Bihar Board Sent Up Exam 2021 Date Bseb
आज हमलोग जानेंगे कि बिहार बोर्ड के द्वारा 12th Sent Up Exam 2021 कब ली जायेगी ? और साथ में ये भी जानेंगे कि Sent Up Exam क्या है ? यह परीक्षा किस महीने आयोजित की जाएगी ? किन-किन छात्रों को इस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा और इस परीक्षा में छात्रों को नहीं शामिल होने पर उसे क्या नुकसान हो सकता है ? आइए जानते हैं पूरी जानकारी इस Article में, तो कृपया इसे पूरा पढ़े और विस्तार से जानें |
Bihar Board 12th Sent Up Exam 2021 Kab Hoga
दोस्तों हम सभी को पता है कि ये वर्ष 2020 हमलोगों के लिए कैसा रहा है | इस कोरोनावायरस महामारी के कारण महीनो से स्कूल,कॉलेज,संस्था सब कुछ बंद है और इसमें छात्रों का बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है | कई महीनो से छात्रों की पढाई नहीं हो पा रही है | जो भी पढाई हो पा रही है वो Online Classes के जरिये ही हो पा रही है लेकिन छात्र इससे संतुस्ट नहीं है | फिर भी इस संकट के दौर में भी छात्र किसी भी तरह से परीक्षा की तयारी कर रहे हैं और बोर्ड अगले वर्ष की परीक्षा लेने में जुटे हुए हैं |
हम सभी को पता है कि फाइनल बोर्ड परीक्षा से पहले बिहार बोर्ड की तरफ से कई तरह की परीक्षाएं ली जाती है | जैसे सेंटअप परीक्षा,प्रायोगिक परीक्षा,अर्द्धवार्षिक परीक्षा आदि जैसी परीक्षाएं ली जाती है | लेकिन इन सब परीक्षाओं में से एक परीक्षा है सेंटअप परीक्षा,जिसके बारे में आज हमलोग बात करने वाले हैं |
लेकिन दोस्तों इससे पहले मै आपको बता दूं कि Sent Up Exam को लेकर इस बीच कई तरह-तरह की गलत ख़बरें फैली की इस महीने सेंटअप परीक्षा ली जाएगी तो इस तारीख को ली जाएगी | बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से अभी तक ऐसा बिलकुल भी फाइनल नहीं बताया गया था कि किस महीने इस परीक्षा को ली जाएगी और किस तारीख को ली जाएगी ? इससे साफ़-साफ़ स्पष्ट होता है कि ये जितने भी ख़बरें इन्टरनेट पर फैली थी वो सारें ख़बरें Fake थी | तो आप इन ख़बरों से बच के रहें | आइए अब जान लेते हैं की आखिर में Sent Up Exam कब ली जाएगी | इसीलिए आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहिए |
Bseb Inter Sent Up Exam 2020-21 Date
बिहार बोर्ड 12th Sent Up Exam 2021 Date जानने से पहले हमलोग जानते हैं कि Sent Up Exam क्या है ? (What Is Sent Up Exam) | दोस्तों सेंटअप परीक्षा एक प्रकार की जांच परीक्षा होती है | इस परीक्षा को देने से छात्रों को ये पता चल पाता है कि उसने बोर्ड परीक्षा के लिए अभी तक कितने हद तक तैयार हैं | अगर वो अभी तक अच्छी तरह से तयारी नहीं कर पाएं हैं तो फाइनल बोर्ड परीक्षा तक वो अपने परीक्षा के लिए अपने आप को किस तरह से तैयार कर सकते हैं | जो भी Student इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं | उन्हें इस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा और सभी छात्रों को इस परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना पड़ेगा |
परीक्षा फॉर्म के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ दबाएँ :-Click Here
बोर्ड का कहना है कि अगर कोई भी Student इस परीक्षा में किसी कारणवस शामिल नहीं हो पाते हैं तो उन छात्रों का अगले वर्ष की बोर्ड परीक्षा के लिए Admit Card जारी नहीं किया जायेगा | इस प्रकार से वैसे छात्र बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे अर्थात उसे बोर्ड परीक्षा से निष्काषित कर दिया जायेगा | तो आपसे अनुरोध है कि आपकी भलाई इसी में है कि आप किसी भी तरह से इस परीक्षा में शामिल जरुर हों | क्योंकि इससे आपको फायदा ही है | एक तो आपकी तयारी की जांच हो जाएगी और दूसरी बोर्ड परीक्षा से निष्कासित होने से आप बच भी जाएंगे |
Bihar Board 10th 12th Sent Up Exam 2021 Latest Update Today
रविवार के दिन सेंटअप परीक्षा को लेकर News Paper में भी कुछ ख़बरें आई थी जो कि मै आपको बताता हूँ | इस खबर में बताया जा रहा है कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए होने वाली सेंटअप परीक्षा में बदलाव किया गया है | इसमें ये बताया जा रहा है कि अब मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों , कॉलेजों और स्कूलों में होने वाली सेंटअप परीक्षा के Question Paper का Subject Wise निर्धारण समिति स्तर पे किया जाएगा | इसकी आपूर्ति समिति द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को की जायेगी |
सभी School और College जिला शिक्षा पदाधिकारियों के Office से Question Paper ले सकेंगे और ये बिलकुल Free में उपलब्ध होगा | इस पर होने वाली पूरी खर्च बोर्ड के द्वारा की जाएगी | इसके लिए परीक्षार्थियों को कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है | सेंटअप परीक्षा को और अच्छा बनाने के लिए बिहार बोर्ड ने इस प्रकार का फैसला लिया है | बोर्ड के द्वारा बताया गया है कि इस परीक्षा की व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने की जरुरत है ताकि Students इस परीक्षा में शामिल हो के अपनी तयारी को माप सके और भविष्य में इससे भी अच्छा करने की कोशिश करें| सेंटअप परीक्षा का आयोजन और मूल्याकन पूर्व व्यवस्था के अनुसार ही होगी |
Bihar Board Inter 12th Sent Up Exam 2021 Date sheet
दोस्तों आपको बताना चाहेंगे कि Bihar Board Inter Sent Up Exam 2021 का दिनांक गुरूवार को घोषित कर दिया गया है | ये परीक्षा 14/10/2020 से 21/10/2020 तक आयोजित की जाएगी | सेंटअप परीक्षा की प्रारंभिक तिथि 14 अक्टूबर 2020 और अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2020 है | मतलब Sent-Up Exam 14 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी और 21 अक्टूबर 2020 को समाप्त हो जाएगी | |
Bihar Board Sent-Up Exam 2020-21 Routine Bseb
- Physics,Accountancy,Sociology (I.Sc,I.Com,I.A.) 14 अक्टूबर 2020(09:30AM से 12:45PM)
- Mathematics,Mathematics,Hindi (I.Sc,I.A,Vocational) 14 अक्टूबर 2020 (01:45PM से 5PM)
- Biology,Business Studies,Political Science (I.Sc,I.Com,I.A.) 15 अक्टूबर 2020 (09:30AM से 12:45PM)
- Geography,Economics,English (I.A,I.Com,Vocational) 15 अक्टूबर 2020 (01:45PM से 5PM)
- Chemistry,Enterpreneurship,Philos0phy (I.Sc,I.Com,I.A.) 16 अक्टूबर 2020 (09:30AM से 12:45PM)
- History,Elective Subject Trade Paper-1 (I.A,Vocational) 16 अक्टूबर 2020 (01:45PM से 5PM)
- English (I.Sc,I.Com,I.A.) 17 अक्टूबर 2020 (09:30AM से 12:45PM)
- Economics,Elective Subject Trade Paper-2 (I.A,Vocational) 17 अक्टूबर 2020 (01:45PM से 5PM)
- Hindi (I.Sc,I.Com,I.A.) 19 अक्टूबर 2020 (09:30AM से 12:45PM)
- Urdu,Maithili,SanskritPrakrit,Magahi,Bhojpuri,
- ArabicPersian,Pali,Bangla (I.Sc,I.Com,I.A.) 19 अक्टूबर 2020 (01:45PM से 5PM)
- Agriculture,Home Science(I.Sc,I.A.) 20 अक्टूबर 2020 (09:30AM से 12:45PM)
- Psychology,Foundation Course (I.A,Vocational) 20 अक्टूबर 2020 (01:45PM से 5PM)
- Computer Science,Multimedia And Web Tech, 21 अक्टूबर 2020 (09:30AM से 12:45PM)
- Yoga And Phy. Edu.(I.Sc,I.Com,I.A.)
- Music,All Aditional Subject (I.A,Vocational) 21 अक्टूबर 2020 (01:45PM से 5PM)
Bseb 12th Sent Up Exam 2021 Conclusion
तो अंत में आपको बताना चाहेंगे कि Bihar Board Sent Up Exam 2021 का फाइनल दिनांक घोषित कर दिया गया है | ये परीक्षा 14 अक्टूबर 2020 से 21 अक्टूबर 2020 तक चलने वाली है | इसमें सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा | जब Sent Up Exam को लेकर आगे कोई भी Update आती है तो मै आपको इस पोस्ट के द्वारा जानकारी देता रहूँगा | उम्मीद है कि आज के इस पोस्ट से आपको कुछ-न-कुछ जानकारी जरुर मिली होगी | अगर ऐसी बात है तो Please इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास Share जरुर करें और अगर अभी भी आपके मन में Sent Up Exam को लेकर कोई Doubts है तो आप बिना संकोच किये Comments करना न भूलें | धन्यवाद
Leave a Comment