BSEB इंटर नामांकन की दूसरी सूची आज होगी जारी
11th Admission Merit List : आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बिहार बोर्ड से इंटर में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट कब जारी होगी,नामांकन के दौरान हमे किन-किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है और कौन-कौन से कागजात लगेंगे तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और बारीकी से समझने का प्रयास करें |
मेरिट लिस्ट क्या है ?
11th Admission Merit List : जैसा कि हम सभी को पता है कि बिहार बोर्ड से 11वीं में नामांकन के लिए सबसे पहले हमे ONLINE आवेदन करना होता है फिर उसके बाद कई तरह की मेरिट लिस्ट जारी होती है,उस मेरिट लिस्ट में हमारा Selection 10th बोर्ड परीक्षा के मार्क्स पर होती है | आवेदन के समय कई तरह के School-College को चुनना होता है फिर उसके बाद आपके 10th बोर्ड परीक्षा के मार्क्स के अनुसार School या College आवंटित किया जाता है और Students को जो School या College आवंटित किया जाता है उसे किसी भी हालत में नामांकन लेना होता है |
Bseb Inter Admission 1st Merit List 2020
11th Admission Merit List :आपको बता दें कि 11वीं में नामांकन के लिए पहली सूची कुछ दिनों पहले ही जारी हो चुकी है जिसके बारे में हम बहुत ही अच्छे से पहले ही जान चुके हैं चाहे तो आप नीचे दिए गए लिंक को Click करके उस पोस्ट को पढ़ भी सकते हैं | चलिए अब जान लेते हैं कि इंटर नामांकन की दूसरी सूची कब जारी होने वाली है लेकिन उससे पहले हमें ये जानना बहुत ही जरुरी है कि पहली सूची में जिन Studens को आवंटित नहीं किया गया था उस Students को दूसरी सूची में आवंटित किया जा सकता है अगर इस लिस्ट में भी उस Students का Selection नहीं होता है तो फिर उन्हें अगली सूची का इंतजार करना होगा | जान ले कि इंटर नामांकन की दूसरी सूची आज यानी 25 अगस्त को जारी होगी और नामांकन भी 25 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी | दूसरी सूची जारी होने पर जिस Student को जो School या College आवंटित किया जायेगा और अगर वो उस School-College से संतुस्ट नहीं हैं तो फिर वो Slide-Up करके दूसरा कॉलेज या संकाय चुन सकते हैं और इसका समय भी 25 अगस्त से 29 के बीच ही निर्धारित किया गया है |
नामांकन के समय लगने वाले कागजात निम्नलिखित हैं-
- मूल अंक पत्र
- मूल कैरेक्टर प्रमाण पत्र
- मूल एसएलसी
- मूल औपबंधित प्रमाण पत्र
11th Admission 1st Merit List:-यहाँ दबाएँ
Leave a Comment