RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022 – RPSC वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा शिक्षक Recruitment 2022 : RPSC senior physical education teacher recruitment 2022 के लिए अगर आप भी शारीरिक अवस्था में काफी अच्छे हैं और इस कार्य में रुचि रखते हैं एवं आप एक सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आरपीएससी के द्वारा सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के कुल 461 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें से सम्मानित क्षेत्र के लिए 318 पदों पर भर्ती लगाए निकाली गई है और TSP क्षेत्रों में 141 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आपको भी यह नोटिफिकेशन सुनकर काफी खुशी हुई है और आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो आप 15 जुलाई से लेकर 13 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। RPSC सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर वैकेंसी की आयु सीमा आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।
RPSC senior physical education teacher Vacancy 2022
RPSC senior physical education teacher Bharti 2022 मैं आवेदन करने की उम्र 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष तक रखी गई है। इस वैकेंसी के लिए उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर मान्य की जाएगी। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती 2022 में आयु सीमा में अधिक छूट दी गई है।
RPSC senior physical education teacher recruitment 2022
RPSC senior physical education teacher Vacancy 2022 का शुल्क नीचे दिया गया है।
1. अगर आप सामान्य अनारक्षित वर्ग से जुड़े हैं या राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग से जुड़े हैं तो आपका आवेदन शुल्क ₹350 है।
2. अगर आप EWS से जुड़े हुए छात्र हैं या राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़े वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग से जुड़े हुए हैं तो आपका आवेदन शुल्क ₹250 है।
3. राजस्थान की कुछ अनुसूचित जन जाति या अनुसूचित जाति तथा जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹250000 से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क ₹150 रखा गया है।
4. TSP क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति एवं 12 जिले के तहसील के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है।
RPSC senior physical education teacher Bharti 2022 Education Qualification
RPSC senior physical education teacher recruitment 2022 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की सारी जानकारियां नीचे दी गई हैं।
- Graduate or equivalent examination recognized by UGC with Bachelor of Physical Education (B.P.Ed.) recognized by the National Council of Teacher Education/Government.
- Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani Culture.
Rajasthan PTI second grade recruitment 2022 syllabus and exam pattern
Rajasthan PTI second grade Vecancy 2022 syllabus and exam pattern के लिए छात्रों को 2 एग्जाम पेपर देना होगा। इस परीक्षा में प्रथम पेपर 200 अंकों का होगा जिसके लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही प्रश्नों पर 2 अंक मिलेंगे।
Subjects | Marks |
Geographical, Historical, Cultural and General Knowledge of Rajasthan | 80 |
Current Affairs of Rajasthan | 20 |
General Knowledge of World and India | 60 |
Educational Psychology | 40 |
Total | 200 अंक |
Rajasthan PTI second grade Bharti 2022 के द्वारा लिया जाने वाला दूसरा पेपर 260 अंकों का होगा जिसमें कुल 130 प्रश्न अंकित होंगे। इस परीक्षा के लिए भी परीक्षार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। अगर परीक्षार्थी खेलकूद या टूर्नामेंट में भाग लेते हैं तो उन्हें अधिकतम 40 अंक प्राप्त होंगे जिसकी पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है।
- The question paper will carry a maximum of 200 marks.
- The duration of the question paper will be two hours.
- The question paper will carry 100 questions of multiple choices.
- All questions carry equal marks.
- There will be Negative Marking.
Subjects | Marks |
General Knowledge of Physical Education of secondary and senior secondary standards | 60 |
General Knowledge of sports, Physical Education, and current affairs | 40 |
Theories, Definitions, and History of Physical Education | 20 |
Education and Games Psychology | 20 |
Methods, Supervision, and Organizations of Physical Education | 20 |
Theories of Training and Decisions | 20 |
Science of Basic Physical Anatomy, its Functions and Health Education | 40 |
Entertainment, Camp, and Yoga | 40 |
योग | 260 अंक |
- The question paper will carry a maximum of 260 marks.
- The duration of the question paper will be two hours.
- The question paper will carry 130 questions of multiple choices.
- All questions carry equal marks.
- There will be Negative Marking.
how to apply for RPSC senior physical education teacher vacancy 2022
RPSC senior physical education teacher bharti 2022 मैं आप ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं जिसके लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ ले। अगर आप ऑनलाइन आवेदन कराना चाहते हैं तो उसका प्रोसेस नीचे दिया गया है।
1. ऑनलाइन आवेदन देने के लिए RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
2. अब आरपीएससी सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर रिक्रूटमेंट 2022 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आपको अपने SSO ID को लॉगइन करना है और recruitment-portal में जाना है।
4. रिक्रूटमेंट पोर्टल में परीक्षार्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करके परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
5. फोन में पूछी गई सभी जानकारियों को अच्छे से भर दें एवं अपने जाति के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. अगर आपने आवेदन फॉर्म भर लिया है तो उसका प्रिंट आउट निकाल ले।
Important Links
Start RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022 form | 15 July 2022 |
Last Date Online Application form | 13 August 2022 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
FAQ’s RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022
Q.RPSC senior physical education teacher recruitment 2022 में कितने पद है?
RPSC senior physical education teacher Vacancy 2022 में कुल 461 पद है।
Q.RPSC senior physical education teacher bharti 2022 की आवेदन की तिथि कब तक है?
RPSC senior physical education teacher recruitment 2022 के लिए आप 15 जुलाई से लेकर 13 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं।
Leave a Comment