What is Mutual Fund, Mutual Fund क्या है – पूरी जानकारी हिन्दी में : Mutual Fund एक प्रकार की Company होती है जो अलग-अलग लोगों से पैसे लेकर उन पैसों को अलग-अलग Scheme में Invest करती है या Share Market में लगाती है और उन पैसों को Grow करती है। लोगों के द्वारा दिए गए पैसे कुछ दिनों में Grow हो जाते हैं तो उसमें से कुछ प्रतिशत हिस्सा वे Company अपने Fees के तौर पर रख लेती है एवं बाकी बचे हुए पैसे लोगों को ब्याज के साथ दे देती है। लोगों के पैसे को Manage करने के लिए Mutual Funds Companies एक Manager रखती है जो यह बात का ध्यान रखा करते हैं कि लोगों के पैसे Grow करें जिससे उस Company से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें।
यह कुछ इस प्रकार काम करता है कि आप अपने पैसे को Mutual Fund Company को दे दें, अब आपके पैसे की जिम्मेवारी उस Fund Company की हो गई, वह अपने मैनेजमेंट टीम के द्वारा उस पैसे को Grow कराने की कोशिश करेंगे. अगर आपका पैसा Grow हो जाता है तो आपको आपके पैसे के साथ कुछ Profit भेज दिया जाएगा। Mutual Fund Company यह Guarantee बिल्कुल नहीं देते हैं कि आपका पैसा Grow ही होगा यानी आपका पैसा डूब भी सकता है। अगर आप भी Mutual Fund के Schemes में Interest रखते हैं और पैसे लगाना चाहते हैं तो हमारा यह लेख अंत तक पढ़े। Groww App से निवेश करें. Groww App Download करने का लिंक नीचे Table में दिया गया है. आप चाहे तो महीने के 500 रूपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
What is Mutual Fund ? [क्या है Mutual Fund]
Mutual Fund एक प्रकार की Company है जो लोगों को पैसा लेकर निवेश करती है इस Company में लोगों को लाभ और हानि दोनों होने की बराबर संभावना रहती है तो अगर आप भी Mutual Fund में निवेश करना चाहते हैं तो सारे Term Condition को ध्यान से पढ़ कर समझ सकते है। Mutual Funds लोगों को अलग-अलग प्रकार के ऑफर देता है जिसमें कई Offer में ज्यादा Risk होता है और कई में Risk कम होता है और जबकि कई फण्ड में बिल्कुल भी Risk नहीं होता है. जैसे अगर आपका पैसा Share Market में लगता है तो आपके लिए काफी ज्यादा Risk रास्ता है। Mutual Fund Company यह पूरी कोशिश करता है कि वह निवेशकों को ज्यादा मुनाफा दे पाए लेकिन अगर आपके Scheme में Loss होता है तो आपका पैसा डूब भी सकता है। मगर इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है. यहाँ हम इस पोस्ट में पहले पूरी जानकारी जान लेते हैं फिर निवेश के बारे में सोचेंगे.
Professional Fund Manage कौन होता है?
आप Mutual Fund Company को पैसे दे देते हैं उसके बाद Mutual Fund Company को एक Professional Fund Manager को हायर करना पड़ता है जो कि सारे Fund को Manage करता है. अगर किसी Fund में Loss हो रहा है तो वह Manager वहां से पैसे निकाल कर दूसरे Fund में लगाता है। Professional Fund Manager हमेशा कोशिश करता है कि किसी Fund में लोगों को Loss ना हो पाए।
Mutual Fund में SEBI की क्या भूमिका होती है?
SEBI एक भारत सरकार द्वारा संचालित Board है जो इस बात का ध्यान रखती है कि कोई भी Mutual Fund Company लोगों के साथ धोखा ना करें एवं लोगों के द्वारा दिए गए पैसे Mutual Fund Company के द्वारा अलग-अलग Stock में लगाए जाएं एवं लोगों का Return देने का प्रयास किया जाए। भारत में Mutual Funds काफी लंबे समय से काम कर रहा है लेकिन पहले यह धारणा थी कि Mutual Funds केवल अमीर लोगों के लिए है. क्योंकि पहले आपके पास ज्यादा पैसे होते थे तभी आप Mutual Fund में पैसे लगा सकते थे। Groww App से निवेश करें. Groww App Download करने का लिंक नीचे Table में दिया गया है. आप चाहे तो महीने के 500 रूपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
Mutual Fund के प्रकार
Mutual Funds कई तरीकों के होते हैं लेकिन इनको दो तरीकों में बांटा गया है, जिसमें पहला संरचना के आधार पर और दूसरा Asset के आधार पर उन्हें बांटा गया है।
संरचना के आधार पर Mutual Funds के प्रकार :-
इसमें लोगों को अपने Friends में Trading करने की अनुमति दी जाती है। इसके कुछ प्रकार हैं जो नीचे दिए हैं –
- Open-Ended Mutual Fund
- Close-Ended Mutual Fund
- Interval Funds
Asset के आधार पर Mutual Funds के प्रकार :-
इस Mutual Fund में लोगों को अपने Investment में ज्यादा Growth देखने को मिलता है। इसके कुछ प्रकार हैं जो नीचे दिए हुए हैं-
- Debt Funds
- Liquid Mutual Funds
- Equity Funds
- Money Market Funds
- Balanced Mutual Funds
Mutual Fund सही है या गलत ?
यह सिर्फ आपकी सोच पर निर्भर करता है. अगर आपको लगता है Mutual Fund से फ़ायदा होता है तो आप इसे सही मान सकते हैं नहीं तो आप गलत भी मान सकते हैं। अतः यह कह पाना बहुत मुश्किल है। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति Risk लेने के लिए तैयार है और उसके पास पैसे हैं तो उसके लिए Mutual Fund सही है। अगर कोई व्यक्ति जिसके पास पैसे बहुत कम है और वह Risk लेने के लिए तैयार नहीं है तो उसके लिए Mutual Funds गलत हो सकता है। अगर आप Mutual Fund में पैसे लगाना चाहते हैं तो यह सोचने का काम आपका है कि वह सही है या गलत है।
Mutual Fund में निवेश कैसे करे ? [How To Invest In Mutual Fund]
पहले के समय में Mutual Fund में Invest करना काफी मुश्किल होता था क्योंकि ज्यादा Mutual Fund Companies नहीं होती थी एवं पैसे भी ज्यादा लगते थे. लेकिन आज के समय में काफी सारे Companies आ गई है, जिसमें आपको ज्यादा Paper Work नहीं करना रहता एवं बहुत ही कम पैसे से आप Mutual Fund में पैसे लगाकर Grow कर सकते हैं। कुछ Companies जिसके द्वारा आप Mutual Fund में पैसे लगा सकते हैं वह Groww, MyCams, InvesTap, KTrack Mobile App, IPRUTouch App इत्यादि है। इसमें से अगर हमारी मने तो आप Groww App से निवेश करें. Groww App Download करने का लिंक नीचे दिया गया है. आप चाहे तो महीने के 500 रूपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
सबसे Best Mutual Fund कौन सा है ? [Best Mutual Fund]
नीचे कुछ Best Mutual Funds के Scheme दिए हुए हैं जिसमें आप अपने पैसे निवेश कर सकते हैं।
- Axis Bluechip Fund
- Mirae Asset Large Cap Fund
- Parag Parekh Long Term Equity Fund
- Kotak Standard Multicap Fund
- Axis Midcap Fund
Mutual Fund के फायदे [Benefits Of Mutual Fund]
अब तक आपने यह समझ लिया है कि Mutual Funds क्या है और यह कैसे काम करता है। अब हम आपको बताने वाले हैं Mutual Fund के क्या फायदे हो सकते हैं।
- Professional Management
आपके द्वारा जो भी पैसा Mutual Funds में लगाया जाते हैं उसको एक Professional Manager द्वारा Manage किया जाता है जिससे यह Chance काफी ज्यादा हो जाता है कि आपको Profit हो।
- Diversification (विविधता)
अगर आपको अपने पैसे को Grow करना है तो उसका सबसे बड़ा मूल मंत्र यह है कि आप अपने पैसों को अलग-अलग जगह निवेश करें और यही काम Mutual Funds के द्वारा किया जाता है जिससे आपका पैसा पूरी तरह कभी नहीं डूब सकता।
- Variety (विकल्प)
Mutual Fund में आज हर व्यक्ति के लिए कुछ ना कुछ है। ऐसे में अगर आपके पास कम पैसे हैं फिर भी आप Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं। आपको अलग-अलग Scheme में Invest करने का मौका मिलता है आप Trading कर सकते हैं एवं अन्य कई सारे Features Mutual Fund Company के द्वारा दिए जाते हैं।
- Tax Benefits
अगर आप किसी अलग प्रकार के Scheme में निवेश करते हैं तो आपको अलग-अलग प्रकार के Tax देना पड़ता लेकिन Mutual Funds केवल अपना एक Fees लेता है और आपसे किसी प्रकार का Tax नहीं लेता।
- Convenience (सुविधा)
अगर आप Mutual Funds में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी आसान है क्योंकि आपको केवल Mutual Funds के App Download करने होते हैं एवं अपना Registration कराना होता है जिसके बाद आप इसमें निवेश कर सकते हैं। Groww App से निवेश करें. Groww App Download करने का लिंक नीचे में दिया गया है. आप चाहे तो महीने के 500 रूपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
Important Links
Download Groww App👉 | Click Here |
Online ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Website कैसे बनाए👉 | Click Here |
EarnKaro App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
iPhone 14 Series Price, Design, Features, and Launch Date👉 | Click Here |
Amazon से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Unacademy में Educator कैसे बने👉 | Click Here |
How To Earn Money From Google Ads👉 | Click Here |
When Will The Sahara India Payment Be Made? How To Get Sahara Paid?👉 | Click Here |
How to Become a LIC Agent👉 | Click Here |
छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ Online नौकरी के अवसर👉 | Click Here |
OLX से हर महीने 5000 से 10000 रुपये कैसे कमाए👉 | Click Here |
YouTube Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाए आइए जानते हैं नया तरीका👉 | Click Here |
How To Withdraw Money From Atm Machine Without ATM Card? | Click Here |
How to Grow YouTube Channel Fast in 2022?👉 | Click Here |
How To Increase Views On YouTube Videos?👉 | Click Here |
Buddy Loan App से लोन कैसे ले👉 | Click Here |
How to Get The Phone on Loan – Complete Information👉 | Click Here |
Axis Bank में अपना Zero Balance Account खुलवाएं👉 | Click Here |
Amazon Pay ICICI Credit Card कैसे बनाये👉 | Click Here |
HDFC Bank में अपना Zero Balance Account खुलवाएं👉 | Click Here |
Best Scheme Of Post Office – Invest 10 Thousand And Get 16 Lakh Rupees👉 | Click Here |
SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोले👉 | Click Here |
How to Earn Money From Network Marketing👉 | Click Here |
Nothing Phone(1) खरीदें या नहीं, यहाँ जानें विस्तार से👉 | Click Here |
Instagram से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
कम खर्च में नए Business Ideas👉 | Click Here |
Upstox से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Google Pay से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube Premium का 1 साल का Free Subscription कैसे ले👉 | Click Here |
Sikka App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
KuKu Fm App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Groww App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
BankSathi App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
GroMo App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Fair Money से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
PhonePe से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s What Is Mutual Fund
Mutual Funds लोगों के द्वारा पैसे लेकर उन्हें अलग-अलग Companies में निवेश करता है और अगर निवेशकों का फायदा होता है तो वह कुछ पैसे अपने Fees के तौर पर रख लेता है एवं बाकी पैसे निवेशको को लौटा देता है लेकिन अगर निवेशक को घाटा होता है तो इसमें Mutual Fund की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Skt Exam में बताई गई है. Q. Mutual Funds कैसे काम करता है?
Mutual Fund Me Invest kaise Karen ?
Leave a Comment