इस App की यह है कि आप अपना कमाया हुआ पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ट्रासंफर कर सकते हैं।

4. Rocket Singh App पर किन-किन तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है?

Rocket Singh App पर 4 Categories हैं जिनमें आप कमाई कर सकते हैं:-

1. Loans
2. Credit Card Pay Later EMI Card
3. Demat Account
4. Bank Account

आप इन Products या Services को अपने दोस्तों, परिवार, ग्राहकों या Social Media Group Members के साथ शेयर कर सकते हैं। जब भी वे इन Products या Services को खरीदेंगे, तो आप उस पर Commission हासिल करेंगे, जोकि 2,500 रुपये तक जा सकता है। कमाई के लिहाज से, ये एक बहुत अच्छा Referral Program है, जहां आप 10-15% तक Commission हासिल कर पाएंगे। कुल मिलाकर Rocket Singh App से आप आसानी से 50,000 रुपये – 1,00,000 रुपये तक हर महीने कमा सकते हैं।

5. Rocket Singh App पर किसी Product को किस प्रकार Sell किया जाता है?

  1. Rocket Singh App पर सबसे पहले आप जिस भी Category के Product को Refer करना चाहते हैं। आपको उस Category पर क्लिक करना होगा।
  2. उसके बाद आपको Product को S करना होगा। Product पर click करते ही उसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। जिसमें आपको Commission की जानकारी भी मिल जाएगी। जैसे कि इस Product को refer करने के बदले आपको कितना Commission मिलेगा और कब मिलेगा।
  3. Refer करने के बाद अगर आपका कोई भी जानकार इस Product पर Account बनाता है या उस Service को खरीदता है तो उसके बदले आपको Commission मिलता है। जो आपके Bank Account में Transfer हो जाता है।

6. Rocket Singh App से Lifetime कैसे कमाई की जा सकती है?

Rocket Singh App पर एक Refer Program चलता है। जिसे आप अपने किसी भी जानकार को refer कर सकते हैं। जब वह इंसान इस Application को इस्तेमाल करता है या इस पर Account बनाता है। तो refer करने के लिए आपको 100 रुपए और उसकी कमाई का 15% lifetime मिलता रहता है।

7. Rocket Singh App Download कैसे करें?

Rocket Singh App Download करना बहुत ही आसान है। आप Google Play Store या फिर नीचे दिए गए link के जरिए भी इस ऐप को download कर सकते हैं। Rocket Singh App Download करते ही Sign-up करने पर आपको तुरंत ही 250 रुपए का Bonus मिल सकता है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=rocketsingh.app.fintech&hl=en_US&gl=US

8. Rocket Singh App में Sign-up कैसे करें?

Rocket Singh App में अगर आप Sign Up करना चाहते हैं तो आपको इस App में 3 Pages के माध्यम से अपनी सारी Details देनी होगी और उसके बाद आप Sign Up कर पाएंगे।

First Page:

1. सबसे पहले App को Open करें।
2. उसके बाद Mobile Number दर्ज करें।
3. आपके Mobile पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके Verify पर टेप करें।
4. इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।

Second page :

1. अपना Email Address डालें।
2. Password या Pin डालें।
3. Male/Female चुनें।
4. अगरस कोई Refer Code हो तो डालें। अन्यथा, इसे रिक्त भी छोड़ सकते हैं।
5. इसके बाद आप अगले पेज पर अग्रसारित हो जाएंगे।

Third page :

1. जन्मतिथि (D.O.B) दर्ज करें।
2. पढ़ाई का विवरण चुनें।
3. Work Experience चुनें।
4. Monthly Income चुनें।
5. इसके बाद Next पर क्लिक करें।
6. आपके सामने New Page Open होगा। यहां आपको Pan Card Number और Name दर्ज करना होगा।
7. सारी प्रविष्टियां पूरी करते ही आपके खाते में 250 रुपए डाल दिए जाएंगे, जिन्हें आप Application में चेक कर सकते हैं।

तो दोस्तों, ये थीं Rocket Singh App से जुड़ी वो बातें जिन्हें ध्यान में रखकर आप भी घर बैठे Online Earning कर सकते हैं। आगे भी ऐसी ही जानकारियों के लिए Site पर बनें रहें।

Important Links

Online ऐसे कमाएं पैसे👉Click Here
Website कैसे बनाए👉Click Here
EarnKaro App से ऐसे कमाएं पैसे👉Click Here
iPhone 14 Series Price, Design, Features, and Launch Date👉Click Here
Amazon से ऐसे कमाएं पैसे👉Click Here
Unacademy में Educator कैसे बने👉Click Here
How To Earn Money From Google Ads👉Click Here
Mutual Fund क्या है👉Click Here
When Will The Sahara India Payment Be Made? How To Get Sahara Paid?👉Click Here
How to Become a LIC Agent👉Click Here
छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ Online नौकरी के अवसर👉Click Here
OLX से हर महीने 5000 से 10000 रुपये कैसे कमाए👉Click Here
YouTube Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाए आइए जानते हैं नया तरीका👉Click Here
How To Withdraw Money From Atm Machine Without ATM Card?Click Here
How to Grow YouTube Channel Fast in 2022?👉Click Here
How To Increase Views On YouTube Videos?👉Click Here
Buddy Loan App से लोन कैसे ले👉Click Here
How to Get The Phone on Loan – Complete Information👉Click Here
Axis Bank में अपना Zero Balance Account खुलवाएं👉Click Here
Amazon Pay ICICI Credit Card कैसे बनाये👉Click Here
HDFC Bank में अपना Zero Balance Account खुलवाएं👉Click Here
Best Scheme Of Post Office – Invest 10 Thousand And Get 16 Lakh Rupees👉Click Here
SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोले👉Click Here
How to Earn Money From Network Marketing👉Click Here
Nothing Phone(1) खरीदें या नहीं, यहाँ जानें विस्तार से👉Click Here
Instagram से ऐसे कमाएं पैसे👉Click Here
YouTube से ऐसे कमाएं पैसे👉Click Here
कम खर्च में नए Business Ideas👉Click Here
Upstox से ऐसे कमाएं पैसे👉Click Here
Google Pay से ऐसे कमाएं पैसे👉Click Here
YouTube Premium का 1 साल का Free Subscription कैसे ले👉Click Here
Sikka App से ऐसे कमाएं पैसे👉Click Here
KuKu Fm App से ऐसे कमाएं पैसे👉Click Here
PhonePe App से पैसे कमाएं👉Click Here
Start Business With Modi Government For Free, Will Benefit Millions👉Click Here
Loan के द्वारा Bike कैसे प्राप्त करें?👉Click Here
Groww App से पैसे कमाएं👉Click Here
Loan पर Car कैसे ले?👉Click Here
BankSathi App से पैसे कमाएं👉Click Here
GroMo App से पैसे कमाएं👉Click Here
Fair Money से लोन ऐसे लें👉Click Here
PhonePe से लोन ऐसे लें👉Click Here
Join Telegram GroupClick Here

FAQ’s How To Earn Money From Rocket Singh App

Q. Rocket Singh App से पैसे कैसे कमाए?

आप Rocket Singh App के द्वारा अनेकों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे Product पर Commission Earn करके, App को refer करके इत्यादि। यदि आप इन तरीकों के बारे में समझना चाहता और पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे लेख को पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About the author

SKT EXAM

Leave a Comment