Purnea University Part-1 Admission 2021 Online Form छात्रों को जिस चीज का लंबे से इंतजार था वह इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। यूजीसी ने उस संबंध में अपना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 में नामांकन को लेकर। पूर्णिया विश्वविद्यालय के तमाम छात्र एवं छात्राएं लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि Purnea University Part-1 Me Admission Kab Se Hoga
पूर्णिया विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सेज Ba, Bsc, Bcom में सत्र 2021-22 में दाखिला को लेकर 22 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 October तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे लेकिन छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस तिथि को विस्तारित किया जाता है. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के निर्देश पर DSW प्रो. मरगूब आलम ने नामांकन सूचना जारी की है। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय मीडिया पदाधिकारी प्रो. गौरीकांत झा ने दी। गौरतलब है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन 34 अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में करीब 45000 सीटों पर नामांकन के लिए यह आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। सीमांचल के इंटर उत्तीर्ण करीब 75000 छात्र-छात्राओं के इंतजार का फल खत्म हो गया है। हालांकि आर्ट्स में नामांकन के इच्छुक छात्र छात्राओं को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। साइंस व कॉमर्स संकाय में दाखिला में अपेक्षाकृत सहूलियत होगी
हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here
Purnea University Part-1 Admission 2021
पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातक Part-1 सत्र(2021-24) में दाखिला के लिए इस बार देरी हुई है,यह कहना ग़लत नहीं होगा। क्योंकि इस कोरॉना महामारी के कारण शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही नुकसान हुआ है। स्कूल-कॉलेज कोचिंग संस्थान लगातार बंद होने से कोई भी काम सही समय पर नहीं हो सका। अब ऐसे में Session और भी पीछे न हो। जिस कारण UGC की ओर से Notification जारी किया गया है। Notification में बताया गया है कि विश्वविद्यालय को 30 सितंबर तक हर हाल में नामांकन की प्रक्रिया पूरा करना होगा और 31 अक्टूबर तक वैंकेट सीट पर भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here
Purnea University Ug Part-1 Admission 2021
नए सत्र में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सरकार के पास सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। स्नातक की कुल 50806 सीटों में दस से पंद्रह फ़ीसदी सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। जल्द स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय समिति की बैठक होगी, विचारोंपरांत स्नातक में नामांकन के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। हालांकि नामांकन को लेकर सभी कॉलेजों में विषयवार सीटें निर्धारित करने को लेकर PU में विचार विमर्श किया जा रहा है.
Purnea University Me Admission Kab Se Hoga
पूर्णिया विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सेज Ba, Bsc, Bcom में सत्र 2021-22 में दाखिला को लेकर 22 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 15 October तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे लेकिन छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस तिथि को विस्तारित किया जाता है. छात्र अब 23 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अर्थात Purnea University Part-1 Me Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 2 दिनों का और मौका दिया गया है. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के निर्देश पर DSW प्रो. मरगूब आलम ने नामांकन सूचना जारी की है। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय मीडिया पदाधिकारी प्रो. गौरीकांत झा ने दी। गौरतलब है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन 34 अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में करीब 45000 सीटों पर नामांकन के लिए यह आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। सीमांचल के इंटर उत्तीर्ण करीब 75000 छात्र-छात्राओं के इंतजार का फल खत्म हो गया है। हालांकि आर्ट्स में नामांकन के इच्छुक छात्र छात्राओं को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। साइंस व कॉमर्स संकाय में दाखिला में अपेक्षाकृत सहूलियत होगी
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here
Purnea University Part-1 Admission Process
नामांकन से पहले Online आवेदन लिया जाएगा। जिसके बाद चयन सूची जारी कर छात्रों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा और आवंटित कॉलेजों में ही छात्रों को नामांकन लेना होगा। वैसे तो पिछले साल से ही देश का हालात कुछ सही नहीं है,वरना विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती। क्योंकि 2019 में सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी और रिजल्ट आने के बाद ही छात्र आवंटित कॉलेज में दाखिला ले पाए थे।
Purnea University Ug Part-1 Admission 2021 Educational Qualifications
पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड 2021 में नामांकन लेने वाले General/OBC छात्रों को न्यूनतम 40% अंक तथा SC/ST छात्रों को न्यूनतम 35% अंक के साथ 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here
Purnea University Part-1 Admission 2021 Application Fee
General/ OBC | 600/- (With Late fine Rs.1500/-) |
SC/ ST | 300/- (With Late fine Rs.1000/-) |
(Expected)
How To Apply Online Form Purnea University Part-1 Admission 2021
- आवेदक को सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट purneauniversity.ac.in पर जाना होगा
- इसके बाद Admission Tab पर क्लिक करना होगा
- फिर Apply लिंक को Open करना होगा
- तत्पश्चात Registration करने के बाद
- Personal Details और Educational Details भरना होगा
- फिर Photo और Signature अपलोड कर
- कॉलेज और विषय चुनना होगा
- और अंत में Payment करने के बाद
- Application Form का प्रिंट जरुर कर लें
हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here
Required Documents For Purnea University Admission 2021
- Email Id
- Mobile No.
- Online application form
- Original CLC
- Migration certificate
- Aadhar card
- 12th mark sheet
- 10th mark sheet
- Cast Certificate
- Passport Size Photo
- Signature
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here
Important Dates And Links
Start Date To Apply Online | 22 September 2021 |
Last Date To Apply Online |
Apply Online | Click Here (Link Active) |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Leave a Comment