Bihar Bhu Naksha Download 2022 – बिहार भूमि नक्शा यहाँ से करें Download : जमीन के नक्सो को ऑनलाइन माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचाने वाला सबसे प्रथम राज्य बिहार बनने जा रहा है। राजस्व एवं भूमि सुधार आयोग ने बिहार के सभी भूमि के नक्शे को चेक करने तथा डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है। राजस्व विभाग द्वारा इसी महीने जुलाई तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद हर भूमि का डोर स्टेप या नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध होगा। भू-नक्शा Download करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.
इस कार्य के लिए बिहार भूमि राजस्व विभाग के साथ डाक विभाग एवं बैंकों द्वारा एमओयू कर लिया गया है एवं संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। नक्शे के ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी राजस्व विभाग द्वारा रखी गई है. साथ ही विभाग ने यह भी घोषणा की है कि बैंक को द्वारा अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा इस पहल के बाद काउंटरों पर लगने वाली भीड़ में काफी कमी रहेगी एवं लंबी-लंबी कतारों से लोगों को छुट्टी मिलेगी। भू-नक्शा Download करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.
Bihar Bhu Naksha 2022
अगर आप भी भूमि का नक्शा देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आपका एड्रेस अच्छे से पता होना चाहिए, जिसमें आपको अपना District, Sub Division, Circle और Mauza का अच्छे से पता होना जरूरी है। अगर आपको यह सभी जानकारियां नहीं पता है तो जल्दी से पता कर ले क्योंकि इसके बिना आप अपना भू नक्शा नहीं देख पाएंगे। अगर आप भी अपना भू नक्शा देखना चाहते हैं और Download करना चाहते हैं तो यह सभी जानकारियां पता कर लें. फिर उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप अपने भूमि का नक्शा देख पाएंगे और Download कर पाएंगे।
How to Download And Check Bhu Naksha Bihar 2022
Bihar Ka Bhu Naksha Download Kaise Karen आइए जानते हैं. अगर आप भी अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं और Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स का अच्छे से पालन करें।
- ऑनलाइन भूमि का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट Open होते ही आपको होम पेज पर भू नक्शा का विकल्प मिल जाएगा. अतः वहां पर Click करें।
- अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपना District, Sub Division, Circle और Mauza सिलेक्ट करना है।
- आपके सामने सिलेक्ट किए गए एड्रेस का नक्शा खुल जाएगा, जिसमें आप अपनी जमीन के नक्शे को खोज सकते हैं।
- स तरह से आप गांव के घर का नक्शा देख सकते है.
Note : आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अभी भी काफी जगहों का नक्शा अपलोड नहीं हुआ है, जिस कारण उन जगहों का नक्शा अभी नहीं दिखेगा। उम्मीदों के मुताबिक जुलाई महीने के अंत तक सभी जगहों के मैप अपलोड हो जाएंगे।
बिहार अपना खाता हेल्पलाइन
- कार्यालय का पता :- Directorate of Land Records & Survey, Gov. of Bihar, Survey Training Center, Shastri Nagar, Patna – 800023
- टोल फ्री नंबर – (0612)-2217355, (0612)-2546532
- आधिकारिक ईमेल आईडी – directorlrs-bih@nic.in
Important Links
Download Bhu Naksha | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar All Latest Update | |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s Bhu Naksha Bihar 2022 Online Download
इसकी पुरोई प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Skt Exam में बताई गई है. राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देखा जा सकता है. Bihar Bhu Naksha 2022 Download कैसे करें ?
Bhu Naksha Bihar Online कैसे देखें ?
Leave a Comment