SBI Account Opening Online | SBI Zero Balance Account Opening Online | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलें यहाँ से : State Bank Of India में Online Account कैसे खोलेंगे, इसकी पूरी जानकारी यहां पर दी जाएगी. sbi आप सभी के लिए लेकर आया है zero Balance Bank Account जिसको आप Online Open कर सकते हैं. आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. इसमें कई सारे फायदे मिलने वाले हैं. जिसका आप सही से इस्तेमाल कर सकते हैं कुछ फायदा के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें Balance Maintain करने का जरूरत नहीं होगा.
इन्हें भी पढ़ें – PhonePe Se Loan Kaise Le बिना ब्याज के ऐसे लें PhonePe से Loan : ये है पूरा तरीका
साथ में आप का एक भी रुपया Debit Card का नहीं लिया जाएगा और आपके घर पर Post के माध्यम से भेज दिया जाएगा। इस Account में Internet Banking का सुविधा भी दिया जाता है, जिसे आप Online के माध्यम से Apply कर सकते हैं और Internet Banking का ID और Password ले सकते हैं. हम आज इस पोस्ट में sbi का account खोलना सिखाएंगे, जिसे अंत तक आप पढ़ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – What is KreditBee App – How to Get 1 Lakh Rupees Loan From KreditBee App
इन्हें भी पढ़ें – Google Pay Personal Loan : यहाँ से Apply करें और पाएँ 8 लाख रूपये तक का लोन [Personal Loan]
How To Open Zero Balance Account In SBI Bank
Sbi में खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है और एक मोबाइल नंबर भी चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो. जिससे kyc verification में कोई भी दिक्कत ना आए. क्योंकि हम यहां पर जो खाता खोलने वाले हैं, वह सभी Process Online के माध्यम से किया जाएगा. तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Bank Se Personal Loan Kaise Le बैंक से Loan कैसे लें ? यहां जाने पूरी प्रक्रिया
YONO SBI App Install करें
अगर आप sbi में खाता खोलना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको play store से yono sbi एप को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद उस को install करके जो भी Terms And Conditions मांगा जा रहा है. उसे आप Allow कर देंगे. इस app के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़ें – Money View Personal Loan यहाँ से लें लोन(Loan) – Money View App Se Loan Kaise Le जानें हिंदी में
New to SBI Option को Select करें
उसके बाद Application को खोलना है. खोलने के बाद एक नया interface देखने को मिलेगा. वहां पर आपको नया bank account खोलने के लिए यहां पर new to sbi के option पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपको दो option खोल कर आएगा.
इन्हें भी पढ़ें – Payme Personal Loan App : इस एप्लीकेशन से लें ₹10 लाख रुपए तक का Instant Personal Loan
1. Digital Savings Account
2. Insta Savings Account
अगर आप Digital Savings Account को Select करते है तो आप को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप यहां पर सेकंड में अपना account open कर सकते हैं या Insta Savings Account को Select करते हैं तब आपको bank visit करने की जरूरत नहीं है इस account को खोलने के लिए कोई भी balance maintain रखने की भी जरूरत नहीं है।
इन्हें भी पढ़ें – StuCred Student Loan App : इस एप्लीकेशन की मदद से कोई भी स्टूडेंट ले सकते हैं इंस्टेंट Loan
Apply New ऑप्शन को सेलेक्ट करें
आपको यहां पर खाता खोलने के लिए Apply Now के Option पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको दो Option दिए जाएंगे. जिसमें Apply New और Resume दिया होगा. इन दोनों में से आपको Apply New ऑप्शन को Select कर देना है. उसके बाद एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा. उस में पूछे गए सभी जानकारी को भर देना है. उसके बाद next कर देना है।
Mobile Number Enter करें
उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है। आप वही मोबाइल नंबर यहां पर डालेंगे. जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक हो. उसके बाद आपको referral code डालने का ऑप्शन दिया जाएगा. अगर आप डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं. नहीं तो उसे छोड़ भी सकते हैं. उसके बाद आपको Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है. आपको मोबाइल नंबर पर एक opt भेज दिया जाएगा. जिसे आपको यहां पर डालकर verify कर देना है।
इन्हें भी पढ़ें – ICICI Bank Zero Balance Account Opening : ICICI बैंक में अब जीरो बैलेंस पर खोलें अपना खाता, यहां देखें पूरी प्रक्रिया
Account Password Create करें
आगे आपको अपना Password बनाना होगा. आप पर कम से कम आपको 8 अंक का पासवर्ड सेट करना है. जैसे कि Sktexam@123 इस तरह से आपको Password बनाकर सेट कर लेना है. आपसे दो बार बोला जाएगा पासवर्ड डालने के लिए आप डाल दीजिएगा. उसके बाद आपको Security Question को Select करना है. उसके बाद जो भी Question आप Select किए हैं. उसका जवाब डालकर सबमिट कर सकते हैं।
Aadhaar Number भरकर सबमिट करें
अगले पेज में तीन ऑप्शन दिया जाएगा, जिसमें Scan Aadhar Card, Enter Aadhar Number और Enter VID Number जैसे ऑप्शन होंगे. तब आपको Enter Aadhar Number में आधार नंबर डालकर Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है. क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए OTP भेजा जाएगा। उस OTP को डालते ही आपका पूरा Details आ जाएगा जैसे कि नाम Date Of Birth, Address Verification को Successfully कर देना है।
इन्हें भी पढ़ें – Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online 2024 : Kotak Mahindra Bank में Zero Balance खाता खोलें यहाँ से
Personal Details भरकर सबमिट करें
उसके बाद आपको व्यक्तिगत जानकारी देना होगा. जिसमें आपसे आपका शहर का नाम क्या है. वह नाम डाल देना है. उसके बाद आपका जन्म कहा हुआ था तो आप को India लिख देना है. उसके बाद Citizenship में भी india लिख देना है. उसके बाद आप से Nationality में india लिख देना है. तब जाकर आपको Submit कर देना है।
Pan Card Number भरकर सबमिट करें
इसके बाद आपसे आपका पैन नंबर पूछा जाएगा. तो आप यहां पैन कार्ड नंबर को भर देना है. उसके बाद next वाले बटन पर क्लिक कर देना. तब जाकर आप के आधार कार्ड का फोटो दिखाई देगा. उसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. उन सभी सवालों को आप अपने हिसाब से उसका जवाब दे सकते हैं. तब जाकर आपको सम्मिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
इन्हें भी देखें – How To Earn Money From Navi App – Navi App से पैसे कैसे कमाएं, जानें यहाँ से हिंदी में
Income Details सबमिट करें
उसके बाद आपकी Income Details पूछी जाती है आप साल में कितना कमा लेते हैं आपको यह व्यवसाय या कृषि सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद उसके बाद आप Submit वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
Nominee Details सबमिट करें
उसके बाद आपसे Nominee Details पूछा जाएगा. आप यहां पर जिसको भी Nominee रखना चाहते हैं. उसका यहां पर Information डालेंगे. जिसमें आपको Nominee का सभी जानकारी देना होगा. नहीं तो आप सिर्फ उनका आधार कार्ड यहां पर अपलोड भी कर सकते हैं. जिससे आपको खुद से कोई भी जानकारी भरने की जरूरत नहीं होगी।
इन्हें भी देखें – What is Upstox And How to Earn Money From Upstox – Upstox क्या है और Upstox से पैसे कैसे कमाएं
Home Branch Select करें
तब जाकर आपको अपना Branch नाम Select करने के लिए बोला जाएगा जिसे आप अपनी नजदीकी Branch को चुन सकते हैं उसके बाद आपको सिग्नेचर करने का Option दिया गया है उसे टिक करके आ गया बढ़ने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे ध्यानपूर्वक डालकर Submit कर देना है।
Debit (ATM) Card Details भरें
अब आपको अपना ATM Card लेने के लिए आपका नाम पूछा जाएगा. आप किस तरह से अपना ATM Card पर नाम देखना चाहते हैं. आप वहां पर उसी तरह से आप नाम को लिख सकते हैं. उसके बाद आपका ATM Card 15 दिन के अंदर में आपके घर पर डाकघर के माध्यम से भेज दिया जाएगा. जिसमें पासबुक चेक बुक भी साथ में आपको दे दिया जाएगा।
इन्हें भी देखें – EG Payment रिचार्ज करके कमाएँ पैसे [Recharge Karke Paise Kaise Kamaye जानें इस आर्टिकल में ]
Internet Banking Active करें
आप अपना Online Banking इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो आपको sbi के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आप वहां से अपना User Id और Password को Active कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Login Page पर क्लिक करना है. वहां पर New User, Register Here/Active का Option मिल जाएगा। उसके बाद आपको New User पर Select कर देना है. उसमें आपसे आपका username पूछा जाएगा आपको भर देना है. उसके बाद CIF नंबर बोला जाएगा और जन्मतिथि डाल देना है. उसके बाद आपको एक Password बनाना होगा तब जाकर सबमिट कर देना होगा. उसके बाद आप Internet Banking को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Internet Banking का इस्तेमाल कैसे करें
अगर आपका Net Banking बन जाता है तो आप आसानी से Yono Sbi Application को इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको Yono में User ID और Password डालकर Login कर लेंगे उसके बाद आप इसके माध्यम से आप अपना पैसा चेक कर सकते हैं. और कहीं भी किसी भी खाते में आप पर यहां से Money Transfer कर सकते हैं. जिसका पूरा डिटेल आपको sbi के ऑफिशियल साइट पर ही रहेगा जिससे आप कभी भी इसका Statement ले सकते हैं।
इन्हें भी देखें – Honeygain से पैसे कैसे कमाएं, जानें यहाँ – How To Earn Money From Honeygain App
हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया को बता दिया है. जिसे आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं. यहां पर सभी कुछ आपको जानकारी दे दिया गया है. अगर आप ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं. तो आप यहां से पढ़कर आसानी से खोल सकते हैं।
Leave a Comment