How to Open Aadhar Card Center – Aadhar Card केंद्र कैसे खोलें : भारत देश में Aadhar Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो लोगों के द्वारा पहचान पत्र के तौर पर प्रयोग किया जाता है। भारत में Aadhar Card भारत सरकार द्वारा करीबन 5 या 6 साल पहले जारी किया गया था। Aadhar Card जारी करने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह था कि बाकी पहचान पत्र जैसे PAN Card, Voter Icard, Ration Card में किसी व्यक्ति की पूरी जानकारी नहीं दी गई थी। आज भारत में काफी काम Aadhar Card के बिना नहीं हो सकता जैसे Bank खाता खुलवाना Pasport बनवाना Ration Card बनवाना इन सभी कार्यों के लिए Aadhar Card चाहिए। नई योजना होने के कारण आज भी काफी लोगों के पास Aadhar Card नहीं है और भारत सरकार यह अपील लोगों से कर रही है कि आप Aadhar Card बनवाएं। सरकार लोगों का Aadhar Card बनवाने के लिए Free में एक Aadhar Card Centre भी खोल रही है। अगर आप भी भारत सरकार द्वारा Registered एक Aadhar Card Centre खोलना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारे article को पढ़ें।
Aadhar Card Centre कैसे खोले:
अगर आप भी भारत सरकार द्वारा Registered एक Aadhar Card Centre खोलना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए बातों का ध्यान रखना होगा।
- Aadhar Card Centre खोलने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी Licence लेना होगा जिसके लिए आपको परीक्षा में सफल होना पड़ेगा।
- अगर आप Aadhar Card केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको UDAI द्वार जारी परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद आपको UDAI द्वारा प्रमाण पत्र मिलेगा और आप Aadhar Card केंद्र खोलेंगे।
- UDAI द्वारा प्रमाण पत्र मिलने के बाद आपको Aadhar Card और Biometric Verification के लिए Common Service Centre में Apply करना होगा।
Aadhar Card Centre के लिए Licence लेने की प्रक्रिया:
- अगर आप Aadhar Card केंद्र के लिए Licence लेना चाहते हैं तो सबसे पहले NSIT Portal पर जाएं वहां पर अपनी एक login id बनाएं।
- Login id बनाने के बाद आपको अपने Aadhar Card की एक Copy वहां पर Submit करने हैं जिसके बाद Screen पर एक Card दिखाई देगा उसे भरकर Submit कर दें।
- आधार Card Submit करने के बाद यहां पर आपको एक Form दिखेगा जिसमें आपको अपना Signature, Photo एवं अन्य जानकारियां भरकर Submit करनी है।
- सभी जानकारियां जांच लें एवं Photo 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
Aadhar Card Franchise लेने के लिए भुगतान कैसे करें:
जैसा कि हमने आपको लेख के शुरुआत में ही बताया आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए कोई पैसे नहीं लगते हैं। सरकार कुछ साल पहले आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए पैसे लेती थी Registration Charges के रूप में लेकिन अब सरकार के द्वारा कोई पैसे नहीं लिए जाते ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से आधार कार्ड बनवा सकते हैं
UIDAI की परीक्षा देने के लिए क्या करें (UIDAI Exam):
आपके द्वारा भरा गया Licence Form UDAI के Website के द्वारा Except हो जाने के बाद आपको परीक्षा की तिथि, समय चुनने का मौका दिया जाएगा जिसके बाद आप अपना Admit Card Download कर सकते हैं। चुने गए परीक्षा की तिथि और सेंटर के अनुसार आपको परीक्षा देना होगा। अगर आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आप आधार कार्ड केंद्र खोलने में सक्षम रहेंगे।
Aadhar Card केंद्र में जरुरी उपकरण:
अगर आप आधार कार्ड केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी उपकरणों की आवश्यकता लगेगी जिनके नाम नीचे दिए हैं
- आपको एक Printer की आवश्यकता होगी जिससे आप आधार कार्ड में लगने वाले किसी भी दस्तावेज को निकाल सकते हैं।
- आधार कार्ड बनाने के लिए दो Computer या Laptop की आवश्यकता पड़ती है।
- आधार कार्ड केंद्र पर एक Webcam भी जरूरी है जिससे आधार कार्ड पर दिया गया Photo खींचा जाता है।
- आधार कार्ड को बनाने के लिए आपको एक आंखें को स्कैन करने वाला Iris Scanner Machine भी खरीदना होगा।
- इन सभी चीजों के साथ आपको एक अच्छा Internet चाहिए एवं एक अच्छा Setup चाहिए होगा।
Aadhar Card Franchise लेने के लिए कुल खर्च:
आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए आपको सरकार द्वारा Franchise लेने और Certificate लेने में कोई खर्च नहीं लगेगा लेकिन आपको आधार कार्ड केंद्र के सभी जरूरी सामान लेने में करीब एक लाख का खर्च आएगा इस खर्च को बचाने के लिए आप Second Hand समान ले सकते हैं। कुछ ऐसे Machine है जिन्हें लेने के लिए आपको CSC Centre से आवेदन लेना होगा।
Aadhar Card केंद्र की Franchise लेने में Profit:
आधार कार्ड केंद्र के द्वारा आप महीने में 30000 से ₹40000 कमा सकते हैं। अगर आप अपना केंद्र किसी ऐसे जगह पर खोलते हैं जहां आस पास कोई और आधार कार्ड केंद्र ना हो तो आपको और भी ज्यादा मुनाफा होगा।
Conclusion
अगर आप भी आधार कार्ड केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको UIDAI के Website से एक Form भरना पड़ेगा जिसके बाद तय समय पर एक Exam देना होगा और Exam में पास होने के बाद आप आधार कार्ड केंद्र खोल सकते हैं। आपको आधार कार्ड केंद्र के form के Registration के लिए एक भी रुपए नहीं लेकिन आपको आधार कार्ड केंद्र खोलने में अपने पैसे लगाने होंगे। आप अपने आधार कार्ड केंद्र के द्वारा हर महीने करीब 30,000 से ₹40000 कमा सकते हैं। यह Article आपको कैसा लगा Comment करके जरूर बताएं।
Important Links
Online ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Website कैसे बनाए👉 | Click Here |
EarnKaro App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Amazon से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
When Will The Sahara India Payment Be Made? How To Get Sahara Paid?👉 | Click Here |
How to Become a LIC Agent👉 | Click Here |
OLX से हर महीने 5000 से 10000 रुपये कैसे कमाए👉 | Click Here |
YouTube Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाए आइए जानते हैं नया तरीका👉 | Click Here |
How To Withdraw Money From Atm Machine Without ATM Card? | Click Here |
How to Grow YouTube Channel Fast in 2022?👉 | Click Here |
How To Increase Views On YouTube Videos?👉 | Click Here |
Buddy Loan App से लोन कैसे ले👉 | Click Here |
How to Get The Phone on Loan – Complete Information👉 | Click Here |
Axis Bank में अपना Zero Balance Account खुलवाएं👉 | Click Here |
Amazon Pay ICICI Credit Card कैसे बनाये👉 | Click Here |
HDFC Bank में अपना Zero Balance Account खुलवाएं👉 | Click Here |
Best Scheme Of Post Office – Invest 10 Thousand And Get 16 Lakh Rupees👉 | Click Here |
SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोले👉 | Click Here |
How to Earn Money From Network Marketing👉 | Click Here |
Nothing Phone(1) खरीदें या नहीं, यहाँ जानें विस्तार से👉 | Click Here |
Instagram से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
कम खर्च में नए Business Ideas👉 | Click Here |
Upstox से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Google Pay से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube Premium का 1 साल का Free Subscription कैसे ले👉 | Click Here |
Sikka App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
KuKu Fm App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Groww App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
BankSathi App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
GroMo App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Fair Money से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
PhonePe से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
FAQ’s How to Open Aadhar Card Center
Q. आधार कार्ड Centre में क्या काम होता है?
आधार कार्ड Centre में Centre Agent के लिए नए आधार कार्ड बनाना एवं पुराने आधार कार्ड में Update करने का काम होता है।
Q. क्या आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए Licence लगता है?
हां, अगर आपको आधार कार्ड Centre खोलना है तो आपको Exam देना होगा अगर आप Exam में पास हो जाते हैं तो आपको licence मिलेगा। पूरा Process जानने के लिए हमारे लेख को पढ़ें।
Q. आधार कार्ड Centre और CSC Centre में क्या अंतर है?
आधार कार्ड Centre में आप केवल आधार कार्ड बनवा सकते हैं एवं उसे Update करा सकते हैं। CSC Centre में सरकार द्वारा जारी कई तरह की Scheme मैं आप भाग ले सकते हैं एवं उसका लाभ उठा सकते हैं।
Leave a Comment