How To Earn Money From Instagram – Instagram से पैसे कैसे कमाएं, आइए जानते हैं नया तरीका : आजकल Social Media का जमाना है बहुत से लोग घर बैठे social media के जरिए पैसे कमा रहे हैं. उनमें से एक तरीका Instagram भी है। आइए जानते है Instagram Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain अगर नहीं जानते हैं तो आज इस Article में आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। वैसे तो बहुत से Social Media Platforms है जिससे Paise कमाए जाते हैं आप भी कमा सकते हैं लेकिन अभी Instagram काफी धमाल मचा रहा है।
इन्हें भी देखें – What is Upstox And How to Earn Money From Upstox – Upstox क्या है और Upstox से पैसे कैसे कमाएं
ऐसे बहुत कम ही लोग हैं जिन्होंने Instagram का नाम नहीं सुना होगा, काफी लोग मेहनत करके काफी अच्छा पैसे कमाते हैं लेकिन यकीन मानिए अगर इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आप भी Instagram से Earning करने के तरीके को जान जाएंगे। Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि Brand Promotion, Affiliate Marketing, अपने Product को बेचकर, Account Promotion, Post करके इत्यादि। आइए और जानते हैं उन तरीकों के बारे में-
इन्हें भी देखें – EG Payment रिचार्ज करके कमाएँ पैसे [Recharge Karke Paise Kaise Kamaye जानें इस आर्टिकल में ]
Step 1st : Choose a Niche or Topic
किसी भी Company के Product को Promote करने के लिए एवं Instagram Page बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखेंगे कि आपको किस Field में सबसे अधिक रुचि है तथा उसी के अनुसार आप अपना Niche यानी Topic Select करेंगे ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा संख्या में Brand मिल सके और आप उन्हें Promote करके अच्छे खासे Paise कमा सकते हैं. आपकी Niche/Topic कुछ भी हो सकता है जिसमें आपको सबसे अच्छी जानकारी है जैसे कि Cooking, Traveling, Yoga, Photography, Education इत्यादि।
Step 2nd : Post-Frequency
एक Niche चुनना ही काफी नहीं होता है, आपको अपने Instagram के Page का नाम आदि अच्छे से चुनकर उस पर Post भी करने होंगे. आपको शुरू में अपने Account को Grow करने के लिए दो Post करने होंगे और बाद में एक भी Post कर सकते हैं लेकिन Post करने की प्रक्रिया खत्म नहीं होनी चाहिए. अगर एक दिन भी ऐसा हुआ कि हम Post नहीं कर पाते हैं तो हमारे Account के Reach कम हो जाती है। अगर आप भी अपने Instagram Profile का Reach कम नहीं होने देना चाहते हैं तो लगातार Post करें।
इन्हें भी देखें – How To Earn Money From Navi App – Navi App से पैसे कैसे कमाएं, जानें यहाँ से हिंदी में
Step 3rd : Stories
Instagram पर रोजाना कम से कम एक Story डालनी चाहिए. शुरू-शुरू में कम से कम चार से पांच Stories लगाना चाहिए ऐसे तो कहा जाता है कि Instagram बिना Story के जिंदा लाश के बराबर है. अगर हम Daily-Daily Story डालते हैं तो हमारा Instagram Account Reach करता है. Instagram Story डालते समय Hashtags का प्रयोग करना चाहिए. ऐसे Hashtags का प्रयोग करने से Flowers भी बढ़ते हैं।
Step 4th :Engagement:
Instagram Engegment में वे सभी तरीके शामिल है जिनसे Instagram को चलाने वाले Contents के साथ Interact करते हैं जैसे कि Like, Comments, Share And Save. अगर आपको Instagram पर Engagement चाहिए तो आपको Instagram में Hashtags का इस्तेमाल करना होता है. कई लोग Same Hashtags का इस्तेमाल करते हैं और कई लोग बिना Hashtags लगाए ही Post करते हैं, यह एक बहुत बड़ी गलती है. हर Post में अलग-अलग Hashtags डालना जरूरी होता है।
इन्हें भी पढ़ें – How To Earn Money From KickCash App | KickCash App से पैसे कैसे कमाएं – जानें हिंदी में
Step 5th : Cross Promotion
Instagram पर शुरुआती दिनों में Followers बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका Cross Promotion होता है. यह हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से बताते हैं. माना कि आपने एक Home Decoration Instagram Page बनाया है और आपको किसी दूसरे Home Decoration से Related Page को खोजना है, जिसके पास आपके जितने Followers हैं एक दूसरे को Hashtags करके Post पब्लिश करना है।
Step 6th : किसी के Account को Promote करके पैसे कैसे कमाए [How To Earn From Instagram]
जब आपके Accounts पर अच्छे खासे Followers हो जाएंगे तब आप से काफी Account Contact करेंगे और आपको Account को Promote करने के लिए अच्छी खासी रकम भी देंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने के लिए आप अपने Account को Promotion में भी डाल सकते हैं। आप अपने Accoumt को Highlights Sections में भी डाल सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देख सके और आपसे Contact कर सके, अपने Account को Promotion करवाने के लिए।
इन्हें भी पढ़ें – Funngro Earning App : एक App और कमाई के अनेकों तरीके – यहाँ जानें Funngro App से पैसे कैसे कमाएं
Step 7th : Brand को Promote करके पैसे कमाए जा सकते हैं [Make Money From Instagram]
अगर आप अपने Account को किसी अच्छे से Topic में Grow करते हैं तो बहुत सारे Company आपको अपने Brand को Pramote करने के लिए Paise देंगे, जैसे कि अगर आपका Account Decorection से संबंधित है और आपने अच्छे से Grow कर लिया है तो आपको काफी Brand Sponsor करेंगे ।
Step 8th : Photos को Sell करके
बहुत से लोगों को Photography का शौक होता है, वह कहीं भी घूमने जाते हैं तो विभिन्न विभिन्न, विचित्र-विचित्र चीजों का Photo लेते हैं अगर आपके पास Photo का Collection बहुत ही बढ़िया है तो आप उसको Instagram पर Upload कर सकते हैं प्रचार के लिए और उस Photo को बेचकर Paise कमा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Money View Personal Loan यहाँ से लें लोन(Loan) – Money View App Se Loan Kaise Le जानें हिंदी में
Step 9th : Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं [Earn Money By Affiliate Marketing]
इस तरह की Marketing में किसी भी E-commerce Website जैसे कि Flipkart, Amazon से किसी Product को Promote करना हैं। वह Website किसी भी एक Product का Link देती है जब उसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति इस Product को खरीदता है तो बदले में कुछ Commission मिलता है।
Step 10th : अपने Products को बेचकर पैसे कम सकते हैं [Earn Money From Selling Product]
अगर आप किसी भी Products को बेचना चाहते हैं तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है Instagram के माध्यम से भी आप अपने Products को भी बेच सकते हैं. Instagram पर Products का Photo Upload कर दीजिए और Decreption में उस Product का कीमत और उसके बारे में सारी बातें लिख दीजिए ताकि जो भी Customer उस Product के बारे में सारी जानकारी ले सके और उन्हें खरीदने में कोई परेशानी ना हो।
इन्हें भी पढ़ें – Google Pay Personal Loan : यहाँ से Apply करें और पाएँ 8 लाख रूपये तक का लोन [Personal Loan]
Step 11th : Instagram Account को बेचकर
अगर आपके Instagram पर Followers संख्या काफी ज्यादा है तो आप अपने Instagram Account को Sell कर सकते हैं आपके Instagram की Price आपके Followers की संख्या पर निर्भर करती है यानी कि जितना ज्यादा Followers उतना ही ज्यादा उसकी कीमत.
Step 12th : Instagram Consultant बनकर
एक Instagram Influencer के रूप में आप अपने ज्ञान और विशेषता को अन्य Creator के साथ Share कर सकते हैं ताकि उन्हें भी Viewer Or Followers निर्माण करने में मदद मिल सके। Brand या छोटे व्यवसाय और अपने Online उपस्थिति को Optimise करने वाले व्यक्ति हमेशा Instagram सलाहकारों की तलाश में रहते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Brainy App : Brainy App से कमाएं रोजाना 500 रुपए, ये है पूरा तरीका – How To Earn Money From Brainy App
How To Earn Money From Instagram Important links
Download Instagram App | Click Here |
Online ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
कम खर्च में नए Business Ideas👉 | Click Here |
Upstox से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Google Pay से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube Premium का 1 साल का Free Subscription कैसे ले👉 | Click Here |
Sikka App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
KuKu Fm App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Groww App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
BankSathi App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
GroMo App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Fair Money से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
PhonePe से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
Paytm से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
शेयर बाज़ार से ऐसे कमायें पैसे👉 | Click Here |
Bank से ऐसे लें Loan👉 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s How To Earn Money From Instagram
Instagram से Paise कमाने के सारे तरीके अच्छे हैं आप एक बार उनके बारे में हमारे Article के द्वारा जाने फिर आप समझ जाएंगे आपको कौन सा तरीका अच्छा लग रहा है। आप Instagram से Paise कई तरीकों से कमा सकते हैं जैसे Brand Promotion, Affiliate marketing, अपने Product को बेचकर, Account Promotion, Post करके। Q. Instagram से Paise कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
Q. Instagram से Paise कैसे कमाए?
Leave a Comment