How To Get Instant Loan | Best 4 Loan App With Low Interest Rates For Fast Approval : हमारी स्थिति अच्छी होने के बाद भी कभी ना कभी हमें Loan लेने की आवश्यकता अवश्य पड़ती है. अब उस समय हम कहां से लोन ले क्योंकि अगर हम बैंक जाते हैं तो अगर हमारा क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं रहता है तो हमें nstant Loan नहीं दिया जाता है. ऐसे में ऐसी स्थिति में हम कहां से लोन ले, कौन हमें पैसे देगा, कुछ समझ में नहीं आता है तो इसी को देखते हुए sktexam.com आपको Best 4 Loan Application के बारे में इस पोस्ट में जानकारी देगी, जिससे आप Instant Loan ले सकते हैं और इन App के माध्यम से आप ₹2000 से लेकर ₹3,00,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं. वह भी बिना किसी कागजात के!
जी हां साथियों इन चार एप्लीकेशन में से कई ऐसे ऐप है, जहां पर आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. आइए आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से जानते हैं इन चार Loan Apps के बारे में जो हमें तुरंत के तुरंत लोन मिल सकता है और साथियों इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है अर्थात बैंक के चक्कर लगाने नहीं होंगे.अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने मोबाइल फोन से Loan के लिए Apply कर सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें-
-
Prefr: Get instant loan!! App
इस ऐप के डाउनलोड के बारे में हम बात करें तो कुल 10 लाख+ डाउनलोड है, जिसमें से 19 लाख लोगों ने 4.5* का रेटिंग दिया है. ये App 9.7 MB का है. इस ऐप के माध्यम से ₹3 लाख तक के इंस्टेंट पर्सनल लोन सीधे आपके बैंक अकाउंट में मिल सकता है और कम से कम बात करें तो ₹25000 का लोन अमाउंट आप का सकते हैं. जो कुल 6 महीने से लेकर 36 महीने तक का टेन्योर होने वाला है. इस ऐप के माध्यम से प्राप्त लोन पर 18% से लेकर 36% के बीच Per Annum के हिसाब से ब्याज लग सकता है. वही हम प्रोसेसिंग फी की बात करें तो 3% से लेकर 5% तक प्रोसेसिंग फी निर्धारित किये गए है. उदाहरण के लिए अगर हम ₹1,00,000 का लोन 24% Per Annum के हिसाब से कुल 1 साल के लिए लेते हैं तो हमें उसके बदले ₹2000 का प्रोसेसिंग फी के साथ-साथ ₹24000 का ब्याज अर्थात एक साल बाद कुल अमाउंट 1,26,000 का भुगतान करना होगा.
-
IBL : Instant Personal Loan
अब हम अपने लिस्ट के दूसरे एप्लीकेशन की बात करें तो इस ऐप का नाम आईबीएल इंस्टेंट पर्सनल लोन है. इसकी भी डाउनलोड 5 लाख से अधिक है जो 9000 लोगों ने 3.7 स्टार की रेटिंग दिया है. इस App को Play Store अथवा पोस्ट के नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में सबसे अच्छी और खास बात यह है कि यह आरबीआई NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है. इसके माध्यम से कुल ₹2000 से लेकर ₹50000 तक का Loan Amount आपको मिल सकता है, जिसमें से मिनिमम 15% जबकि अधिकतम 36% तक का Interest लग सकता है. इस ऐप से लोन लेने के बाद कम से कम 3 महीने और अधिकतम 12 महीने तक ही लोन अमाउंट अपने पास रख सकते हैं. प्रोसेसिंग फी की बात करें तो जीरो रुपए से लेकर 1500 रुपए तक का चार्ज किया जा सकता है. वैसे व्यक्ति जो भुगतान करने में देरी करते हैं उनसे पेनल्टी भी चार्ज किया जा सकता है.
उदाहरण के लिए बात करें तो अगर हम ₹40,000 22% पर एनम के हिसाब से 1 साल के लिए लोन लेते हैं तो हमें कुल 750 रुपए प्रोसेसिंग फी और 4925 ब्याज के रूप में भुगतान करना पड़ सकता है. अगर आप 3744 प्रत्येक महीने किस्त पर देते हैं तो. इस ऐप में सबसे अच्छी और खास बात यह है कि यह हंड्रेड परसेंट पेपर लेस लोन एप्लीकेशन है और यहां पर किसी गारेंटर की आवश्यकता नहीं है. ना ही कोई सैलरी स्लिप चाहिए, ना ही कोई इनकम प्रूफ चाहिए. यहां से आप तुरंत के तुरंत अपने बैंक अकाउंट में इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. इसके लिए एलिजिबिलिटी यह रखी गई है कि आप भारत के नागरिक हो और आपकी उम्र कम से कम 21 साल हो. इसके साथ ही आपके पास कोई ना कोई इनकम का सोर्स होना आवश्यक है. इसमें कागजात की बात करें तो सिर्फ आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड की ही जरूरत पड़ेगी और आपका एक सेल्फी होना अनिवार्य है.
-
Pocketly : Personal Loan App
इस लिस्ट के तीसरे एप्लीकेशन की बात करें तो इसका नाम Pocketly पर्सनल लोन एप है, जो 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखे हैं, जिसमें से 27000 लोगों ने 4.4 स्टार की रेटिंग दिए हैं. इसमें ब्याज दर की बात करें तो 1% से लेकर 3% तक महीने के ब्याज दर, जबकि अधिकतम 12% से लेकर 36% तक सालाना APR लग सकता है. इसमें टेन्योर की बात करें तो 61 से लेकर 120 दिन तक रखी गई है. यह ऐप भी NBFC के पार्टनर्स है. उदाहरण के लिए अगर आप ₹1000 का इंस्टेंट लोन लेते हैं 36% ब्याज दर के हिसाब से और 60 दिनों के लिए तो आपको कल 1090 का भुगतान करना होगा.
-
TrueBalance – Personal Loan App
इसकी भी रेटिंग 4.3 स्टार की है जो की 13 लाख लोगों ने रिव्यू किया है. इसमें सबसे अच्छी और सबसे बड़ी बात यह है कि इसके डाउनलोड बहुत ज्यादा है. यानी कि इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है. यह App 25 MB की है. इसमें ब्याज दर थोड़ी अधिक है यानी की यहां से आप कुल ₹1000 से लेकर ₹1 लाख तक का लोन लेते हैं 62 दिन से लेकर 1 साल के बीच में तो आपसे कम से कम 60% अधिकतम 154.8% के हिसाब से आपसे चार्ज किया जाएगा. उदाहरण के लिए अगर आप ₹10000 का पर्सनल लोन लेते हैं और 3 महीने के लिए जो की 2.4% Per Month के हिसाब से आपको प्रोसेसिंग भी 708 रुपए, ब्याज दर 477 रुपए EMI- 3492 रुपए यानी कि कुल 11185 का अमाउंट आपको भुगतान करना पड़ सकता है. यहां से आप ₹1000 से लेकर ₹100000 तक का ही लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह App 100% डिजिटल है और इससे आप 24.7 एक्सेस कर सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से आप लोन के साथ-साथ कई प्रकार के बिल का भुगतान भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इन चारों एप्लीकेशन को नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से डाउनलोड करें और उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें, फिर लोन के लिए अप्लाई करें.
Download Links For Get Instant Loan App –
TrueBalance | Click Here |
Pocketly | Click Here |
Pocketly | Click Here |
Prefr | Click Here |
FAQ’s Best 4 Loan App With Low Interest Rates For Fast Approval
इसकी जानकारी ऊपर के पोस्ट एसकेटी एग्जाम वेबसाइट में बताई गई है.
ऊपर के पोस्ट में हमने ऐसे चार App के बारे में जानकारी दी है, जिससे आप घर बैठे ही बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Leave a Comment