Top Business Ideas With Less Investment कम खर्च में नए Business Ideas : क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो घर या घर से बाहर जाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज के इस समय में जब नौकरियां ढूंढनी मुश्किल हो गई है तब हर कोई कहीं ना कहीं से पैसे कमाना चाहते हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Business Ideas लेकर आए हैं जिसमें कम से कम खर्च में आप बहुत सारे पैसे इन Business के द्वारा कमा सकते हैं। आप हमारे सभी Business Ideas पर गौर करें और अगर आपको उन Ideas में कुछ अच्छा लगता है तो आप भी उस Business को शुरू कर सकते हैं।
कम खर्च वाले Business
ऐसा कई लोगों का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति को Business Start करना है तो उस व्यक्ति के पास एक अच्छा Business Idea एवं बहुत सारी धनराशि होनी चाहिए लेकिन अक्सर यह गलत होता है। अगर आपके पास एक अच्छा Business Idea है तो आप कम धनराशि के भी उस Business को बहुत बड़ा बना सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ कम खर्च वाले अच्छे Business Ideas.
रिक्रूटमेंट फ़र्म (Recruitment Firm) :
Recruitment Firm एक ऐसी Company को कहते हैं जो युवाओं को एक रोजगार का अवसर किसी और Company में देते है। जैसे मान लीजिए TATA Company को कुछ युवाओं की जरूरत है तो Recruitment Firm की कंपनी होनहार युवाओं को ढूंढ कर TATA Company के पास ले जाएगी जिसके बदले में उन्हें हर महीने कुछ Commission मिलेंगे।
रियल स्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consulting) :
अगर कोई व्यक्ति ज्यादा कमाता है तो वह ज्यादा Investment भी करेगा। यदि कोई व्यक्ति अपनी Property किसी Real Estate Firm की सहायता से खरीदा है तो वह Real Estate Firm को Property की कीमत का 1% या 2% देता है। सबसे बड़ी बात यह है कि Real Estate Firm शुरू करने के लिए आपको बहुत कम निवेश की जरूरत है।
ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Shopping Portals) :
Online marketing का मतलब यह है कि किसी वस्तुओं जैसे खिलौने, कपड़े, राशन के सामान या Electronic Item आदि को Online सेल कराना। इस कार्य से आपको काफी पैसे मिलते हैं एवं आपको किसी तरह का Stock नहीं रखना होता जिससे आपको ज्यादा Investment नहीं करना पड़ेगा।
ऑनलाइन ब्लॉगिंग और खुद की वैबसाइट बनाना (Blogging and Website) :
आज के समय में घर बैठकर अपने समय के अनुरूप पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। Online Blogging करने के लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं देने होते केवल आपको Hosting के पैसे देने होते हैं और Google Blog के जरिए आप अपने Blog की शुरुआत कर सकते हैं जिससे आपको कुछ दिनों में पैसे आने लगेंगे।अगर आप एक अच्छे Content Writer बन जाते हैं तो आप महीनों में लाखों रुपये कमा सकते हैं।
इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म (Event Management) :
Event Management firm एक ऐसा firm है जिसमें आप किसी व्यक्ति के even को मैनेज करते हैं और वह आपको बदले में कुछ पैसे देता है। Event Management Business में Investment की राशि बहुत कम होती है क्योंकि event Manage के लिए सभी सामग्री आपको Client के द्वारा दी जाती है। आज के समय में करीब हर व्यक्ति अपना Event किसी Event Management Company के द्वारा ही कराता है।
ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Training Institute) :
प्रशिक्षण संस्थान में आप किसी भी व्यक्ति को प्रशिक्षण दे सकते हैं। Training Institute को संचालित करने के लिए आपको Investment के तौर पर आपको एक जगह चाहिए जहां पर आप लोगों को Training देंगे और एक Trainer Hire करना होगा जिसका कार्य खुद भी कर सकते हैं।
ज्वेलरी बनाना (Jewellery Making) :
आज के समय में अधिकांश लोग सोने की Jewellery पहनने से डरते हैं और वह इसके बदले Artificial Jewellery पहनने का काम करते हैं। महिलाओं को आज के समय में ज्वेलरी में अलग-अलग Designs की मांग होती है। आप एक Artificial Jewellery की Manufacturing और Designing का बिजनेस चला सकते हैं।
महिलाओ के लिए जिम :
आपने यह बात गौर की होगी आजकल महिलाएं भी Jim जाती हैं लेकिन कई महिलाओं को एक अलग Jim में जाना पसंद करती है जिसकी संख्या आज काफी कम है तो आप एक महिलाओं के लिए Jim खोल सकते हैं। जिसमें आपको Investment भी कम करना होगा और आप उससे पैसे भी काफी कमा सकते हैं।
मोबाइल फूड कोर्ट (Mobile Food Vendor) :
आजकल काफी लोग Restaurant Hotel में जाना पसंद नहीं करते क्योंकि उनके पास समय नहीं होत। वह चाहते हैं कि खाना उनके घर के पास आ जाए तो इसलिए आप एक Mobile Food Court खोल सकते हैं इस Business में आपको Investment भी काफी कम लगेगा और आपको पैसे भी काफी मिल सकते हैं।
वैडिंग प्लानर (Wedding Planner) :
आज के व्यस्त समय में काफी लोग अपने घर की शादी को किसी Wedding Management Company के हाथों दे देते हैं अगर आप भी ऐसे अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको एक Wedding Management Company बनानी होगी। जिसमें आपको किसी की शादी को Manage करना होगा जिसके लिए आपको उनके द्वारा पैसे मिलेंगे। इस Business Idea से भी आपको काफी पैसे मिलेंगे।
कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching) :
आजकल के समय में बच्चा Online पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इससे उन्हें Coaching से घर जाने आने का समय बचता है। आप भी Online Institute Open कर सकते हैं। इसमें अगर आपको पढ़ाने आता है तो आप पढ़ा सकते हैं या आप अपने लिए Teacher रख सकते हैं जो बच्चों को पढ़ाएंगे। Online Institute के लिए आपको कोई Infrastructure की जरूरत नहीं पड़ेगी।
योगा इन्स्ट्रक्टर (Yoga Instructor) :
यह एक ऐसा Business है जिसे आप Part Time में भी कर सकते हैं बस आपको जरूरत है एक Certificate की जो आप आसानी से Yoga Course करके ले सकते हैं। जिसके बाद आप यह Business शुरू कर सकते हैं जिसमें काफी कम Investment में आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Important Links
Online ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Upstox से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
Google Pay से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
YouTube Premium का 1 साल का Free Subscription कैसे ले👉 | Click Here |
Sikka App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
KuKu Fm App से ऐसे कमाएं पैसे👉 | Click Here |
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Groww App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
BankSathi App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
GroMo App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Fair Money से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
PhonePe से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
Paytm से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
शेयर बाज़ार से ऐसे कमायें पैसे👉 | Click Here |
Bank से ऐसे लें Loan👉 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’S Top Business Ideas With Less Investment कम खर्च में नए Business Ideas
Q. किस Business में हमें सबसे कम Invest करना पड़ता है?
दुनिया में ऐसे कई सारे Business है जिसमें बहुत कम Invest करना होता है जैसे Blogging Content Writing इत्यादि अधिक जानकारी के लिए हमारे लेख को पढ़ें।
Q. किस Business में सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं?
हमारी इस लेख में ऐसे काफी सारे Business दिए हुए हैं जिसमें काफी पैसे मिलते हैं। अधिक जानकारी के लिए लेख को पढ़ें।
Leave a Comment