Bihar Board Practical Exam Date 2021 Release Today
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बिहार बोर्ड के द्वारा बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए प्रायोगिक परीक्षा (Bihar Board Practical Exam) का दिनांक जारी कर दिया गया है | किस Date को Practical Exam होने वाली है और किन-किन नियम एवं शर्तों के साथ परीक्षा ली जाएगी ? जानेंगे पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से तो कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़े और बारीकी से समझने का प्रयास करें | तो चलिए शुरू करते हैं !
Bihar Board Practical Exam 2021 Bseb Update
Bseb Practical Exam Date 2021 : तो दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है कि बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए छात्र दिन-रात एक कर के पढ़ रहे हैं | वो चाहे Online Classes के जरिये ही क्यों न हो क्योंकि हम सभी जानते हैं कि ये साल 2020 हमलोगों के लिए कैसा रहा ? इस कॉरोनावायरस महासंकट के बीच कई तरह की बाधाएं देखने को मिली | महीनों से School,College,Coaching आदि सब कुछ बंद है |
इसमें ख़ास करके छात्रों का बहुत ही ज्यादा नुक्सान हुआ है | क्योंकि ना ही अच्छे से पढाई हो पाई है और ना ही सिलेबस समाप्त हो पाया है | इस कारण से छात्र पूरा डरें हुए हैं कि जब हमारी पूरी तयारी नहीं हो पाई है तो हम बोर्ड परीक्षा कैसे दे पायेंगे | छात्रों का कहना भी बिलकुल सही है क्योंकि जाहिर सी बात है कि छात्र अगर अपने पढाई से संतुस्ट नहीं हैं तो वो फिर परीक्षा कैसे दे पाएंगे ?
Bseb Matric Inter Exam 2021
बोर्ड की तरफ से अभी तक ना ही सिलेबस को कम किया गया है और ना ही परीक्षा पैटर्न में बदलाव हुआ है | छात्रों का कहना है कि इस साल हमारी पढाई अच्छी तरह से नहीं हो पाई है तो बोर्ड को हमारे हित में कुछ करना चाहिए | या तो सिलेबस को कम कर देना चाहिए या नहीं तो परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव कर देनी चाहिए जिससे कि छात्रों का भार कम हो | लेकिन इस निर्णय को लेकर बोर्ड का अभी तक कोई विचार नहीं है | इस बारे में आगे कोई अपडेट आती है तो मैं आपको पोस्ट के माध्यम से जानकारी दे दूंगा |
Bihar Board Exam 2021 Date Release
डरें हुए छात्रों के बीच एक बहुत बड़ी खबर आई थी कि Bihar Board Exam Date 2021 का फाइनल दिनांक जारी कर दिया गया है | अब ऐसे में छात्रों को बहुत बड़ा झटका का अनुभव हुआ कि हमलोगों की पढाई नहीं हुई है तो हम परीक्षा में कैसे बैठ सकते हैं | ऐसे में बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षा से जुड़ी हर काम बहुत जल्दी-जल्दी किया जा रहा है | बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा भी बहुत जल्द ली जाएगी | इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है |
Bihar Board Practical Exam Date 2021
Bseb Practical Exam Date 2021 : बिहार बोर्ड Practical Exam को लेकर इस वक्त की बहुत बड़ी खबर आ रही है कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा 09 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2021 के बीच ली जाएगी | मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है | प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर आगे कोई भी अपडेट आती है तो मै पोस्ट के माध्यम से जानकारी देता रहूँगा | फिलहाल अभी सिर्फ 12th Practical Exam का Date Confirm हुआ है |
Conclusion:-तो जैसा कि देख पा रहे हैं बिहार बोर्ड का सारा काम कितना जल्दी-जल्दी हो पा रहा है | तुरंत फॉर्म Fill-Up हुआ था तो तुरंत Sent-Up Exam का Date आ चूका था और उसके बाद फाइनल बोर्ड परीक्षा का दिनांक घोषित हो गया | फिर अभी-अभी एक और बड़ी खबर आई कि प्रैक्टिकल परीक्षा भी बहुत जल्द ली जाएगी | इससे साफ़-साफ़ ये स्पष्ट होता है कि जो भी छात्र/छात्रा अभी तक पढाई नहीं कर रहे थे तो वो अपना पढाई शुरू कर दीजिये क्योंकि आपलोगों की परीक्षा में ज्यादा समय भी अब नहीं बचा हुआ है | बिहार बोर्ड से जुडी आगे कोई भी अपडेट आती है तो मै आपको पोस्ट के माध्यम से जानकारी देता रहूँगा |
Bseb Practical Exam Date 2021
आशा करता हूँ कि इस पोस्ट से आपको कुछ न कुछ नई जानकारी जरुर मिली होगी | अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के पास Share जरुर कीजिये और अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comments करना ना भूलें | धन्यवाद
Leave a Comment