WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Latest News

Patna University Merit List 2022 हुआ शुरू : यहाँ से करें चेक – Patna University 2nd Merit List 2022 यहाँ देखें

Patna University Ug Part 1 Admission 2022 बिहार के कुछ बड़े विश्वविद्यालय की बात करें तो उसमें से एक पटना विश्वविद्यालय का भी नाम आता है। Patna University बिहार के Top 10 University के List में आता है। हर Students का सपना होता है कि उसका जब स्नातक में नामांकन हो तो पटना विश्वविद्यालय में ही हो। क्योंकि Patna University का नाम बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में जाने जाते हैं। यहाँ पर समय पर कोर्स को पूरा करना, खाना, पीना, रहना, हॉस्टल की सुविधाएं आदि भी मौजूद है। पटना विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 में नामांकन के लिए पहली एवं दूसरी चयन सूचि (Patna University Merit List 2022) जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना नाम मेरिट लिस्ट में देखने के लिए नीचे इस पोस्ट में डायरेक्ट लिंक दिया गया है, वहां से चेक कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.

हर साल बिहार के लाखों छात्र इस University में Admission के लिए फॉर्म को भरते हैं। यहां पर सबसे बड़ी खास बात यह है कि Students जब भी इंटरमीडिएट पास करके आते हैं तो उनका सीधे नामांकन नहीं लिया जाता है। जबकि छात्रों को University के द्वारा आयोजित प्रवेश-परीक्षा को देना होता है। इस परीक्षा में शामिल छात्रों को पास हो कर चयन-सूची में नाम आने पर ही नामांकन लिया जाता है। इससे यह पता चलता है कि Students के पास कितनी Knowledge है। विस्तारित अवधी में आवेदन 25 जून 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा भी लिया जायेगा। इसके लिए 09 July 2022 की तिथि तय की गयी है।

Patna University Part-1 Admission 2022

Patna University Admission 2022

Patna University Part 1 Admission 2022 

पटना विश्वविद्यालय के सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए Online आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया मे बदलाव किया गया था और इस साल भी इन्हीं बदलाव के साथ नामांकन लिए जाएँगे. अब Patna University में आवेदन करने वाले छात्र को एक बार ही केंद्रीकृत रूप से ₹1100 की राशि देनी होगी। अब छात्रों को हर कॉलेज के चयन पर ₹300 की राशि अलग-अलग कॉलेज फॉर्म फीस के रूप में नहीं देनी होगी। विवि से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को भले ही एकमुश्त राशि देनी होगी, लेकिन इससे छात्रों को फायदा ही होगा और उन्हें अधिक विकल्प मिलेंगे।

दूसरा कि एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। एक बार अगर छात्र विवि के लिए आवेदन करेंगे उक्त विश्वविद्यालय में जिस जिस कोर्स के लिए उनकी आहर्ता होगी, उन सब को वे चॉइस के रूप में चुन सकते हैं। अगर एक कोर्स में उनका नामांकन किसी कारणवस नहीं हुआ तो दूसरे और दूसरे मे नहीं हुआ तो तीसरे-चौथे या जितने कोर्स उसने चुने हैं, वह Slide Up कर सकेंगे। इस बार UMIS के तहत नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी। जिसमें इसी पद्धति से आवेदन लिए जाएंगे।

Patna University Ug Part-1 Admission 2022

बिहार बोर्ड के द्वारा वर्ष 2022 में पूरे देश में सबसे पहले बोर्ड परीक्षा लेकर और समय से पहले ही रिजल्ट की घोषणा कर दिया गया। अब ऐसे में छात्रों का सवाल यह है कि Patna University Me Admission Kab Se Hoga हर साल Entrance Exam लेने वाले पटना विश्वविद्यालय पिछले बार कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका। हालाँकि इस साल महामारी का असर नहीं के बराबर है. इसीलिए इस साल विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी , इसकी घोषणा अधिकारिक तौर पर हो चुकी गई है. जल्द ही इसको लेकर Official Notification जारी की जाएगी. 

Patna University Me Admission Kab Se Hoga

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 में नामांकन हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन करना होगा। आवेदन के कुछ दिनों बाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा की जाएगी. हालाँकि संभावना है कि यह प्रवेश परीक्षा 18 जून 2022 को आयोजित की जा सकती है. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ही  Students नामांकन ले पाएंगे। स्नातक Part 1 सत्र 2022-23 में नामांकन हेतु Online आवेदन के लिए फाइनल तारीखों की घोषणा कर दी गई है.

Online आवेदन फॉर्म 2 मई से लेकर 25 जून 2022 तक भरे जाएँगे. Patna University Ba Bsc Bcom Admission 2022 को लेकर जब भी कोई अपडेट आती है तो हम आपको इसी पोस्ट के माध्यम से अपडेट करेंगे। जिसके फलस्वरूप आप यहीं पर नीचे दिए गए लिंक से Online आवेदन कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए पटना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर Visit जरुर करें, ताकि नई-नई जानकारी के साथ आप Update रह सकें. आइए अब हम जानते हैं कि Patna University Part 1 Admission Online Apply Kaise Karen सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है.

Required Documents For Patna University UG Admission 2022

  • Aadhar Card of the Student,
  • 10th Class Marksheet and Certificate,
  • 12th Class Marksheet and Certificate,
  • Provisionl Certificate,
  • Character Certificate,
  • Resident Proof,
  • Caste Certificate ( if required )

How To Apply Online For Patna University Part 1 Admission 2022

Patna University UG Part 1 Admission Online Apply Kaise Karen आइए जानते हैं –

  • इसके लिए स्टूडेंट्स को सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Admission सेक्शन में जाने के बाद Online Apply के लिंक पर Click करना होगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरकर, अपने कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान कर SUBMIT कर देना है।
  • आवेदन सफल होने पर उसका Print Out अवश्य निकाल लें।
  • Online आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.

Important Details

Check PU 2nd Merit List 2022

Click Here

Check PU 1st Merit List 2022

Regular / Vocational


Online Apply Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

FAQ’s Patna University Part-1 Admission 2022

Patna University Part-1 Admission 2022 कब होगा ?

इसकी पूरी जानकारी ऊपर के पोस्ट में दी गई है.

Patna University UG Part-1 Admission 2022 आवेदन कैसे करें ?

Online आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट में बताई गई है.

Leave a Comment