Business Ideas in Hindi in 2022 | कम खर्च मे नये Business Ideas : पैसों का हर व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है। एक समय बाद हर व्यक्ति को पैसे कमाने की जरूरत महसूस होती है। आज के समय में युवाओं के दिमाग में कुछ नया करने का जुनून रहता है। अगर आपके पास भी जुनून है और आप भी चाहते हैं कम पैसों में एक बहुत अच्छा Business शुरू करना तो यह लेख आपके लिए है। यहां पर हमने आपको कम पैसों में नए Business शुरू करने के लिए कुछ Business Ideas बताए हैं।
इनटिरियर डिज़ाइनर (Interior Design):
इस कार्य में आपको किसी घर के interior को Design करना होता है। इस कार्य के लिए आपको एक Certificate की आवश्यकता होती है जो आप अपने उम्र के हिसाब से आप पा सकते हैं। Course खतम के बाद आपको अपना Business Start करना होता है जिससे आप काफी पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन किराना शॉप (Kirana or Grocery Store):
आज हर कोई चाहता है कि उसके घर की जरूरतों की सारी चीजें उसे घर बैठे प्राप्त हो जाए। ऑनलाइन किराना Shop आपके लिए एक अच्छा Business Idea हो सकता है। इस Business के लिए आपको किसी बड़े स्थान की आवश्यकता नहीं है आप कम सामान के साथ ही इसे शुरू कर सकते है।
Insurance Agent-
ऐसी काफी Insurance Company है जो अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए Agent रखती है तो आप भी एक Insurance Company का agent बन कर खुद की Insurance Agency खोल सकते हैं जिससे आपको किसी भी व्यक्ति के Insurance लेने पर Company के द्वारा कुछ Commission मिलेगा। इस व्यवसाय में आपको कोई भी लागत नहीं लगानी पड़ेगी Insurance Company खुद ही Insurance Agency खोलेगी।
Festival Gift Business-
आपको त्योहारों पर Festival Gift Business के लिए कोई Investment की जरूरत नहीं है। आपको बस त्योहारों के लिए उनसे जुड़े उपहारों का चयन करना है जिन्हें दूसरे लोग पसंद करते हैं। अगर आपने अच्छे उपहार चुने और यह लोगों को पसंद आए तो आपको उसके बदले काफी पैसे मिलेंगे जिससे आप काफी Famous हो जाएंगे।
Manpower Resourcing-
Manpower Resourcing के लिए आपको सबसे पहले Company के Job Offers पता करने होंगे जिसके बाद आपको उस Job के लिए योग्य व्यक्तियों को Job दिलानी होगी। आज के समय में सभी व्यक्तियों को Job चाहिए और अगर आप उन्हीं Job दिलाएंगे तो वह आपको कुछ Commission देंगे। यह कार्य आप बिना Investment के कर सकते हैं जिससे आप महीना में लाखों कमा सकते हैं।
किराना स्टोर-
आपके पास अगर बहुत कम पैसा है तो आप एक किराना Store छोटी सी जगह पर थोड़े से सम्मान के साथ खोल सकते हैं इस कार्य के लिए आपको काफी कम पैसे लगेंगे। यदि आप जहां रहते हैं वहां आसपास किराना Store नहीं है या बाजार नहीं है तो आप वहां अपनी दुकान को खोल सकते हैं जिससे आपको काफी कमाई होगी।
Ice Cream Parlour-
गर्मी के दिनों में लोग शाम के समय Ice Cream खाना काफी पसंद करते हैं और इसके लिए बहुत दूर-दूर तक जाने को तैयार होते हैं ऐसे में आप एक Ice Cream Fridge खरीद कर अपने घर में या एक छोटे से दुकान में रख सकते हैं जिसमें आपको काफी कम Investment करना होगा और धीरे-धीरे आप काफी पैसे कमा लेंगे।
Photocopy Shop-
इस Business में आपको केवल एक Photocopy Machine की आवश्यकता होगी जो आप अपने घर में या एक छोटे से दुकान में भी रख सकते हैं जिससे आपको काफी फायदा होगा। इस व्यवसाय में आपको निवेश के नाम पर केवल एक Photo Copy करने वाली मशीन लगेगी। अगर आप अपने Photocopy Shop की दुकान किसी अच्छे जगह पर कर लेते हैं तो आपको इससे काफी फायदा होगा।
Financial Planning Service-
आप एक Financial Planning Service की Company खोल सकते हैं जिसमें आपको काफी कम Invest करना होगा और धीरे-धीरे आपको काफी पैसे आएंगे। हमारे आसपास काफी ऐसे लोग हैं जिनके पास पैसे तो हैं लेकिन उनको Investment का उतना पता नहीं होता कि वह अपने पैसे किस तरह बढ़ाएं अगर आप इस बात की जानकारी उन्हें देते है तो आप इससे काफी पैसे कमा सकते हैं।
Beauty And Spa-
आजकल Beauty And Spa में जाना लोग काफी पसंद करते हैं। आपके पास भी घर में या आसपास कोई जगह है तो आप अपना Beauty And Spa Centre खोल सकते है। आप अपने Beauty And Spa Centre के लिए कोई Trainer रख सकते हैं। आपको Beauty And Spa Centre खोलने में केवल दुकान का किराया लगेगा और आप इससे हजारों कमा सकते हैं।
Game Store-
आप अपने घर या घर के आसपास किसी दुकान में एक Game Centre खोल सकते हैं जिसमें बच्चे आकर Game खेल सके इस Business में आपको ज्यादा Invest नहीं करना होगा और आपको काफी पैसे भी आएंगे।
Car Driving School-
आजकल सब कोई एक कार रखना एवं सीखना चाहता हैं जिसका फायदा उठाकर आप एक Car Driving School खोल सकते हैं जिसमें आप कार चलाना सिखा सकते हैं नहीं तो एक Trainer को रख सकते हैं जो कार चलाने में माहिर हो। इस व्यवसाय में आपको ज्यादा समय देने की भी जरूरत नहीं है एवं ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं है साथी इस व्यवसाय से आपका Training School Fee के तौर पर काफी पैसे कमा सकते हैं।
Second Hand Car Dealership-
लोगों को Second Hand Car खरीदने और बेचने में अच्छी कारें ढूंढने में काफी मुश्किलें आती हैं लेकिन आप इसका फायदा उठा सकते हैं। आपको एक Second Hand Car Dealership खोलना होगा जिस पर अगर किसी को Car बेचनी है वह आपके द्वारा भेज सकता है इससे आपको बेचने वाले और खरीदने वाले से कुछ Commission मिलेगा।
Home Painter-
यदि आपको भी दीवार Painting करने का अच्छा हुआ है तो आप भी लोगों के घर जाकर उनके घर Paint करके एवं Decorate करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में लोग दीवार को Paint एवं Decorate करना काफी पसंद करते हैं।
Online Book Store
यदि आपकी अपनी Book की दुकान है या आप अपनी Book की दुकान खोलना चाहते हैं तो आप Online Book Store की सेवा भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि आज लोगों को किताबें पढ़ना काफी पसंद आता है। आप Online Book Store की Service Different Platform द्वारा दे सकते हैं इससे आपको कफी मुलाफा हो सकता है। इस Business में आपको लगभग कोई Investment नहीं लगेगा।
Important Links
Online ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
कम खर्च में नए Business Ideas👉 | Click Here |
Upstox से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Google Pay से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube Premium का 1 साल का Free Subscription कैसे ले👉 | Click Here |
Sikka App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
KuKu Fm App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Groww App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
BankSathi App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
GroMo App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Fair Money से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
PhonePe से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
Paytm से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
शेयर बाज़ार से ऐसे कमायें पैसे👉 | Click Here |
Bank से ऐसे लें Loan👉 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s Business Ideas in Hindi in 2022
Q. कौन सा व्यवसाय सबसे सुरक्षित है?
सबसे सुरक्षित व्यवसाय सेवा देने वाले व्यवसाय होते हैं क्योंकि इस व्यवसाय में कभी नुकसान की संभावना नहीं होती।
Q. भविष्य के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय कौन सा है?
भविष्य के लिए वह व्यवसाय सबसे अच्छा है जिसकी मांग लोगों द्वारा ज्यादा होती है, जैसे Corona के समय में Online Education.
Leave a Comment