इंटर में नामांकन के लिए प्रथम सूची का दिनांक हुआ जारी
Bseb 11th Admission Merit List : आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बिहार बोर्ड में 11वीं में नामांकन के लिए पहली सूची कब जारी होगी ? साथ ही साथ नामांकन की क्या-क्या प्रक्रिया होती है,कौन-कौन से कागजात लगेंगे ? सारी बातें हमलोग विस्तार से जानने वाले हैं तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और बारीकी से समझने प्रयास करें |
Bseb Inter(11th) Admission 2020 1st Merit List
जैसा कि आप सभी को पता है बिहार बोर्ड से 11वीं में नामांकन के लिए ONLINE आवेदन करना होता है जिसमे कि अपने इच्छा अनुसार College या School चुना जाता है फिर कुछ दिनों बाद बोर्ड की तरफ से कई तरह की सूची जारी किया जाता है और 10th बोर्ड परीक्षा के मार्क्स को देखते हुए छात्रों को College या School आवंटित किया जाता है | चयन सूची में जिन छात्रों को जो School या College आवंटित किया जाता है तो उन छात्रों को उस School या College में नामांकन लेना होगा | चलिए अब जान लेते हैं 11वीं नामांकन की पहली सूचि कब जारी होगी…
आपको बता दें कि 11वीं में नामांकन की पहली सूची जारी करने की दिनांक 4 अगस्त थी और फिर अब बिहार बोर्ड ने अपरिहार्य कारणों को बताते हुए सूची जारी करने की नई तिथि 7 अगस्त को कर दी है | 1st Merit List में चयनित छात्रों को 7 अगस्त से 12 अगस्त तक नामांकन लेना अनिवार्य है | जान लें कि इंटर नामांकन के लिए 3564 College और School के लिए 17 लाख सीटें उपलब्द्ध हैं |
ज्ञात हो कि स्कूलों में Offline नामांकन लिया जायेगा और 5 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी | बताया जा रहा है Counter तैयार कर लिया गया है और अब चयन सूची जारी होने के बाद ही छात्र अपना नामांकन ले सकेंगे और इतना ही नहीं हर School में विज्ञानं,कला और वाणिज्य संकाय के लिए चार अलग-अलग Counter बनाये जायेंगे | इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पायेगा | बोर्ड ने सभी School और College को नामांकन के समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहने का निर्देश दिया है | अब हम जान लेते हैं की नामांकन के दौरान हमे कौन-कौन से कागजात देने होंगे…
Bseb 11th Admission Merit List
नामांकन के दौरान लगने वाले कागजात निम्नलिखित हैं-
- मूल अंक पत्र
- मूल कैरेक्टर प्रमाण पत्र
- मूल एसएलसी
- मूल औपबंधित प्रमाण पत्र
Bseb 11th 2nd Merit List:-यहाँ दबाएँ
Leave a Comment