WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Latest News Yojana/Scheme

Bihar Beej Anudan Online Apply 2022 बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन शुरू : यहां से करें Online Apply

Bihar Beej Anudan Online Apply 2022 बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन शुरू : यहां से करें Online Apply बिहार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं को लाया जाता है और इसका भरपूर लाभ राज्यभर के तमाम नागरिक उठाते हैं। अनेकों योजनाओं में से एक योजना बिहार बीज अनुदान योजना भी है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। आइए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं कि Bihar Beej Anudan Yojana Kya Hai एवं इसके तहत मिलने वाले फायदे के साथ-साथ आवेदन की संपूर्ण जानकारी जानते हैं विस्तार से, तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।

Bihar Beej Anudan Online Apply 2022

Bihar Beej Anudan Yojana 2022

कृषि विभाग अंतर्गत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से खरीफ मौसम 2022 की विभिन्न योजनाओं में खरीफ फसलों के बीज अनुदानित दर पर वितरण करने हेतु विज्ञापन जारी हो चुका है एवं इसके लिए Online आवेदन भी शुरू कर दिया गया है। आवेदन 25 मई 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। जबकि बीज वितरण की अंतिम तिथि 28 मई 2022 निर्धारित है। वैसे किसान भाइयों जो अनुदानित दर पर बीज लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें। बीज अनुदान के लिए आवेदन हेतु संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है एवं इसके लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे Table में उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना 

फसल का नाम  अनुदान सहायता राशी दर  फसलवार बीज की मात्रा (की.ग्रा.) अधिकतम क्षेत्र जिसके लिए अनुदान देय है  मूल्य (रु./की.ग्रा.)
धान मूल्य का 90% या 37.80 रु. की.ग्रा., जो न्यूनतम हो | 60 आधा (0.5) एकड़. 42/-
अरहर मूल्य का 90% या 112.50 रु./ की.ग्रा., जो न्यूनतम हो | 20 एक चौथाई (0.25) एकड़ 135 /-

विशेष दलहन एवं तेलहन बीज विस्तार कार्यक्रम 

फसल का नाम  अनुदान सहायता दर  अधिकतम क्षेत्र ,जिसके लिए अनुदान देय है  अधिकतम एक एकड़ के लिए बीज की मात्रा (की.ग्रा.) मूल्य (रु./की.ग्रा.)
सोयाबीन मूल्य का 80% या 77.30 रु./की.ग्रा. जो न्यूनतम हो | एक एकड़ 25 130/-
उड़द मूल्य का 80% या 100रु./की.ग्रा., जो न्यूनतम हो | 08 125/-

बीज वितरण कार्यक्रम 

फसल का नाम अनुदान सहायता राशी दर  अधिकतम क्षेत्र जिसके लिए एक किसान को अनुदान देय है  एक किसान को अधिकतम देय बीज की मात्रा (की.ग्रा.) मूल्य (रु./की.ग्रा.)
धान (10 वर्षो से कम अवधि के प्रभेद) मूल्य का 50% या Rs. 20/ kg जो न्यूनतम हो 5 एकड़ 60 40/-
धान (10 वर्षो से अधिक अवधि के प्रभेद) मूल्य का 50% या Rs. 15/ kg जो न्यूनतम हो 60 40/-
ज्वार मूल्य का 50% या Rs. 67.50/ kg जो न्यूनतम हो | 2 एकड़ 24 75/-
मडुआ मूल्य का 50% या Rs. 47.50/kg जो न्यूनतम हो | 10 95/-
सांवा मूल्य का 50% या Rs. 47.50/kg जो न्यूनतम हो | 20 90/-

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply 2022 ऐसे करें आवेदन

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply Kaise Karen आइए जानते हैं –

  • इसके लिए सर्वप्रथम लाभार्थी को DBT/BRBN के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Beej Anudan Yojana के लिंक पर Click करना होगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर SUBMIT कर दें।
  • इसके साथ ही बीज को Home Delivery भी करवा सकते हैं।
  • इसके लिए लाभार्थी को Home Delivery का विकल्प चुनना होगा।
  • Home Delivery के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकता है।

Important Links

Online Apply Click Here
Download Notification Click Here
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2022 Click Here
PM Ujjwala Yojana 2022 Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

FAQ’s Bihar Beej Anudan Online 2022 

Bihar Beej Anudan Online Apply 2022 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Bihar Beej Anudan Yojana 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2022 निर्धारित है.

Bihar Beej Anudan Yojana 2022 Online Apply कैसे करें ?

इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Skt Exam में बताई गई है.

Leave a Comment