Government Will Give up to 10 Thousand Rupees to 12th Pass, Apply For These Top 5 Scholarships – 12वीं पास को 10 हजार रुपये तक देगी सरकार, इन टॉप 5 स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई : आज कल पढ़ाई धीरे धीरे बहुत महंगी हो गई है, जिसके कारण कई मेधावी विद्यार्थी 12वीं के बाद पढ़ना छोड़ देते है, और उनका पूरा जीवन पैसा कमाने में निकल जाता है, ऐसे सभी छात्रों को भारत सरकार अब स्कालरशिप देने जा रही है जिससे उनके कॉलेज की पढ़ाई न रुके और वही युवा पढ़ लिखकर इस देश का नाम रोशन कर सके। इन स्कालरशिप को आप अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए ले सकते है, इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे सारे स्कालरशिप के बारे में नीचे बताएंगे, साथ ही इन स्कालरशिप के लिए कैसे आवेदन किया जाए इसके बारे में बताएंगे।
1. Central Sector Scheme of Scholarship (CSSS)
ये स्कालरशिप भारत सरकार द्वारा दी जाती है, जिसे आप 12वीं पास करने के बाद ले सकते है, इसे पाने के लिए आपके परिवार की आय 8 लाख से कम होनी चाहिए तथा आपका 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। इस स्कालरशिप में करीब 41,000 छात्र और 41000 छात्राओं का चयन किया जाता है। इस योजना के तहत एक अभ्यर्थी को 10,000 रूपये प्रति वर्ष दिए जाते है। इस स्कालरशिप के आवेदन फॉर्म आपको scholarship.gov.in पर मिल सकते है।
2. PM Scholarship योजना
केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना का लाभ भारत के पूर्व सेनानियों और पूर्व भारतीय तटरक्षक बल के जवानो के बच्चों को दिया जाता है, इस स्कालरशिप द्वारा टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स को प्रोत्साहित किया जाता है। इस स्कालरशिप का आवेदन फॉर्म scholarship.gov.in पर उपलब्ध है।
3. Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana – KVYP
यह स्कालरशिप विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाता है। डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से 12 वीं पास छात्रों को ये स्कालरशिप दी जाती है, इसमें छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर होता है, इस योजना में चयनित छात्र को 5 साल के लिए स्कालरशिप दी जाती है।
4. AICTE Pragati Scholarship
यह योजना केंद्र सरकार के अधीन आल इंडिया काउन्सिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की ओर से दी जाती है, इस योजना में 12 वीं पास 5000 छात्राओं का चयन किया जाता है, इस योजना के अंतर्गत डिप्लोमा कोर्स कराया जाता हैं। इस योजना में मेरिट के आधार पर छात्राओं का चयन किया जाता है। इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म आप aicte-pragati-saksham-gov.in से डाउनलोड कर सकते है।
5. Medhavi National Scholarship
इस योजना को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मिशन (HRDM) द्वारा चलाया जाता है। इस योजना को पाने के लिए आपको HRDM द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना पड़ता है। इस योजना का आवेदन फॉर्म आप medhavionline.org से डाउनलोड कर सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट करके बताएं।
FAQ’s Government Will Give up to 10 Thousand Rupees to 12th Pass
Q1. Central Sector Scheme of Scholarship योजना के तहत एक अभ्यर्थी को कितना रुपया दिया जाता है?
उत्तर : Central Sector Scheme of Scholarship योजना के तहत एक अभ्यर्थी को 10,000 ₹ प्रति वर्ष दिया जाता है।
Q2 : PM Scholarship योजना किसके लिए होती है?
उत्तर : PM Scholarship योजना हमारे देश के पूर्व तट रक्षक बल अथवा पूर्व सेनानियों के बच्चों के लिए होती है।
Leave a Comment