StuCred – Student Loan App : इस App से Students को मिलेगा ₹10,000 तक का Instant Loan : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं, जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कभी भी Instant Personal Loan ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मुख्य रूप से विद्यार्थियों के लिए ज्यादा सुलभ होता है। यह एक स्टूडेंट Loan App है। इस एप्लीकेशन से अगर आप स्टूडेंट है तो भी आप Loan ले सकते हैं। अगर आप किसी जॉब में है या फिर कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आप सभी इस ऐप के इस्तेमाल से जब चाहे Loan ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन से Loan लेने के बाद आपको किसी भी तरह का कोई इंटरेस्ट रेट नहीं देना होगा, तो इस एप्लीकेशन से लोन लेना काफी ज्यादा आसान है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इन्हें भी पढ़ें – PhonePe Se Loan Kaise Le बिना ब्याज के ऐसे लें PhonePe से Loan : ये है पूरा तरीका
आज हम आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं. इस Personal Loan App का नाम StuCred Student Loan App है। इस एप्लीकेशन से कोई भी व्यक्ति ₹1000 से लेकर ₹10,000 तक का Personal Loan आसानी से ले सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा Document Procces की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपको बस अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करना होगा। उसके बाद ही आप इस ऐप से Loan ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Google Pay Personal Loan : यहाँ से Apply करें और पाएँ 8 लाख रूपये तक का लोन [Personal Loan]
इन्हें भी पढ़ें – PhonePe Se Loan Kaise Le बिना ब्याज के ऐसे लें PhonePe से Loan : ये है पूरा तरीका
StuCred Student Loan App का इस्तेमाल कैसे करें ?
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए और इस ऐप से LOAN लेने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक हम आपको आर्टिकल के अंत में दे देंग, जिसकी सहायता से आप इस आपको सीधा डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल करके ₹10,000 तक का PERSONAL LOAN आसानी से ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Money View Personal Loan यहाँ से लें लोन(Loan) – Money View App Se Loan Kaise Le जानें हिंदी में
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें Sign Up कर लेना होगा और उसके बाद अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड इसमें अपलोड कर लेना होगा। उसके बाद ही आप इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं। आगे हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से इस ऐप से LOAN ले सकते हैं और आपके कितने रुपए वापस देने होंगे।
इन्हें भी पढ़ें – Payme Personal Loan App : इस एप्लीकेशन से लें ₹10 लाख रुपए तक का Instant Personal Loan
StuCred Student Loan App से लोन कैसे लें [How To Get Instant Loan From StuCred Loan App]
अगर आप भी एक विद्यार्थी हैं और इस एप्लीकेशन की मदद से LOAN लेना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे कि इस ऐप से LOAN लेना काफी ज्यादा आसान है। इस एप्लीकेशन से आप ₹10,000 तक का पर्सनल LOAN ले सकते हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं। एप्लीकेशन से LOAN लेने के बाद आपको 0% ब्याज दर का भुगतान करना होगा।
इन्हें भी पढ़ें – LoanFront – Personal Loan App : इस ऐप से लें ₹2 लाख तक का Instant Personal Loan
उदाहरण के तौर पर अगर आप सभी ₹1000 का लोन लेते हैं और वह Loan 90 दिनों के लिए लेते हैं तो आपको ₹210 Processing Fees और ₹37 GST Processing Fees का भुगतान करना होगा और आपको ₹1147 की कुल राशि चुकानी होगी। आप सभी को बता दे कि इस एप्लीकेशन से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको Minimum 60 दोनों का समय मिल सकता है और अगर आप इसे भी ज्यादा समय लेना चाहते हैं तो आपको Maximum 150 दिनों का समय मिलेगा। तो इस एप्लीकेशन से LOAN लेना काफी ज्यादा आसान है अगर आप तो लेना चाहते हैं तो इस ऐप से लोन ले सकते हैं।
Leave a Comment