Bihar Polytechnic Online Form 2022 बिहार राज्य के जो भी छात्र एवं छात्राएं पैरा मेडिकल-डेंटल, इंजीनियरिंग, पार्ट-टाइम इंजीनियरिंग आदि के विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उनके लिए BCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाने की तारीख घोषित कर दी गई है। आवेदन करने का लिंक नीचे Table में दिया गया है.
ताकि बिहार के सरकारी और निजी Polytechnic संस्थानों में विभिन्न Polytechnic पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जा सके। इसके लिए Online आवेदन 15 मई से लेकर 7 जून 12 जून 2022 तक स्वीकार किए जाएँगे. आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे Table में दिया गया है.
Article | Bihar Polytechnic Admission Online Form 2022 |
Category | Admission |
Authority | Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) |
Course | PE | PPE | PMD | PM |
Total Post | 27,857 Approx. |
Year | 2022 |
Apply Start Date | 15.05.2022 |
Official Website | bceceboard.bihar.gov.in |
Bihar Polytechnic Online Form 2022 Application Fee
अलग-अलग कोर्सों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जो निम्न हैं –
Polytechnic Engineering :
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्गों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ₹750 भुगतान करना होगा।
- अनुसूचित जाति/जनजाति अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹480 देना होगा।
Part-Time Polytechnic Engineering :
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए ₹850 भुगतान करना होगा।
- अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यार्थियों को ₹530 आवेदन शुल्क देना होगा।
Polytechnic In Paramedical :
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹950 भुगतान करना होगा।
- तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों को आवेदन के लिए ₹630 परीक्षा शुल्क देना होगा।
Paramedical Dental :
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में ₹1150 भुगतान करना होगा।
- अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को ₹730 आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम में ही Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI Etc के माध्यम से किया जाएगा.
Bihar Polytechnic Application Form 2022 Age Limit
- PE – No age Limit
- PPE – 19 Years (01.07.2022)
- PMD – 15 Years (31.12.2022)
- PM – 17 Years (31.12.2022)
Bihar Polytechnic Admission 2022 Educational Qualifications
बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा सामान्यतः 4 अभियंत्रण समूहों PE,PPE, PM, PMD में आयोजित होती है। अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध करा दी गई है। यह जानकारी पिछले परीक्षा के आधार पर दिया जा रहा है-
- PE (Polytechnic Engineering) : यह कोर्स 3 वर्ष की होती है। इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 35% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
- PPE (Part-Time Polytechnic Engineering) : यह कोर्स 4 वर्ष की ही होती है। इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए अभ्यार्थी दसवीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा के साथ-साथ 2 वर्षीय ITI पास होना आवश्यक है।
- PM (Polytechnic In Paramedical) : इस परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए आवेदक को 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा जीव-विज्ञान विषय के साथ पास करना आवश्यक है।
- PMD (Paramedical Dental) : इस परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम दसवीं कक्षा विज्ञान तथा अंग्रेजी विषय के साथ पास करना अनिवार्य है।
How To Apply Online For Bihar Polytechnic Admission 2022
Bihar Polytechnic Admission Ke Liye Online Apply Kaise Karen आइए जानते हैं –
अभ्यर्थी सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएँ. इसके बाद DCECE (PE/PPE/PM/PMD)]-2021 पर क्लिक करें. फिर इन Step को Follow करें.
- Step 1 – Registration
- Step 2 – Personal Information
- Step 3 – Upload Photo & Signatures
- Step 4 – Educational Information
- Step 5 – Preview Your Application
- Step 6 – Payment of Examination Fee
Important Dates
Apply Start Date | 15.05.2022 |
Apply Last Date | 12.06.2022 (Extended) |
Last Date of Pay Fee Offline | 12.06.2022 |
Last Date of Pay Fee Online | 13.06.2022 |
Editing of Application | 14 to 15 June 2022 |
Admit Card Issue | Update Soon |
Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Download Prospectus | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s Bihar Polytechnic Admission 2022
Bihar Polytechnic Application Form 2022 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
Bihar Polytechnic Admission Form 2022 आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2022 निर्धारित है.
Bihar Polytechnic Online Form 2022 आवेदन कैसे करें ?
Bihar Polytechnic Admission Form 2022 के आवेदन हेतु पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Skt Exam में बताई गई है.
Leave a Comment