पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) में स्नातक पार्ट-1 का नामांकन शुरू
PPU में स्नातक Part-1 का नामांकन प्रक्रिया
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट-1 में नामांकन के लिए तारीख घोषित कर दिया है | बोर्ड परीक्षा 2020 में इंटर के सफल छात्र अब PPU में नामांकन ले सकते हैं | नामांकन रविवार से ही शुरू हो चूका है और यह अब 10 अक्टूबर तक चलने वाला है | Online आवेदन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय ने 40 सम्बद्ध और 25 अंगीभूत कॉलेजों को शामिल किया है और सभी के लिए आवेदन केन्द्रीय स्तर पर ही होंगे | आपको बता दें कि PPU में नामांकन के लिए हर साल छात्रों को आवेदन करना होता है जिसमे कि इंटर के प्राप्तांक और छात्रों के इच्छित विषयों के अनुसार मेरिट लिस्ट बनता है | इस विश्वविद्यालय में एक खास बात देखा गया है, इसमें प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाती है | इसमें तीन राउंड में काउंसिलिंग होगी – 1st Merit List,2nd Merit List And 3rd Merit List | इसके बाद खाली सीटों के लिए स्पॉट राउंड एडमिशन होगा | यह प्रक्रिया पिछले साल भी चली थी लेकिन नामांकन के समय सीटें खाली रहने के कारण नामांकन प्रकिया लेट तक चली थी और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है |
PPU Admission 2020 : आपको बता दें की इसमें तीन राउंड तक काउंसिलिंग होती है तो ये जरुरी नहीं है कि आप आवेदन किये हैं तो आपका नाम 1st Merit List में आ ही जाये | जी हाँ आप सही सुन रहे हैं आपको अपना नाम लिस्ट में देखने के लिए हो सकता है सारे मेरिट लिस्ट का इंतजार करना पड़ जाये तो इसमें घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है और हाँ इतना ही नहीं अगर आपका नाम तीनों मेरिट लिस्ट में से किसी भी लिस्ट में नहीं आता है तो फिर आप अंत में स्पॉट एडमिशन ले सकते हैं | ध्यान रहे, स्नातक में नामांकन के लिए इंटर के सम्बंधित विषयों में कम से कम 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है साथ ही साथ विज्ञान के विषय में तो 50 फीसदी अंक अनिवार्य है | आपको बता दें कि अगर आप 2020 से पहले इंटर पास कर चुके हैं और इस बार PPU में आवेदन कर रहे हैं तो आपके इंटर मार्कशीट के पुरे अंक नहीं जोड़े जायेंगे | अगर आप इयर गैप करके नामांकन लेते हैं तो आपके मेरिट लिस्ट से नंबर काट लिए जायेंगे | एक साल के गैप के लिए 2 प्रतिशत अंक काटे जायेंगे जबकि अधिकतम 8 प्रतिशत अंकों की कटौती हो सकती है |
PPU Admission 2020 : स्नातक पार्ट-1 में नामांकन शुरू
आवेदन करने से पहले कुछ बातों को ध्यान जरुर रखें | पहली बात तो ये कि आपको किसी एक ही विश्वविद्यालय पे आधारित नहीं रहना है | जी हाँ आपको अलग से कुछ और विश्वविद्यालयों में आवेदन पहले से ही करके रखना है क्योंकि ये जरुरी नहीं है किआप जिस भी विश्वविद्यालय में आवेदन कर रहे हैं तो उसमें आपका नामांकन हो ही जायेगा और आपको बता दे कि अलग-अलग विश्वविद्यालय के अलग अलग नियम होते हैं | कहीं मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन होती है तो कहीं प्रवेश परीक्षा के द्वारा होती है | इतना ही नहीं आप जितने भी विश्वविद्यालय में आवेदन करेंगे उनके अलग अलग शुल्क निर्धारित होते हैं जो कि आपको देने होंगे | कुछ विश्वविद्यालय में तो ऐसे भी होते हैं कि इनके अन्दर अलग-अलग कॉलेजों के अलग-अलग शुल्क निर्धारित होते हैं जो आपको सभी कॉलेजों को देने होंगे जितने कॉलेज को आप सेलेक्ट करते हैं | फिर विश्वविद्यालय आपसे प्रवेश परीक्षाएं लेगी उसके बाद आपके जितने भी अंक आयेंगे उस हिसाब से आपको आपके द्वारा सेलेक्टेड कॉलेज में दे दिए जायेंगे और ये भी जरुरी नहीं है कि आप अलग-अलग कॉलेजों में आवेदन किये हैं और परीक्षाएं भी दिए तो आपको उसमे से किसी एक कॉलेज में नामांकन हो ही जायेंगे | जी नहीं,क्योंकि विश्वविद्यालय जब प्रवेश परीक्षाएं लेती है तो रिजल्ट के बाद वो कट ऑफ़ जारी करती है अगर आपका रिजल्ट का मार्क्स उस कट ऑफ़ के अन्दर आ जाता है तो फिर आपको नामांकन के लिए एक कॉलेज दे दिए जाते हैं नहीं तो आप दुसरे विश्वविद्यालयों की तरफ बढ़ सकते हैं |
PPU Admission 2020 : यहाँ आवेदन चाहे तो आप अपने नजदीकी Online Store या तो Cyber Cafe में जाके कर सकते हैं और इतना ही नहीं अगर आपके पास Online Payment करने की सुविधा उपलब्ध हो तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते हैं | आपको बता दें कि दिए गए समय सीमा के अनुसार आप आवेदन कर लें नहीं तो हो सकता है सीट फुल हो जाये या तो आवेदन करने की अवधि ही समाप्त हो जाये | वैसे हर बार ऐसा देखा गया है कि सारे मेरिट लिस्ट निकलने के बाद अगर सीटें खाली रहती है तो फिर उन छात्रों के लिए आवेदन करने का पोर्टल खोला जाता है जो पहले किसी कारण वस आवेदन नहीं कर सके |
Leave a Comment