WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Latest News Technology

PhonePe Se Loan Kaise Le बिना ब्याज के ऐसे लें PhonePe से Loan : ये है पूरा तरीका

PhonePe Se Loan Kaise Le बिना ब्याज के ऐसे लें PhonePe से Loan : ये है पूरा तरीका पैसे की जरूरत किसे नहीं है ! ऐसे में यदि हमें तुरंत पैसे की जरूरत पड़ जाए और हमारे बैंक खाते में पैसे न हो तो ऐसी परिस्थिति में अपने दोस्त-रिश्तेदारों के पास मदद के लिए जाना होता है। अगर वे हमारी मदद नहीं कर सके, तो हमारे पास अंतिम विकल्प Loan ही बचता है। जो कि हमें बैंक या किसी अन्य स्रोतों से आसानी से नहीं मिल सकता है। लेकिन अब जमाना बदल चुका है। PhonePe Se Loan लेने का पूरा तरीका इस पोस्ट में नीचे बताई गई है.

PhonePe Se Loan Kaise Le

PhonePe Se Loan Kaise Liya Jata Hai

हर कुछ डिजिटल हो चुका है। अब आपको पैसे के लिए घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। जी हां साथियों आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन Loan ले पाएंगे। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि PhonePe Se Loan Kaise Le इसके लिए क्या-क्या योग्यता, शर्तें, ब्याज दर, दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी ? इसकी संपूर्ण जानकारी हम जानेंगे विस्तार से तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Download PhonePe App Click Here

PhonePe Se Loan Kaise Le [PhonePe से Loan कैसे मिलता है ?]

PhonePe एक UPI App है जिसके माध्यम से हम किसी दूसरे के बैंक खाते में पैसा भेज सकते हैं अथवा उनसे पैसा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपने Bank Account का Balance अथवा Statement चेक कर सकते हैं। इसके अलावा Bank खाते से जुड़ी अन्य सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं। PhonePe से Loan लेने पर वो राशि आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। इसके लिए आपको कुछ योग्यता को पूरा करना होगा। PhonePe काफी लंबे समय से अपने ग्राहक को Loan देने की सर्विस प्रदान कर रही है। इसके तहत User की सुविधा के लिए Instant Loan Service की शुरूआत की गई है। इसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से PhonePe App के माध्यम से Loan ले सकते हैं। इसके तहत 60 हजार रूपये राशि तक का Loan लिया जा सकता है. PhonePe App Download करने का लिंक निचे Table  में दिया गया है.

PhonePe Loan के लिए योग्यता 

PhonePe से Loan लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है –

  • इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के पास PhonePe का Account होना आवश्यक है।
  • Adhar Card और PAN Card की जरूरत होती है।
  • इसके लिए आवेदक के पास पहले से कोई Loan लिया हुआ नहीं होना चाहिए।
  • साथ ही आपका CIBIL स्कोर 700+ होना जरूरी है।
Download PhonePe App Click Here

PhonePe Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Adhar Card
  • PAN Card

PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain आइए जानते हैं –

  • PhonePe App से Loan लेने के लिए सर्वप्रथम PhonePe App को Download कर, उसे अपने Bank खाते से लिंक करके Register जरूर कर लें। इसके साथ ही Flipkart का भी एक Account बना होना चाहिए।
  • इसके बाद Flipkart पर Flipkart Pay Later का एक विकल्प दिखेगा, उसपर भी Account बना लेना है।
  • तत्पश्चात सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, वापस से PhonePe App में आने के बाद My Money Option के विकल्प पर Click करना है।
  • अंत में UPI Account Balance दिखेगा, उसके सामने ही Loan Amount दिखाई देगा जो कि Flipkart Pay Later के द्वारा जारी की जाएगी।
  • अब आप बड़े ही आसानी से उस Loan राशि का उपयोग अपने किसी भी काम के लिए कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको बहुत ही कम ब्याज दर का भुगतान करना होगा। जैसे कि 45 हजार तक की Loan Amount पर 0.34% ब्याज दर के हिसाब से चुकाना होगा।
  • एक बार Loan लेने के बाद फिर समय पर उस राशि को चुकाना पड़ेगा। यदि ऐसा करने में आप असमर्थ रहें तो आपसे जुर्माना भी वसूला जा सकता है। हालांकि आप इस Loan राशि को किस्तों में भी अदा कर सकते हैं।
  • PhonePe एवं Flipkart App Download करने का लिंक निचे Table  में दिया गया है.

Important Links

KuKu Fm App से पैसे कमाएं👉 Click Here
GroMo App से पैसे कमाएं👉 Click Here
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 Click Here
Download PhonePe App👉 Click Here
Groww App से पैसे कमाएं👉 Click Here
Fair Money से लोन ऐसे लें👉 Click Here
Download Flipkart App Click Here
Bank से ऐसे लें Loan👉 Click Here
Paytm से ऐसे लें Loan👉 Click Here
शेयर बाजार से ऐसे कमायें पैसे👉 Click Here
Join Telegram Group Click Here

FAQ’s PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain

PhonePe Se Loan Kaise Le ?

इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऊपर के पोस्ट Skt Exam में बताई गई है.

PhonePe से Loan कैसे लेते हैं ?

PhonePe से Loan लेने लेने की पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Skt Exam में बताई गई है.

Leave a Comment