Indian Navy Agniveer MR Admit Card 2022 हुआ जारी : यहाँ से करें Download : Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022. MR का मतलब होता है मैट्रिक रिक्रूट ये एग्जाम इंडियन नेवी द्वारा मैट्रिक रिक्रूट की भर्ती के लिए कराया जाता है। इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती 2022 नोटिफिकेशन उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर 25 जुलाई को जारी कर दिया गया है. इसके तहत महिला और पुरुष दोनों को मिलाकर कुल 200 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्य और इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in के द्वारा ऑनलाइन Mode से अपना आवेदन कर सकेंगे। एडमिट कार्ड Download करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.
आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 तक है। इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर रिक्रूटमेंट 2022 मैं आवेदन करने के लिए Age Limit, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, आवेदन शुल्क और सारे महत्वपूर्ण जानकारी हमारे इस लेख के द्वारा नीचे दी गई है। लेकिन उससे पहले आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले यह सूचित करता हूं कि वह अपना आवेदन करने से पहले इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर इंडियन नेवी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ ले। अधिकारिक विज्ञापन Download करने का लिंक नीचे दिया गया है. एडमिट कार्ड Download करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.
- Indian Navy Agneeveer (MR) Male:- 160
- Indian Navy Agniveer (MR) Female:- 40
Indian Navy Agniveer MR Vacancy 2022 के लिए आयु सीमा 17.5 साल से 23 साल रखी गई है. आवेदन करने वाले सभी अभ्यार्थियों का जन्म तिथि 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच होना चाहिए तभी वह इस आवेदन को पूरा कर सकेंगे अन्यथा उनका आवेदन नहीं होगा।
Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास रखी गई है. इस भर्ती का आवेदन करने वाले सभी अभ्यार्थियों को भारत के किसी भी राज्य से 10th पास होना अति आवश्यक है क्योंकि जो भी अभ्यार्थी इस आवेदन को करेंगे, उनका दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट लगेगा।
Indian Navy Agniveer MR Vacancy 2022 के लिए आवेदन का शुल्क ₹0 रखा गया है। अर्थात इस भर्ती के लिए आवेदन निःशुल्क रखा गया है.
Indian Navy Agniveer MR Bharti 2022 में सिलेक्शन के लिए कुछ विभिन्न प्रोसेस नीचे दिए गए हैं-
- अभ्यर्थियों का चयन उनके 10th मार्कशीट में प्राप्त अंको के माध्यम से किए जाते हैं
- लिखित परीक्षा
- अभ्यर्थियों का चयन उनकी फिजिकल टेस्ट और मेज़रमेंट के द्वारा किया जाता है
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- Students को मेडिकल टेस्ट में पास होना भी अति आवश्यक है
Event | Male | Female |
Height | 157 cm | 152 cm |
Weight | As per Height | As per Height |
Race | 1.6 Km in 06 min 30 sec | 1.6 Km in 08 min |
Squats – Uthak Baithak | 20 | 15 |
Push-Ups | 12 | – |
Bent Knee Shit Ups | – | 10 |
The written exam is conducted at the designated center on the promulgated date and time. The question paper will be bilingual (Hindi & English) and objective type. The question paper will comprise of two sections i.e. ‘Science & Mathematics’ and ‘General Awareness’. The standard of the question paper will be of 10th level and the syllabus for the examination is available in the download section. The duration of the examination will be 30 minutes. The candidates are required to pass in all sections as well as in aggregate.
Indian Navy Agniveer MR Bharti Ke Liye Online Apply Kaise Karen आइए जानते हैं-
- इसके लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक पर दबाकर अधिकारिक विज्ञापन को Download करके अच्छे से पढ़ लेना है.
- फिर Apply Online के विकल्प पर Click करना है.
- तत्पश्चात आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरकर आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है.
- फिर अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर SUBMIT कर दें. आवेदन सफल होते ही उसका Print Out अवश्य मिकल लें.
Important Links
Download Admit Card | Click Here |
Start Date To Apply Online | 25 July 2022 |
Last Date To Apply Online | 30 July 2022 |
Apply Online | |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 रखी गई है.
इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Skt Exam में बताई गई है.
Leave a Comment