Bank Se Personal Loan Kaise Le बैंक से Loan कैसे लें ? यहां जाने पूरी प्रक्रिया कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा भी समय आता है जब हमें पैसों की सख्त जरूरत पड़ जाती है। ऐसे समय में हम अपने किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार अथवा अपने परिवार जनों के पास जाते हैं। लेकिन जब वो हमारी मदद नहीं कर पाते हैं तो हम ऐसी गंभीर परिस्थिति में Bank Se Personal Loan ले सकते हैं। Loan लेने की सम्पूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है.
यह आपातकालीन स्थिति के लिए काफी अच्छा विकल्प माना गया है। Bank Se Loan Kaise Le इसकी संपूर्ण जानकारी आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे विस्तार से, जैसे – Personal Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता एवं ब्याज दर की पूरी जानकारी। किसी भी Bank से Personal Loan कैसे लें, इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Bank Se Personal Loan Kaise Le आइए जानते हैं –
Personal Loan लेने के लिए कोई खास कारण होना जरूरी नहीं है। अर्थात Personal Loan किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते हैं, जैसे – घर बनाने के लिए, शादी के लिए, बच्चों की पढ़ाई, घरेलू उपकरणों की खरीद एवं चिकित्सा आदि के लिए। बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के Loan प्रदान किए जाते हैं, लेकिन उनमें से सबसे अधिक फायदेमंद Personal Loan ही माना गया है। इसमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह लोन 2 से 3 दिनों के भीतर ही मिल जाता है।
इस Loan राशि को प्राप्त कर अपनी स्वेक्षा से किसी भी काम के उपयोग में लाया जा सकता है। जबकि Personal Loan को छोड़कर अन्य किसी भी ऋण में ऐसा नहीं होता है। बल्कि अन्य ऋण (Loan) को जिस उद्देश्य के लिए लिया जाता है, उन्हें अनिवार्य रूप से पूरा करना होता है। Personal Loan आप किस उद्देश्य के लिए ले रहे हैं इससे Bank को कोई मतलब नहीं है, अर्थात इस Loan के माध्यम से मिलने वाली राशि का उपयोग आप अपने किसी भी निजी काम के लिए कर सकते हैं। बैंक आपसे इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं पूछता।
Personal Loan From Bank संपूर्ण जानकारी
Bank से किसी भी प्रकार के Loan लेने में एक या एक से अधिक गारंटर की आवश्यकता पड़ती ही है, चाहे वो कोई संपत्ति हो या कोई व्यक्ति। बैंक गारंटर इसीलिए मांगती है कि अगर Loan लेने वाले व्यक्ति ऋण को वापस नहीं कर पाते हैं तो उस पैसे की वसूली गारंटर से की जाएगी। लेकिन Personal Loan लेने के लिए कोई गारंटर या कोई वस्तु/संपत्ति रखने की आवश्यकता नहीं है। बैंक ऋण की अपेक्षा पर्सनल लोन काफी आसानी से मिल जाता है, जिस कारण से इसके लिए कई बैंक अधिक ब्याज दर लेते हैं। इस Loan की एक और खासियत यह है कि लोन राशि चुकाने के लिए आप अधिक से अधिक किश्तों में भुगतान कर सकते हैं।
Documents Required For Personal Loan
Bank Se Personal Loan लेने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी –
- पहचान पत्र (Adhar Card, Passport, Driving Licence, PAN Card, Voter ID Card)
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (पिछले 3 महीने सैलरी स्लिप के साथ-साथ 3 महीने का Bank Statement
- रोजगार प्रमाण पत्र (1 वर्ष के निरंतर रोजगार का प्रमाण पत्र)
- Passport Size Photo
- Mobile No.
- Email Id
Personal Loan : Eligibility & Criteria
- Bank Se Personal Loan लेने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
- ऋण के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- प्राइवेट संस्था में नौकरी करने वाले आवेदक की मासिक वेतन ₹15,000 से कम नहीं होना चाहिए।
- बिजनेसमैन की Monthly Income 18 हजार रूपये से कम नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है।
How To Take Personal Loan From Bank
Bank Se Personal Loan Kaise Milega आइए जानते हैं –
Bank से Loan लेने के 2 तरीके हैं।
(1) Online और (2) Offline
- इसके लिए आवेदक को सर्वप्रथम अपने संबंधित ब्रांच में जाकर शाखा प्रबंधक से Loan लेने के संबंध में बात करनी होगी।
- Branch Manager द्वारा आपसे आपके रोजगार, मासिक आय, निवास एवं विभन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे।
- फिर उनके द्वारा सहमति मिलने पर एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा, जिसे अच्छी तरह से भरकर, जरूरी दस्तावेज को संलग्न कर उसी बैंक में जमा कर देना है।
- इसके बाद आपके दस्तावेज को बैंक द्वारा Verification किया जाएगा। अगर सभी जानकारी सही पाई जाती है तो Bank द्वारा Loan को Approve कर आपके बचत खाता में ऋण राशि को भेज दिया जाएगा।
- इसके अलावा आवेदक संबंधित बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Important Links
KuKu Fm App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
GroMo App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
PhonePe App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें | Click Here |
Groww App से पैसे कमाएं👉 | Click Here |
Fi Money से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
PhonePe से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
Paytm से लोन ऐसे लें👉 | Click Here |
PMEGP Loan Yojana 2022 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s Bank Se Personal Loan Kaise Le
Bank से Personal Loan कैसे लें ?
इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Skt Exam में बताई गई है.
बैंक से Personal Loan कितने दिनों में मिल जाएगा ?
2 से 3 दिनों में
Leave a Comment