WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Business Idea Latest News

Bihar Board 11th Admission 2021 | Bseb Inter Admission 2021 | Ofss Inter Admission Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bseb 11th Admission 2021 बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए छात्र Admission फॉर्म Online ही अपने घर बैठे या किसी अन्य स्थान के Computer के माध्यम से भर सकते हैं. वसुधा केंद्र पर फॉर्म संख्या 5 और जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर फॉर्म संख्या 7 भरेंगे। हर जिलों में वसुधा केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों को वसुधा केंद्र की जानकारी OFSS वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगी। नामांकन फॉर्म को छात्र सावधानीपूर्वक भरें। इंटर नामांकन आवेदन फॉर्म शुल्क में इस बार ₹50 की बढ़ोतरी हुई है। बोर्ड के द्वारा 2020 तक ₹300 शुल्क के तौर पर लिए जाते थे। लेकिन अब इसी को बढ़ाकर ₹350 कर दिया गया है।

हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here

इंटरमीडिएट की कक्षा में नामांकन लेने के लिए 19 जुलाई से 3 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे दिनांक 4 अगस्त से 10 अगस्त 2021 (अर्थात कुल 7 दिन) विस्तारित किया जाता है. अतः इंटरमीडिएट की कक्षा में नामांकन लेने के इच्छुक आवेदक 10/08/2021 तक ऑनलाइन आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे. इंटर दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म भरने में बिहार बोर्ड के छात्र को केवल अपना रोल नंबर और रोल कोड भरना होगा। इसके बाद आवेदन पर छात्र के मैट्रिक के अंक खुद ही अपलोड हो जाएंगे। बिहार बोर्ड ने अपने छात्रों को यह सुविधा फॉर्म भरने में दी है।

11th admission ka form kaise bharen

How To Apply 11th Admission Online Form 2021

Bseb 11th Admission 2021

ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा शनिवार से ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू कर दिया गया है। आवेदन शनिवार को देर शाम शुरू हुआ। बिहार बोर्ड के OFSS वेबसाइट और छात्रों के लिए लिंक डाल दिया गया था। लिंक देने के बाद छात्रों ने इंटर दाखिला के लिए Online आवेदन शुरू किया। पहले दिन बहुत ही कम छात्रों ने आवेदन किया। बोर्ड की माने तो रविवार और सोमवार से आवेदन में तेजी आएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

आपको बता दें कि ग्रेस अंक प्राप्त छात्रों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। मैट्रिक में एक या दो विषय में फैल ऐसे छात्र जिन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देना था। बोर्ड ने उन्हें ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है। इससे 1 लाख 21 हजार से अधिक छात्र मैट्रिक उत्तीर्ण हो गए हैं। अब यह छात्र OFSS के माध्यम से 11वीं में नामांकन ले पाएंगे।

बोर्ड की माने तो अभी केवल छात्र आवेदन फॉर्म भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन एक साथ एक बार ही भरा जाएगा। आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भरे जाने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन सूची जारी होगी। बोर्ड द्वारा तीन बार चयन सूची जारी होगा। चयन सूची के आधार पर छात्र संबंधित कॉलेज या स्कूल में नामांकन ले पाएंगे। तीसरी चयन सूची जारी होने के बाद भी अगर कोई छात्र नामांकन नहीं लेते हैं तो उनके लिए स्पोर्ट नामांकन की सुविधा दी जाएगी। प्रथम चयन सूची अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

OFSS Inter Admission 2021

इस बार इंटर में सीटों की संख्या काफी अधिक है। मैट्रिक परीक्षा में 12 लाख 93 हजार 54 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लेकिन ग्रेस अंक देकर पास करने से इनकी संख्या 14 लाख 14 हजार 370 हो गई है। बिहार के 3564 प्लस टू स्कूल और कॉलेजों में 17 लाख 2 हजार सीटों पर 11वीं में नामांकन होना है। 11वीं में संकाय का चुनाव करना स्टूडेंट के लिए आसान होगा। कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में काफी अधिक सीटें हैं। इस बार मैट्रिक पास हुए सभी स्टूडेंट का इंटर में नामांकन आसानी से हो जाएगा।

हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here

बोर्ड की माने तो जितने छात्र पास हुए हैं, उससे काफी अधिक सीट है। इंटर में कुल सीट में कला संकाय में 7 लाख 68 हजार 156 सीट है। वही विज्ञान संकाय में 7 लाख 2 हजार 576 और वाणिज्य संकाय में 2 लाख 29 हजार 748 सीट है। पटना में कला के 53657, विज्ञान के 54999 व वाणिज्य संकाय में 21056 सीटें है।

bseb 11th admission 2021

11th Admission 2021 Apply Online

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

इंटर में दाखिला के लिए एक छात्र कई कॉलेज या स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने एक छात्र को कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 कॉलेज या स्कूल का नाम विकल्प के तौर पर भरने का मौका दिया है। छात्र प्रदेश भर के अपनी पसंद के कॉलेज स्कूल का चयन कर सकते हैं। छात्र नामांकन के लिए आवेदन भरने के समय इस कॉलम को भरेंगे। छात्र नामांकन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें. एक बार कॉलेज स्कूल का 20 विकल्प देने के बाद फिर उसे छात्र बदल नहीं पाएंगे। इस कारण 2020 के मेरिट सूची के कटऑफ को देखकर ही छात्रों को कॉलेज का विकल्प चयन करना चाहिए।

How To Apply Online 11th Admission Form 2021

Ofss Inter Admission 2021

Ofss 11th Admission 2021

हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here

इंटर नामांकन के लिए आवेदन और प्रोस्पेक्टस 17 जून को OFSS वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. आवेदन से पहले 2 दिनों का समय रहेगा। आवेदन 4 अगस्त से 10 अगस्त तक होगा.ऑनलाइन नामांकन का आवेदन भरने के बाद एक OTP आएगा। बोर्ड की माने तो आवेदन Submit होने के बाद छात्र को User Id और Password दिया जाएगा। इसी से नामांकन की सारी प्रक्रिया की जाएगी।

Download 2nd Merit List Click Here
Inter Admission 1st Merit List Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Click Here
Join Telegram Click Here

Bihar Board Inter Admission 2021 Process

Bseb 11th Admission 2021 OFSS (Online Facilitation System For Student ) के माध्यम से होगा। कला, विज्ञान, और वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को Online रजिस्ट्रेशन करना होगा। बोर्ड कि माने तो Online रजिस्ट्रेशन के लिए सभी कोटि के विद्यार्थी को ₹350 शुल्क देने होंगे। विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करेंगे। रजिस्ट्रेशन के दौरान ही छात्रों को स्कूल-कॉलेज चॉइस भी देना होगा। छात्र चाहे तो अपने ही स्कूल में 11वीं में नामांकन ले सकते हैं। यह विकल्प बोर्ड द्वारा दिया जाएगा। नामांकन की जानकारी के लिए बोर्ड प्रोस्पेक्टस भी जारी करेगा। इससे छात्रों को फॉर्म भरने में सुविधा होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

Inter Admission 2021 Documents Required

  • Intermediate Admission Form.
  • 10th Class marksheet.
  • Aadhar Card.
  • School Leaving certificate (SLC)
  • 2 passport size photograph.
  • Caste Certificate (Only for reserved category)
  • Other documents (required as per school norms)
  • Admission Fee.

Bihar Board Inter Admission 2021 Apply Online

नामांकन लेने से पहले छात्र इन बातों का रखें ध्यान

  • सबसे पहले Students को ofssbihar.in पर Online नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा
  • छात्र को अपना Email-Id , Mobile Number, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को Scan कर देना होगा
  • फोटो सही से स्कैन करके लगाएं, जिससे आगे नामांकन में दिक्कतें नहीं हो
  • फॉर्म भरने के बाद शुल्क जमा करने का विकल्प मिलेगा
  • और अंत में छात्रों को इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा

हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment