Bihar Free Coaching Yojana 2021 Apply Online राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पटना में परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, सारण में संचालित है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में BPSC, SSC, Railway, Banking, Bihar Police (सिपाही दरोगा) एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पाक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र सारन पुराना जयप्रकाश विश्वविद्यालय सारण डाक बंगला रोड में संचालित है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 60-60(120) छात्र-छात्राओं के 2 बैच (प्रशिक्षण अवधि 6-माह) संचालित कराए जाएंगे।
हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here
Bihar Free Coaching Yojana 2021 Selection Procedure
छात्र-छात्राओं का चयन संबंधित विषय के बहुवैकल्पीय लिखित परीक्षा के माध्यम से मेघा सूची के आधार पर किया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान आवास की व्यवस्था नहीं है।
Bihar Free Coaching Yojana 2021 Eligibility & Criteria
- बिहार राज्य के निवासी हो
- अनुसूचित जाति के सदस्य हो
- अभिभावक की वार्षिक आय ₹250000 से कम हो
- अभिभावक स्नातक उत्तीर्ण हो
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here
Scholarship
राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह स्थानीय छात्र/छात्राओं को ₹1500 एवं जिले से बाहर या बाहरी छात्र/छात्राओं को ₹3000 देय होगा। परंतु छात्र, छात्राओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वर्ग में उनकी उपस्थिति 75% से कम ना हो। सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रशिक्षण के लिए संचालित कोर्सों में एक बार ही नामांकन ले सकते हैं एवं छात्रवृत्ति का लाभ भी केवल एक बार ही ले सकते हैं।
How To Apply Online For Bihar Free Coaching Yojana 2021
पत्र का निम्नांकित विहित प्रारूप, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाती आय एवं आवास प्रमाण पत्र के साथ स्वपतायुक्त लिफाफा ₹40 के डाक टिकट एवं तीन फोटो (पासपोर्ट साइज) संलग्न कर निदेशक पाक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, पुराना जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा डाक बांग्ला रोड पिन कोड-841301 को स्वयं अथवा निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं। विद्यार्थी स्वयं भी संबंधित केंद्र के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here
Bihar Free Coaching Yojana 2021 Important Date
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद 15वें दिन तक होगी
- परीक्षा की संभावित तिथि :- विज्ञापन प्रकाशित होने के 20वें दिन होगी
Free Coaching Yojana Application Format
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- जन्म तिथि
- कोटि
- जाति
- शैक्षणिक योगिता
- स्थाई पता (Permanent Address)
- पत्राचार का पता (Correspondence Address)
- परिवार की वार्षिक आय (अधिकतम 6 माह से पूर्व का ना हो)
- किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने का विवरण (यदि हो तो)
- मोबाइल नंबर
- तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित, स्नातक अंक प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र की छाया प्रति
नोट: पूर्व में दो बार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके या अपूर्ण वह गलत सूचना देने वाले आवेदकों का आवेदन पत्र स्वता निरस्त माना जाएगा
Application Fee
- परीक्षण व परीक्षा शुल्क:- नि:शुल्क है
Important Links
Download Notification | Link 1 Link 2 |
Inspire Award Manak Yojana | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Leave a Comment