Finance/Science & Technology Latest News

How to Earn Money From Google Pay – Google Pay से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में

How to Earn Money From Google Pay – Google Pay से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में : Google pay एक Online Payment App है जो Google द्वारा संचालित किया जाता है। इस App के माध्यम से आप बस Mobile का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं एवं प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आप Mobile Recharge, Electricity Bil Payment जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं। Google Pay App में User का Bank Account जोड़ने के बाद UPI द्वारा Transaction किया जा सकता है। Google Pay Paytm और Phonepe के बाद भारत का सबसे बड़ा Payment app है। Google Pay के द्वारा User Refer And Earn, Cashback जैसे तरीकों से काफी पैसे कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं Google Pay Se Paise Kaise Kamaye ? Google Pay App Download करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.

Google Pay में खाता खोलने के लिए जरूरी चीजे

यदि आप भी Google Pay मैं Account बनाना चाहते हैं तो आपको इन तीन बातों का ख्याल रखना होगा।

  • आपके पास बैंक खाता हो।
  • आपका Mobile Number आपके Bank Account से जुड़ा हो।
  • आपके पास ATM या Debit Card होना चाहिए।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Google Pay से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे कुछ Steps दिए गए हैं उन्हें Follow करें।

  • सबसे पहले आपको एक Google Pay का Account बनाना होगा, जिसके लिए आपके पास Mobile Number एवं उससे जुड़ा हुआ Bank Account एवं उसका ATM या Debit Card चाहिए।
  • Google Pay App में अपने Mobile Number से Login करे, अपना Bank Select करें, Number Verify होने के बाद आप Debit Card का Number डालें एवं Number पर आया हुआ OTP डालें।
  • अपना Account Verify होने के बाद आप UPI Pin बनाएं और अब आप अपना पहला Payment कर सकते हैं।
  • Google Pay Account बनने के बाद आप कैशबैक एवं Refer And Earn के द्वारा पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में नीचे दिया गया है।
  • Google Pay App Download करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.

Google Pay Cashback से पैसे कमाए

  • अब अपने किसी Contact के पास ₹1 UPI द्वारा Send करें या कोई Bill Payment करें तो आपको ₹21 Cashback मिलेंगे।
  • अगर आप किसी को ₹1 भेजेंगे तो आपको ₹5 का Cashback मिलेगा यह पैसे आपके Direct Bank Account में Transfer कर दिया जाएगा Google Pay द्वारा।
How To Earn Money From Google pay App

Google Pay App Se Paise Kaise Kamaye

Google Pay Referral से पैसे कमाए

  • आप अपनी Referal Link भी शेयर करके पैसे कमा सकते है। इस कार्य के लिए आपको अपना Referral Link अपने किसी Contact के पास भेजना पड़ेगा। वह व्यक्ति आपके Referral Link से Google Pay App Download करेगा और Account Setup करने के बाद अगर UPI के द्वारा किसी को पैसे भेजेगा तो आपको ₹101 का Cashback मिलेगा।
  • अपने Referral Link को Send करने के लिए अपनी Profile Icon पर Click करें वहां पर Refer and Earn लिखा होगा। वहां से Link Copy करके Facebook, WhatsApp या Instagram के द्वारा Link Send कर सकते हैं।
  • Google Pay App Download करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.

Google Pay के Cashback Offers

नीचे कुछ Cashback, Offers दिए गए हैं जिनका उपयोग करके आप महीने के ₹9000 तक कमा सकते हैं

  • Invite करें अपने Friend को Google Pay App पर, अगर आप अपने Google Pay App से किसी Contact को invite करते हैं और वह आपके Link के द्वारा Google Pay App को Download करता है और उस व्यक्ति के Account Setup करने के बाद उसके पहले UPI Transaction करते ही आपको ₹101 का cashback प्राप्त होगा।
  • Pay (भुक्तान) करें Rs.150 or ज्यादा पायें एक Scratch card वो भी Upto Rs.1000 तक, इस Offer के माध्यम से अगर आप किसी व्यक्ति को 150 रुपए भेजते हैं तो आपको एक Scratch Card प्राप्त होगा जिसमें आप 1000 तक का Cashback जीत सकते हैं। ध्यान रहे यह Scratch Card आपको 1 सप्ताह में 5 बार ही मिल सकता है।
  • Lucky Friday Scratch Card जो की Worth Rs.1 lakh तक का होता है, अगर आप किसी व्यक्ति को Google Pay द्वारा 500 या उससे अधिक का Payment करते हैं तो आपको ₹100000 तक का Lucky Scratch Card मिल सकता है।

Google Pay Se Balance Kaise Check Kare ?

Google Pay App में Bank Account का Balance चेक करने के लिए नीचे दिए गए Steps Follow करें।

  • Google Pay App खोलें एवं नीचे Scroll करें।
  • Check Account Balance पर Click करें।
  • UPI Pin दर्ज करें और Submit करें उसके बाद आपका Account Balance Google Pay द्वारा दिखाया जाएगा।

Google Pay UPI Pin Reset Kaise Karen ?

अगर आप भी अपना UPI Pin भूल गए हैं और उसे Reset करना चाहते हैं या सुरक्षा कारणों से उसे बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps Follow करें।

  • Google Pay App खोलें और ऊपर बाई और अपनी Photo पर Click करें।
  • इसके बाद Payment Method पर Click करें और Forget Pin पर Click करें।
  • अपनी Debit Card का अंतिम 6 अंक और Expiry Date दर्ज करें।
  • Mobile Number Verification के बाद अपना UPI pin नया बनाए।

How To Change Google Pay UPI Pin [अपना गूगल पे UPI पिन कैसे बदलें?]

अगर आप भी किन्हीं कारणों से Google Pay UPI Pin बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करें

  • सबसे पहले Google Pay खोलें और ऊपर बाएं और अपनी Photo पर Click करें।
  • Payment Method पर Tap करें और उस खाते को Click करें जिसका UPI Pin आप बदलना चाहते हैं।
  • तीन बिंदुओं (दाएं ऊपरी कोने) पर Tap करें।
  • एक नया UPI Pin बनाएं एवं पुष्टि करने के लिए दोबारा दर्ज करें।

Conclusion

Google Pay एक Google द्वारा संचालित Payment Application है जिसके द्वारा User UPI की मदद से किसी भी तरीके का Payment कर सकते हैं। Google Pay का Account बनाते समय Google Pay, User को पैसे कमाने का मौका देता है। इस App के द्वारा User Refer and Earn, Cashback Program जैसे तरीकों से काफी पैसे कमा सकते हैं, जिसमें Link को Refer करने पर User को ₹101 प्राप्त होते हैं। User को पहला UPI Payment करते समय ₹21 का Cashback प्राप्त होता है। “Google से पैसे कैसे कमाए” का यह लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं।

How to Earn Money From Google Pay Important Links

Online ऐसे कमाएं पैसे, कुल 8 तरीके👉 Click Here
Use Refer Code 8p88l6m
GooglePay App Download Link👉 Click Here
Sikka App से ऐसे कमाएं पैसे👉 Click Here
KuKu Fm App से ऐसे कमाएं पैसे👉 Click Here
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 Click Here
Groww App से पैसे कमाएं👉 Click Here
BankSathi App से पैसे कमाएं👉 Click Here
GroMo App से पैसे कमाएं👉 Click Here
Fair Money से लोन ऐसे लें👉 Click Here
PhonePe से लोन ऐसे लें👉 Click Here
Paytm से लोन ऐसे लें👉 Click Here
शेयर बाज़ार से ऐसे कमायें पैसे👉 Click Here
Bank से ऐसे लें Loan👉 Click Here
Join Telegram Group Click Here

FAQ’s How to Earn Money From Google Pay

Q. Google Pay से पैसे कैसे कमाए?

आप Google Pay App द्वारा Refer and Earn एवं Cashback से पैसे कमा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे Article को पढ़ें।

Q. Google Pay App कैसे डाउनलोड करें?

आप Google Pay App Google Play Store से Download कर सकते हैं या हमारे Article में Google Pay का Link दिया हुआ है आप वहां से भी Download कर सकते हैं।

Leave a Comment

x