Patliputra University Ug Admission Form 2021 Apply Online पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 में दाखिला के लिए 10 जुलाई 2021 से Online आवेदन लिए जा रहे हैं. जिसकी अंतिम तिथि 7 अगस्त 2021 तक निर्धारित की गई थी. लेकिन अब इसी तिथि को बढाकर 14 अगस्त 2021 कर दिया गया है. सत्र 2021-24 में स्नातक Part-1 में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं अब 8 अगस्त से लेकर 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. Patliputra University Ba Bsc Bcom Admission 2021 Kab Se Hoga अधिक जानकारी के लिए Official Notification जरूर देखें. स्नातक पार्ट-1 सत्र 2021-2024 में नामांकन की पहली चयन सूचि 24 अगस्त 2021 को जारी कर दिया गया था. जबकि दूसरी चयन सूचि 13 सितम्बर 2021 को जारी किया जाएगा. Students नीचे दिए गए Direct लिंक से Download कर सकते हैं.
हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here
Patliputra University Ug Admission 2021 Process
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंटरमीडिएट में प्राप्त कुल अंकों के मेरिट लिस्ट तैयार कर नामांकन लिया जाना है। PPU Ug Admission 2021 में नामांकन के लिए छात्रों को सबसे पहले Online आवेदन देना होगा। उसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा कई तरह की चयन सूची जारी की जाएगी। आप तब तक सारे चयन सूची का इंतजार कर सकते हैं,जब तक किसी सूची में आपका नाम ना आ जाए। चयन सूची जारी कर आवंटित कॉलेज में छात्रों को नामांकन लेना होगा। आवेदन के तौर पर छात्रों को 300 रूपये भुगतान करना होगा.
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here
अगर आप चाहते हैं कि विश्ववद्यालय द्वारा आवंटित कॉलेज में दाखिला नहीं ले तो उसके लिए छात्रों को Slide-Up का विकल्प चुनना होगा। जिससे छात्र अपने मन पसन्द College में नामांकन ले सकते हैं। लेकिन उसके लिए Students को सर्वप्रथम University द्वारा आवंटित किए गए कॉलेज में दाखिला लेना होगा और अंत में जब किसी अन्य College में सीटों की संख्या बच जाती है तो आपको उस College में नामांकन लेने का मौका दिया जाएगा, जिसमें आप दोबारा से दाखिला ले सकते हैं,जिसे Slide-Up कहा जाता है।
PPU Ug Admission 2021 Date
PPU Graduation Admission 2021 Kab Se Hoga पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 में दाखिला के लिए 10 जुलाई 2021 से Online आवेदन जा रहे हैं. जिसकी अंतिम तिथि 7 अगस्त 2021 तक निर्धारित की गई थी. लेकिन अब इसी तिथि को बढाकर 14 अगस्त 2021 कर दिया गया है. सत्र 2021-24 में स्नातक Part-1 में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं अब 8 अगस्त से लेकर 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. आप समय-समय पर विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट http://ppup.ac.in/ को विजिट करते रहें ताकि नई नई जानकारी के साथ आप अपडेट रह सके।
हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here
PPU University UG Part 1 Admission Required documents
- Online admission form.
- CLC original.
- Migration.
- Aadhar card.
- 12th mark sheet.
- 10th mark sheet.
- Caste certificate (if applicable)
- EWS certificate (If applicable)
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here
Download 2nd Merit List | Click Here |
Download 1st Merit List | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Start Date To Apply Online | 10 July 2021 |
Last Date To Apply Online | 14 August 2021 |
Official Website | Click Here |
Leave a Comment