WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Latest News Technology

Bihar EWS Certificate 2022 ऐसे बनाएं EWS Certificate, मिलेगा 10% आरक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar EWS Certificate 2022 ऐसे बनाएं EWS Certificate, मिलेगा 10% आरक्षण : Economically Weaker Section Certificate (EWS),Bihar EWS Certificate 2022 बिहार सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण हेतु जारी किया गया है। EWS एक तरह का आरक्षण सर्टिफिकेट है जो भारत के राष्ट्रपति के द्वारा 12 जनवरी 2019 को लागू किया गया था और गुजरात भारत का पहला राज्य बना जो 14 जनवरी 2019 को इस कानून को अपने राज्य में लागू किया। EWS सर्टिफिकेट के बहुत सारे फायदे है। अगर आपके पास EWS सर्टिफिकेट है तो आपको किसी भी क्षेत्र में 10% का आरक्षण मिलेगा : जैसे कि नौकरी, शिक्षा विभाग, मेडिकल विभाग, उच्च शिक्षा में प्रवेश एवं इसके और भी बहुत सारे फायदे हैं। अपर कास्ट के लोगों को सालाना इनकम के हिसाब से EWS सर्टिफिकेट को आरक्षण देने के लिए दिया जाता है, जिसके इस्तेमाल से वह अपने बहुत सारे सरकारी काम को आसान कर सकते हैं। बिहार EWS सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.

Bihar EWS Certificate 2022

Bihar EWS Certificate Online Apply

EWS सर्टिफिकेट बड़े जाति के लोगों के लिए जारी किया गया है जिससे उन्हें किसी भी सरकारी कार्य में 10% का छूट मिलता है। EWS सर्टिफिकेट अपर कास्ट वाले लोगों को मिलता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं इसीलिए उनके इनकम और उनकी संपत्ति का जायजा लेने के बाद ही दिया जाता है । EWS सर्टिफिकेट अपर कास्ट के लोगों को छोड़कर किसी भी जाति के लोगों को नहीं दिया जाता है। हमारे देश में अलग-अलग जातियों के लिए आरक्षण का अलग-अलग प्रावधान है जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिल सके और वह लोग भी अपने जीवन जीने की अभिक्रिया को बदल सके और अपनी जिंदगी में एक नया बदलाव ला सकें। EWS Certificate के लिए आवेदन कैसे करें आवेदन करने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी एवं EWS सर्टिफिकेट 2022 से Related अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हमारे इस लेख में नीचे दी गई है। बिहार EWS सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Bihar EWS Certificate 2022 के फायदे

हमारे इस आम जिंदगी में EWS सर्टिफिकेट एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। EWS सर्टिफिकेट के माध्यम से धारकों को किसी भी सरकारी क्षेत्र में 10% की छूट दी जाती है जैसे नौकरी, उच्च शिक्षा मैं प्रवेश एवं अन्य जितने भी सरकारी कार्य हैं।

EWS Certificate Required Documents 

  • प्रमाणपत्र प्रारूप (भाषा)
  • लिंग
  • अभिवादन
  • आवेदक का नाम
  • जन्म की तारीख
  • आधार संख्या
  • घर का पता
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • परिवार की कुल आय
  • Email
  • Mobile No.

EWS Certificate बनवाने के लिए योग्यता ?

  • EWS सर्टिफिकेट उन लोगों का ही बनेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनका सालाना इनकम 8 लाख से कम हो।
  • 5 एकड़ खेती करने योग्य जमीन हो या उससे कम जमीन हो तो आप EWS बनवा सकते है।
  • 1000 वर्ग फीट से कम में मकान होना चाहिए।
  • किसी दूसरे जिले में किसी भी प्रकार का संपत्ति नहीं होना चाहिए जैसे जमीन, मकान आदि
  • अधिसूचित नगर पालिका में भूखंड 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए तथा अन्य क्षेत्रों में आवासीय भूखंड 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए।

How To Apply Online For Bihar EWS Certificate 2022 

Bihar EWS Certificate Kaise Banaye आइए जानते हैं- 

सर्टिफिकेट के लिए आप दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन माध्यम अथवा ऑफलाइन। इन दोनों माध्यम से आवेदन कैसे करना है जानने के लिए हमारे इस लेख को विस्तार से पढ़ें।

Bihar EWS Certificate Online Apply  2022

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको EWS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Register Now का विकल्प दिखेगा, वहां पर Click करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात् फिर Login कर लेना है.
  • इसके बाद Apply for Services के Section में View All Available Service  के विकल्प पर जाना होगा।
  • अब Issuance of Economically Weaker Section Certificate at CO level पर दबाना है।
  • तत्पश्चात ऑनलाइन आवेदन करने का एक लिंक मिलेगा, उस लिंक पर Click करना है।
  •  फिर आपके सामने एक आवेदन करने का फॉर्म खुलेगा, जिसे सही प्रकार से भर लेना है. 
  • अंत में SUBMIT कर देना है और Print Out निकल लेना है.
  • 15 दिनों के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा और आपके ईमेल पर एक मेल आएगा। जिस पर लिखा होगा आपका EWS सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक बन चुका है।

Bihar EWS Certificate Offline Apply  2022

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको EWS सर्टिफिकेट का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • फॉर्म को सही-सही भर के उसका एक एफिडेविट बनवाना होगा।
  • उसके बाद उस फॉर्म पर आपको अपने जिला कोर्ट में ₹125 का टिकट लगाकर घोषणा पत्र बनवाना होगा।
  • इन सभी प्रक्रिया को करने के बाद आपको अपने CI से सत्यापन करवाना होगा जो आपके अंचल में रहते हैं।
  • CI के द्वारा सत्यापन किए गए सर्टिफिकेट को अपने ब्लॉक के RTPS काउंटर पर जाकर उस फॉर्म को जमा करना होगा।
  • RTPC काउंटर पर फॉर्म जमा होने के 15 दिन बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा या फिर उस फॉर्म में आपने जो Email दिया होगा उस ईमेल पर आपको PDF के रुप में आपका EWS सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा।

Important Links

Apply Online

Link-1

Link-2

Download EWS Certificate Application Form Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

FAQ’s Bihar EWS Certificate 2022 Online Apply

1. EWS Certificate कैसे Apply करते हैं ?

EWS Certificate आप Online और Offline दोनों माध्यम से Apply कर सकते हैं। Apply करने के लिए हमारे दिए गए लेख को पढ़ें।

2. EWS Certificate बनवाने के लिए किन-किन Document की आवश्यकता पड़ती है ?

EWS Certificate बनवाने के लिए है आपको आधार कार्ड, Voter I card, आय प्रमाण पत्र, Photo और Mobile Number की आवश्यकता होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About the author

Utpal Raj

Content Writer

Leave a Comment