परीक्षा फॉर्म भरने में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर होगी करवाई
Bseb Exam Form Apply : आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बिहार बोर्ड से 2021 में होने वाली मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने में स्कूल-कॉलेज में छात्रों से तय की गयी शुल्क से किस तरह अधिक पैसे लिए जा रहे हैं जिस पर DM ने निर्देश दिया है कि अगर इस तरह से चलता रहा तो फिर विद्यालय प्रधान के खिलाफ करवाई की जाएगी |
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 फॉर्म आवेदन शुरू
Bseb Exam Form Apply : जैसा कि हम सभी को पता है कि कुछ दिनों पहले से बिहार बोर्ड में मैट्रिक व इन्टर के वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म आवेदन किये जा रहे हैं और अलग-अलग केटेगरी के छात्रों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया था लेकिन हाल ही में DM को सुचना मिल रही थी कि कुछ विद्यालय के प्रधान द्वारा छात्रों से निर्धारित शुल्क के अलावा भी वसूली किया जा रहा है जिस पर उन्होंने करवाई करने को भी निर्देश दे दिया था यह निर्देश जिलाधिकारी ने शुक्रवार को दिया और परीक्षा शुल्क पर नजर रखने के लिए भी कहा है |
सभी छात्रों के लिए आवश्यक सुचना : Bseb Exam Form Apply
Bseb Exam Form Apply : आपको बता दें कि जहाँ पे परीक्षा फॉर्म भरने की निर्धारित शुल्क 1220 है तो वहां पे छात्रों से 3000 से 3500 तक भी वसूला जा रहा है | सभी का अपना-अपना तर्क है | अरविन्द्र महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीरा कुमारी का कहना है कि कई कॉलेजों से कम राशी ली जा रही है तो किसी का कहना है कि Lockdown के कारन इंटर 2nd Year में नामांकन नहीं हो पाया था ,उसी की फीस ली जा रही है और इतना ही नहीं जब 11वीं में नामांकन हो रहा था तो उस समय भी तय शुल्क से अधिक की वसूली की जा रही थी | आप सभी को सतर्क रहने की बहुत आवश्यकता है | अगर आपके भी स्कूल व कॉलेज में इस तरह से वसूली की जा रही है तो बोर्ड के पास आप शिकायत भी कर सकते हैं |
इंटर के सभी छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क निम्न प्रकार से है:-
- नियमित व स्वतंत्र छात्रों के लिए – 1220 रूपये
- Advance And Qualified Condidates के लिए – 1520रूपये
- नियमित श्रेणी के SC,ST और EBC छात्रों द्वारा 225 रूपये परीक्षा शुल्क नहीं दिया जाएगा
मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क व अन्य शुल्क निम्न हैं:-
- सामान्य के लिए – 855 रूपये
- आरक्षित के लिए – 755 रूपये
Leave a Comment