Open Your Zero Balance Account in Axis Bank – Axis Bank में अपना Zero Balance Account खुलवाएं : Axis Bank भारत का एक बहुत बड़ा Private Bank है। Axis Bank से आप कई तरीकों के Account खुलवा सकते हैं जिसमें Saving Account भी शामिल है जिसके लिए Axis Bank एक रुपए Charge नहीं करता। आप Axis Bank ASAP Digital Account के तौर पर भी खुलवा सकते हैं। ASAP Digital Account भी Zero Balance Account है जिसे Online खुलवाया जा सकता है। ASAP Digital Account प्रधानमंत्री जन धन योजना Account के तौर पर भी खुलवाया जा सकता है। इसका उद्देश्य देश के सभी लोगों का Bank Account से जोड़ना है। अगर आप यह Bank खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको Accidental Risk Cover यानी Accidental बीमा भी मिलेगा। Axis Bank Zero Balance Account खुलवाने के लिए आपको कोई Charge नहीं देना होता। आज हम अपने इस लेख में आपको Axis Bank Zero Balance Account का फायदा बताने वाले है साथ ही हम यह भी बताएंगे कि यह Account कैसे खुलेगा, क्या-क्या Document की जरूरत पड़ती हैं तो चलिए एक एक करके जानते हैं।
AXIS Bank Zero Balance Account क्या है
Axis Bank Zero Balance Account एक ऐसा Account है जिसमें आपको खाता खुलवाने समय एक रुपए भी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती। AXIS Bank Zero Balance Account खुलवाने के लिए आपको कोई Charge नहीं देने होते। यह Account प्रधानमंत्री जन धन योजना के द्वारा भी खुलवाया जा सकता है और Zero Balance Salary Account के द्वारा भी खुलवाया जा सकता है।
AXIS Bank Zero Balance Account के Benefits क्या हैं।
- यह एक प्रकार का Savings Account है जो हर प्रकार की सुविधा देता है और इस खाते को खुलवाने में कोई Charge नहीं लगता।
- अगर आप इस Account को खोलो आते हैं तो आपको सालाना 3% से 4% तक ब्याज मिलता है।
- इस खाते में आपको Minimum Balance के तौर पर एक भी रुपए रखने की जरूरत नहीं होती हैं।
- इस खाते के तहत आपको ₹100000 तक का Accidental Insurance मिलता है
- प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याणकारी योजना का सीधा लाभ इस Account में मिलता है।
- अगर आप इस Account को खुलवाते हैं तो आपको एक रुपे Debit Card मिलता है जिसका कोई Charge नहीं लगता।
- Savings Account के तहत आपको फ्री मैसेजिंग और Statement और Passbook की भी सुविधा मिलती है।
- Saving Account के साथ जुड़कर Free Net Banking Mobile Banking की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- आप Net Banking Mobile Banking के जरिए Online Shopping भी कर सकते हैं जिस पर आपको Offer भी मिल सकता है।
AXIS Bank Zero Balance Account Eligibility Criteria
Axis Bank zero balance account खुलवाने के लिए आपको इन Eligibility Criteria को Follow करना होगा।
- अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो यह Account खुलवा सकते हैं।
- यह खाता खुलवाने से पहले आपको ध्यान रखना होगा की आपके पास अन्य Axis Bank खाता नहीं होना चाहिए।
- यह Account खुलवाने से पहले आपके पास सारे KYC Document होना चाहिए जैसे Aadhar Card Pan Card Address Proof इत्यादि।
AXIS Bank Zero Balance Account खुलवाने के लिए मुख्य Documents
अगर आप भी Axis Bank Zero Balance Account खुलवाना चाहते हैं तो आपको KYC कराने से पहले कुछ Documents रखने होंगे जिनके नाम दिए गए हैं।
- Bank द्वारा जारी की गई Document के Aadhar पर Photo ID Proof
- आपको Zero Balance Account खुलवाने के लिए Address Proof भी देना होगा।
- एक नया Photographs जो तीन चार महीने से ज्यादा पुराना ना हो।
- यह Document Submit करने के बाद आपका Account खुल जाएगा और उसके बाद KYC का Process होगा।
Hindu Undivided Family Axis Zero Balance Account खुलवाने के लिए KYC Documents
Hindu Undivided Family Axis Zero Balance Account खुलवाने के लिए आपके प्रमुख Document निम्नलिखित हैं
- Aadhar card का Photo copy या HUF का Form
- Account खुलवाने वाले का Declaration Form, ID Proof और Address proof चाहिए।
- आपको व्यस्क सदस्य द्वारा हस्ताक्षरित Hindu Family Letter की आवश्यकता होगी।
Joint Small Basic Zero Balance Savings Account के लिए Documents
Joint small basic zero balance saving account के अंतर्गत कोई दो लोग आपस में एक Joint Account खुलवा सकते हैं जिस Account पर दो लोगों का हक होगा इसके लिए आपको कुछ जरूरी Documents चाहिए जो नीचे दिए गए हैं।
- Joint Account खुलवाने के लिए दोनों सदस्यों का ID Proof एवं Address Proof चाहिए।
- Account खुलवाने के लिए दोनों सदस्यों के द्वारा एक Form भरना पड़ेगा जिसके बाद KYC होते ही आपका Account खुल जाएगा।
AXIS Bank Zero Balance Account कैसे खुलवाएं
अगर आप Axis Bank Zero Balance Account खुलवाना चाहते हैं तो आप Offline और Online दो तरीकों से खुलवा सकते हैं। Offline Account खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी Branch पर KYC Documents जैसे Aadhar Card Pan Card लेकर जाना होगा जिसके बाद आपका KYC Verify होगा और Account खुल जाएगा। अगर आप Online खुलवाना चाहते हैं तो Axis Bank के Website के द्वारा आपको Form भरना पड़ेगा जरूरी दस्तावेज Submit करने पड़ेंगे जिसके बाद Video KYC के द्वारा आपका Verification होगा और Account खुल जाएगा।
Online Axis Bank Account Opening With Zero Balance
अगर आप Online Axis Bank Zero Balance Account खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तीन आसान Steps Follow करने पड़ेंगे जो नीचे दिए गए हैं।
- सबसे पहले आपको अपना Number एवं Email ID डालने के बाद आपको अपने Document Submit करने पड़ेंगे जिसमें Aadhar Card Pan Card Address Proof इत्यादि है।
- खाता खोलने के लिए आपको सारी जानकारी भरनी होगी जिसमें आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, Mobile Number आदि शामिल हैं।
- इस Step में Bank द्वारा एक Video KYC की जाएगी जिसमें आप का Verification होगा और उसके बाद आपका Account खुल जाएगा।
AXIS Bank Zero Balance Account Fees and Charges
Item | Charges |
---|---|
Initial Funding | Nil |
Total Relationship Value(Balances maintained across Savings and Fixed deposits) | Nil |
Average Balance Required across all locations | Nil |
Average Balance Required (Metro) | Nil |
Account Service Fee (Metro) | NA |
Average Balance Required (Urban) | Nil |
Account Service Fee (Urban) | NA |
Average Balance Required (Semi Urban) | Nil |
Account Service Fee (Semi Urban) | NA |
Average Balance Required (Rural) | Nil |
Account Service Fee (Rural) | NA |
Total Relationship Value (for all locations) | NA |
Primary Debit Card: Type | Rupay Debit Card |
Primary Card: Issuance Fees | Nil |
Primary Card: Annual Fees | Nil |
Joint Debit Card: Type | Rupay Debit Card |
Joint Card: Issuance Fees | Nil |
Joint Card: Annual Fees | Nil |
My Design Card Issuance | Original Card Issuance cost + Rs. 250*+GST. *Angry Birds images priced at Rs. 500+GST |
CHIP & PIN enabled card – Issuance | NA |
Checkbook Issuance: No. of Chequebooks Free | 1 checkbook free per quarter. Above free limits: – Rs. 2.5/leaf |
Account Closure | 500 |
DD/PO Issuance: No. of free DD/PO | Up to 4 per month if part of 4 withdrawal transactions allowed per month.* |
NetSecure with 1 Touch Issuance fee | Rs.1000 |
Important Links
Online ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Instagram से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
कम खर्च में नए Business Ideas👉 | Click Here |
Upstox से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Google Pay से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube Premium का 1 साल का Free Subscription कैसे ले👉 | Click Here |
Sikka App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
KuKu Fm App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Groww App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
BankSathi App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
GroMo App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Fair Money से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
PhonePe से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
Paytm से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
शेयर बाज़ार से ऐसे कमायें पैसे👉 | Click Here |
Bank से ऐसे लें Loan👉 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s Open Your Zero Balance Account in Axis Bank
Q. Axis Bank में अपना Zero Balance Account कैस खुलवाएं?
Axis Bank zero balance account आप Online एवं Offline तरीकों के द्वारा खुलवा सकते हैं जिसकी जानकारी हमने लेख ने दी है तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को पढ़ें।
Q. Axis Bank zero balance account खुलवाने में कितने पैसे लगेंगे?
Axis Bank का Zero Balance Account खुलवाने में आपको एक भी रुपए नहीं लगेंगे साथी इस खाते के लिए कोई Minimum Balance नहीं रखा गया है।
Leave a Comment