WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Earn Money Latest News

GSI Recruitment 2022 भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग में ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती

GSI (Geological Survey of India) Recruitment 2022 – भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग Recruitment 2022 : भारत सरकार द्वारा दिया जारहा है भारतीय युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक बेहतरीन मौका. अगर आपके पास ड्राइविंग का अनुभव है तो भारत सरकार आपको दे रही है एक बेहतरीन नौकरी जो आपके आने वाले कल को संवार देगी। भारत सरकार के अधीन भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने ड्राइवर के पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा निकाले गए विज्ञापन के मुताबिक ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी अधिकारी जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ड्राइवर भर्ती के लिए आयु, योग्यता, आवेदन शुल्क आदि की जानकारी नीचे दी गई है एवं ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.

GSI Recruitment 2022

GSI Vacancy 2022 Age Limit, Application Fee And Qualification

जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के मुताबिक भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है व इस भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। इसमें आरक्षित वर्गो को भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के मुताबिक आयु की गणना आवेदन पत्र को जमा करने की आखिरी तिथी को मानी जाएगी। जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के निकाले विज्ञापन के अनुसार भर्ती आवेदन पत्र जमा करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है और अभ्यर्थी के पास हैवी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस व लाइट मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. विभाग के अनुसार 3 वर्ष का अनुभव व व्हीकल की सामान्य मेंटेनेस व रिपेरिंग जानकारी भी होनी जरूरी है। जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के मुताबिक यह आवेदन पत्र सभी वर्गो के के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगा।

GSI Recruitment 2022 Selection Process

जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के मुताबिक ड्राइवर भर्ती मे अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. अगर आप इनमें से किसी भी एक टेस्ट मे पास नहीं हो पाते है तो आप योग्य उम्मीदवार नहीं माने जाएंगे और आपको भर्ती से निकाल दिया जाएगा।

How To Apply For GSI Recruitment 2022

जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के निकाले विज्ञापन के अनुसार भर्ती ऑफलाइन होगी। अभ्यर्थीयों को आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक पर दबाकर Download करके प्रिंट करना होगा. इसके बाद आवेदन पत्र मे पूछी गई जानकारी को सही सही भरना होगा। आवेदन पत्र के साथ साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगानी होगी। इसके बाद आवेदन पत्र को उपयुक्त आकार के लिफाफे मे डाल कर दिए गए निर्धारित पते पर डाक विभाग द्वारा प्रेषित करना होगा। डाक को करीब अंतिम तिथी से एक हफ्ते पहले भेजने की कोशिश करें अन्यथा विलम्ब होने पर आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ध्यान रहे आवेदन पत्र अच्छी तरह से जाँच ले क्योंकि एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद कोई भी संशोधन सम्भव नहीं है.अगर कुछ भी अपूर्ण या गलत पाया गया तो आपका आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा व आपको भर्ती के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

Region Address
Northern Region Director & Head of Office, Room No. 304, 3rd Floor, Geological Survey of India, Northern Region, Sector-E, Aliganj, Lucknow-226024 (Uttar Pradesh)
Western Region ADC & HOD, Western Region, Geological Survey of India, 15-16 Jhalana Dungri, Jaipur- 302004 (Rajasthan)
Central Region The Additional Director General & Head of Department, Geological Survey of India, Central Region, GSI Complex, Seminary Hills, Nagpur- 440006 (Maharashtra)
North Eastern Region ADC & HOD, North Eastern Region, Geological Survey of India, Lumbatngen, Rynjah, Shillong- 793006 (Meghalaya)

Important Dates

Region Apply Start Last Date
Northern Region July 23, 2022 Sep 5, 2022
North Eastern Region July 30, 2022 Sep 12, 2022
Central Region July 30, 2022 Sep 12, 2022
Western Region July 30, 2022 Sep 12, 2022
Eastern Region Aug 12, 2022 Sep 26, 2022

Important Links

GSI Eastern Region Notification and Application Form

Click Here

GSI Northern Region Notification and Application Form

Click Here

GSI Western Region Notification and Application Form

Click Here

GSI Central Region Notification and Application Form

Click Here

GSI North Eastern Region Notification and Application Form

Click Here

Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

FAQ’s GSI Recruitment 2022

Q1 : जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ड्राइवर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुल्क क्या होगा?

उत्तर : जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ड्राइवर पद के आवेदन पत्र सभी वर्गो के लिए निशुल्क रहेगा।

Q2: जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए कुल कितने पद है?

उत्तर : जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया में ड्राइवर पदों पर भर्ती हेतु विभिन्न पद है।

About the author

Utpal Raj

Content Writer

Leave a Comment