HDFC Bank भारत का सबसे बड़ा बैंक है जो ग्राहकों को अलग-अलग Banking Service देता है। यह Bank ग्राहकों को Online घर बैठे Bank खाता खुलवाना एवं KYC Complete कराना जैसी सुविधाएं देता है। HDFC Bank ने कुछ दिनों पहले अपने बैंक द्वारा Zero Balance Account खोलने का अनुमति दी थी। अगर आप भी भारत के Best Service देने वाले Bank से अपना Zero Balance खाता खुलवाना चाहते हैं तो चलिए Step By Step जानते हैं कि HDFC Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खुलवाएं?
HDFC Bank में Online Zero Balance Account कैसे खोले?
अगर आप भी HDFC Bank में खाता खुलवाना चाहते हैं सबसे पहले Aadhar Card Pan Card सहित Important Document अपने पास में रख ले इससे आपको Online खाता खुलवाने में आसानी होगी। खाता खोलने का पूरा Process अलग-अलग State में है जिसमें KYC Verification Document Verification इत्यादि आते हैं। अगर आप भी खाता खुलवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को ध्यान से पढ़कर Follow करें।
HDFC की Official Website को Open करें:
अगर आप एचडीएफसी का Savings Account खुलवाना चाहते हैं तो आपको HDFC Bank के Official Website पर जाना होगा या इस Bank का App Download करना होगा।
Instant Account Option को Select करें:
जब आप HDFC Bank का App या Website Open करेंगे जहां पर आपको अलग-अलग Bank Account खोलने के Option आएंगे जैसे Gold & Platinum Account, Instant Account, SavingsMax Account, Women’s Savings Account, Regular Savings Account. इसमें से आपको Instant Account को Select करना है।
Mobile Number Enter करें:
Bank खाता खोलने के लिए यहां आपको सबसे पहले Mobile Number Enter करने का Option आएगा यहां पर आपको वही Mobile Number Enter करना है जिस Mobile Number से आप अपना Bank Account खुलवाना चाहते हैं Mobile Number Enter करने के बाद प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें।
Aadhaar Number Select करें:
Bank के Account की KYC कराने के लिए आपको Document देना होगा जिसमें आप Aadhar Card, Passport, Voter ID Card इत्यादि दे सकते हैं। अगर आप Aadhar Card देते हैं तो आपका KYC Online पर बैठे हो जाएगा और आपको एक Welcome Kit भी प्राप्त होगा जिसमें आपको Cheque Book और Debit Card मिलेगा।
OTP Verify करें:
अगर आप Aadhar Card से Bank Account खुलवाना चाहते हैं तो आपका Aadhar Card एक Mobile Number से Link होना चाहिए। Aadhar Card Number Enter करने के बाद आपको Request Verification Code पर Click करना होगा जिससे आपके Aadhar Card Link Mobile Number पर OTP आएगा उस OTP को वहां डालकर आप Verify करें।
Account Type Select करें:
इसे State में आपको एक Account Type Select करने का Option आएगा जिसमें अलग-अलग Bank Account Type आएंगे जैसे Savings Account, Salary Account, या फिर Current Account। हमें यहां Savings Account खोलना है, Savings Account पर Click करने के बाद आपको Savings Account के अंदर काफी सारे Bank Account Type आएंगे जिसमें Regular Savings Account, Senior Citizen Savings Account, और Savings Former Account का Option आएगा। इसमें से आप को Regular Savings Account से Proceed करना है
Bank Branch Select करें:
अब आप को आगे जारी रखने के लिए अपने Bank Account का एक Branch Select करना होगा Branch Select करने के लिए अपने शहर का नाम डालें आपके शहर में जितने भी Branch होंगे उसमें से एक Branch को Select करें। आपको Account में कितने Balance Maintenance रखना है यह भी Select करना होगा जैसे कि Regular Savings Account में कम से कम ₹5000 Maintain करने होते हैं।
Personal Details Enter करें:
यहां पर अब आपको अपना Personal Details Enter करना होगा जिसमें आपको अपना Photo, Name, Email Id, Date Of Birth, Marital Status, माता का नाम, पिता का नाम Select करना होगा। Detail Enter करने के बाद अब आपको अपने Account में क्या-क्या सुविधा चाहिए उसे Select करना होगा जैसे अगर आपको Email ID पर अपना Statement चाहिए Internet Banking और Mobile Banking की सुविधा चाहिए। अब आप अपना Pan Card Upload करें।
Address Details Enter करें:
HDFC द्वारा आपके Aadhar card में जो Address दिया है वह Automatic Enter हो जाएगा। आप यहां से पता को Permanent और Temporary Select कर सकते हैं। आप अपना पता ध्यानपूर्वक भरे क्योंकि Bank की तरफ से Debit Card और Cheque Book इसी पते पर दिया जाएगा।
व्यावसायिक Enter Details करें:
अब आपको अपनी व्यावसायिक जानकारी भरनी होगी जिसमें आप क्या काम करते हैं एवं सालाना कितना कमाते हैं यह सारी Details भरनी है। इन सभी Details भरने के बाद Proceed करें। अब Aadhar card को ID और Address दोनों के लिए देना चाहते हैं तो Proceed Option पर Click करें।
Nominee Details भरें:
अब आपको अपने Bank Account के लिए एक Nominee के नाम को डालना है जो आप बहुत सोच समझ कर करें। आपको Nominee का पूरा नाम, Date Of Birth और पूरा Address डालना होगा एवं Nominee संबंधित पूछे गए सभी जानकारी को भरने के बाद आप आगे Proceed करें। आप Bank के द्वारा अपने Nominee को कभी भी चेंज कर सकते हैं।
KYC Verification Option Select करें:
अब हम Bank खाता खोलने से सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव में आ गए है जहां पर आपके द्वारा दी के सभी जानकारी का एवं आपका Verification Bank द्वारा किया जाता है। KYC कराने के दो महत्वपूर्ण तरीके हैं।
Video KYC
Video KYC Process के द्वारा आप अपना KYC घर बैठे करा सकते हैं जिसमें आपको घर से Video call के द्वारा बात करके अपने Document को Verify कराना होगा। Video KYC Update में 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कभी भी करा सकते हैं। आपके पास आपका Pan Card एक Black & White Seat एक White Paper जिस पर आपको Signature करना होगा और एक पेन होना चाहिए।
Branch KYC
Branch KYC द्वारा KYC कराने के लिए आपको Select किए गए Branch पर जाना होगा अपने सभी Document के साथ जहां पर बैंक अधिकारी द्वारा आपका KYC किया जाएगा।
HDFC Internet Banking Activate कैसे करें:
HDFC Internet Banking को जारी रखने के लिए आपको HDFC Bank की Website पर जाना होगा जहां पर Login Option पर Click करके Login Page में Customer ID डाल कर Continue करें एवं उसका Forget Password करे। अब आप दोबारा Customer ID Inter करें एवं उसके बाद आपको एक OTP आपकी Email ID और Mobile Number पर आएगा जिसे Verify करें और आपका Internet Banking बन जाएगा।
Important Links
Online ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Instagram से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
कम खर्च में नए Business Ideas👉 | Click Here |
Upstox से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Google Pay से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube Premium का 1 साल का Free Subscription कैसे ले👉 | Click Here |
Sikka App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
KuKu Fm App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Groww App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
BankSathi App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
GroMo App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Fair Money से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
PhonePe से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
Paytm से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
शेयर बाज़ार से ऐसे कमायें पैसे👉 | Click Here |
Bank से ऐसे लें Loan👉 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s Open Your Zero Balance Account in HDFC Bank
Q.HDFC Bank में Savings Account कैसे खुलवाएं?
अगर आप HDFC का Savings Account खुलवाना चाहते हैं तो आप Official Website से खुलवा सकते जिसकी पूरी जानकारी हमें लेख में दी है।
Q. HDFC Savings Bank के Account के लिए सबसे कम कितना Paisa Maintain करना होगा?
HDFC Savings Account के लिए कम से कम ₹5000 account में Maintain करने होंगे।
Leave a Comment