Sahara India Payment Kab Hoga : भारत देश में 31 अगस्त 2012 से Sahara India परिवार में घमासान मचा हुआ है. इसका कारण यह है कि सहारा India परिवार पर SEBI ने अपना कब्जा कसा हुआ है। Sahara India Company आज भी निवेशकों का पैसा वापस ना करने की वजह से काफी परेशानियों का सामना कर रही है. इस कंपनी के प्रमुख सुब्रत राय पर Supreme Court के द्वारा 31 अगस्त 2012 से Case चल रहा है जिसके कारण उन्होंने करीबन 1 साल जेल में भी रहा है और कुछ दिनों पहले यह निर्णय भी लिया गया है की,व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी गई है और उनके निगरानी में तैनात किए गए दिल्ली पुलिस के जवानों को भी हटाने का आदेश उच्चतम न्यायालय की तरफ से दिया गया है।
Sahara Company लोगों का पैसा ले तो रही है लेकिन निवेशकों का पैसा वह वापस नहीं कर पा रही है. इस Company ने अप्रैल 2022 में कुछ निवेशकों का पैसा वापस देने का वादा तो किया था, लेकिन दे नहीं पाया. जिसकी वजह से कुछ शहरों में हिंसा की खबर भी सामने आई है। ऐसे अगले महीने में हमें इस बात की जानकारी मिल पाएगी की Company पैसा लौटा रही है या नहीं और अधिक जानकारी चाहिए तो Sahara Agent ,सहारा की शाखा प्रबंधक से संपर्क करें पूरे देश में सहारा के खिलाफ आक्रोश अभी भी जारी ही है।
Sahara India भुगतान के लिए Police Helpline Number झारखंड
ऐसे तो कई राज्यों में यह दुविधा चल रही है भुगतान संबंधित शिकायतें मिलने के बाद 10 मार्च 2022 को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान निवेशकों के 2500 करोड़ फंसे होने के मामले की चर्चा हुई थी, जिसके बाद वहां की सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए Helpline Number जारी करवाएं ताकि वह शिकायत दर्ज करा सके और सहारा का भुगतान दिलाने में Help हो सके, सारे जांच-पड़ताल के बाद।
Sahara India Payment Kab Hoga : Payment ना होने का मुख्य कारण
खाता नहीं खुल रहे हैं जिसके कारण पर्याप्त पैसे नहीं पहुंच पा रहे हैं तथा पहले से जो भी निवेशक की Passbook की Maturity अवधि पूरी हो गई है. उन्हें पैसे वापस भी नहीं मिल रहे हैं। कुल मिलाकर Sahara India के पास पैसे नहीं हैं।
Sahara India में अभी के स्थिति में क्या हमें नया खाता खोलने चाहिए ?
Sahara India Company की सभी Company इस वक्त खराब दौर से गुजर रही है. इसलिए हमें इसमें सफल Payment ना होने की स्थिति में खाते नहीं खोलनी चाहिए। यदि हम पैसा इस में जमा करते हैं तो पैसा हमारा फस सकता है और भविष्य में यह भुगतान होगा भी या नहीं होगा इसकी कोई Guarantee नहीं है।
सहारा Bank है अथवा Cheat Fund Company ?
यह ना ही एक राष्ट्रीयकृत Bank है और ना ही सहकारी Gramin Bank हैं. यह एक विशुद्ध Cheat Fund Company है लेकिन इसका गठन Cheat Fund नियमों के तहत हुआ है इसलिए इसे Sahara Bank कह कर पुकारना उचित भी नहीं है।
क्या Sahara India भारत की एक बहुत बड़ी Company है ?
सहारा भारत की बहुत बड़ी Companies में से एक है जिसमें उसकी Real Estate Companies जैसे कि Media Group Print Media तथा अनेक Sector दर्जनों कंपनियां मौजूद है इनका वार्षिक Turnover करोड़ों रुपया का है।
Sahara Ka Paisa Kab Milega क्या सहारा पर भरोसा किया जा सकता है ?
सहारा पैसा कब वापस करेगा, यह तो कुछ अच्छे से कहा नहीं जा सकता है लेकिन सहारा की तरफ से 2022 में पैसे वापस करने का भरोसा दिलाया गया है. इसका इतिहास देखने से यह पता चलता है कि वे समय पर पैसा वापस दिया है अगर वह अपने वादे पूरे करती है तो सहारा पर भरोसा किया जा सकता है और इसके जैसा दूसरा कोई Company नही।
Sahara SEBI विवाद कब खत्म होगा ?
सहारा की बचत योजनाओं को लेकर SEBI में जांच चल रही है जिसमें कुछ गड़बड़ी भी पाई गई है. जिसकी वजह से Real Estate बांड योजना को SEBI द्वारा बंद किया जा चुका है. जिसके बाद सेबी ने रियल स्टेट बांड योजना में निवेश किये गये पैसे को सेबी के पास जमा करने का आदेश भी जारी किया गया था। जिसके बाद मामला कोर्ट में गया और सहारा को सेबी सहारा खाते में 24 हजार करोड़ रूपये के लगभग इसमें जमा भी करनी पड़ी है। लेकिन अब तक सेबी ने इस रकम को देश के गरीब व आम निवेशकों को लौटाया नहीं है। जिसकी वजह से आम जनता के बीच सेबी की छवि भी धूमिल हुई है। अभी चूंकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिये हाल फिलहाल सहारा सेबी विवाद खत्म होनें की कोई संभावना दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है।
SEBI को सहारा मामले में कुल कितने दावे मिले हैं ?
भारतीय प्रतिभूतियों विनिमय बोर्ड को सहारा मामले में अब तक कुल 20000 से भी कम दावे मिले हैं. इनमें से दो तिहाई लोगों का कुल 106.10 करोड़ रुपए SEBI ने लौटा भी दिए हैं।
क्या Sahara India ने Q Shop Bonds का भुगतान कर दिया है ?
जैसे कि सहारा समूह में Sahara India Real Estate Corporation तथा Sahara Housing Investment Corporation की जमा योजनाओं में जमा धन को निवेशकों के धन को वापस लाने के बजाए Q shop Bond खाते खोलकर Fixed Deposit Bonus में दिया था. लेकिन यह अवधि पूरी होने के बाद भी सहारा ने आम निवेशकों को पैसा नहीं लौटाया, अभी तक कोई भी भुगतान नहीं किया हैं।
Sahara के Agent का Number कहां से मिल सकता है ?
सहारा के Agent का Number लेने के लिए हमें उस Bank की Branch में जाकर शाखा प्रबंधक से लेना होगा या Agent के घर जाकर उसका Number ले सकते हैं
Sahara India Bank Branch कैसे पता करें ?
Sahara India Bank Branch पता करने के लिए हमें Agent से संपर्क करना होगा क्योंकि Company की तरफ से कोई भी जानकारी Online Upload नहीं रहती है।
Sahara Customer Care Number क्या है ?
हमें कोई भी जानकारी लेने के लिए Agent से संपर्क करना होगा क्योंकि सहारा Customer Care का कोई भी Number नहीं है और ना ही Company इसे उपलब्ध कराई है।
Sahara Inida Payment नहीं कर रही है तो ऐसे में क्या करें ?
यदि सहारा में आपका पैसा है और आपको भुगतान नहीं हो रहा है तो आप निम्न कदम को उठा सकते हैं-
सबसे पहले आप Agent से मिल सकते हैं और उससे भूगतान से Related बात कर सकते हैं। अगर वह भुगतान कराने में असमर्थ है तो उस Bank के Manager से आप बात कर सकते हैं। अगर Manager भी भुगतान करने से मना कर रहा है तो आप सेवी, Reserve Bank के Banking लोकपाल से बात कर सकते हैं। अगर इतना करने पर भी कुछ नहीं होता है तो आप वित्त मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत कर सकते हैं अगर उससे संबंधित दस्तावेज आपके पास है तो आप Court में भी इस से Related शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
निवेशक कैसे पता करें कि सहारा Bank में कितने रुपए जमा है ?
यदि आप सहारा Chit Fund Company के खाता धारी है तो सबसे पहले एजेंट से मिलकर अपने Account की Statment की Demand करें. अगर उससे कुछ नहीं होता है तो बैंक जाकर अपना Account Statment निकलवा सकते हैं।
Sahara India में जमा राशि का भुगतान कैसे लें ?
अगर आप Court सहायता लेते हैं तो आपका राशि वापस मिल सकती है लेकिन यह मिलते मिलते बहुत ही समय लग जाएगा. इसलिए आप कोई दूसरा विकल्प चुनिए।
Sahara India Payment विवाद कब सुलझेगा ?
ऐसे तो कोशिश बहुत की जा रही है लेकिन यह विवाद कब तक सुलझेगा इसकी कोई अभी तक निश्चित समय नहीं है।
Sahara India Payment Kab Hoga Important Links
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
All Finance Latest Update | Click Here |
FAQ’s Sahara India Payment Kab Hoga
Sahara India की स्थिति अभी काफी दयनीय है रिपोर्ट के अनुसार सहारा इंडिया अभी कर्ज मे हैं। अभी तक लोगों के पैसे देने की स्थिति पता नहीं चली है. अभी इस विवाद के ऊपर Court में केस चल रहा है। Sahara India का Costumer Care Number Sahara India के द्वारा जारी नहीं किया गया है. अगर आप Sahara India से संपर्क करना चाहते हैं तो आप Bank के द्वारा उस Agent से संपर्क करें जिससे अपने भुगतान कराया था। Sahara India अपने निवेशकों का पैसा कब तक देगा?
Sahara India का Costumer Care Number क्या है?
Leave a Comment